उत्तराखंड कोरोना:118 मौतें,8390 नये केसों,एक्टिव केस 71174

उत्तराखंड में कोरोना के 8390 मामले, 118 संक्रमितों की हुई मौत
अब अपना प्रदेश सर्वाधिक संक्रमण दर वाले देश के शीर्ष 20 राज्यों में शुमार हो गया है।उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को 8390 नए मामले सामने आए हैं जबकि 118 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं 4771 ठीक हुए हैं।

देहरादून 08 मई। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को 8390 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 118 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं, 4771 ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढकर 238383 हो गया है। हालांकि, इनमें से 158903 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 71174 केस एक्टिव हैं, जबकि 3548 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 4758 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।

प्रख्यात पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा कोरोना संक्रमण के बाद एम्स ऋषिकेश में भर्ती

प्रख्यात पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा कोरोना वायरस के बाद एम्स ऋषिकेश में भर्ती हुए हैं। उन्हें बुखार व खांसी की शिकायत है। फिलहाल सांस लेने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हो रही है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा को शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे एम्स ऋषिकेश लाया गया था। उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव है। उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह से सुंदरलाल बहुगुणा को बुखार व खांसी की शिकायत थी। उन्हें कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है। उन्होंने बताया कि सुंदरलाल बहुगुणा को अभी सांस लेने में कोई परेशानी नहीं आ रही है। उनकी स्थिति सामान्य है और उनकी अन्य स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रोकथाम में कर्फ्यू का भी ज्यादा असर नहीं दिख रहा है। तमाम प्रतिबंध के बाद भी न तो संक्रमितों की संख्या कम हुई है और न मौत का सिलसिला ही थमा है। …और तो और अब अपना प्रदेश सर्वाधिक संक्रमण दर वाले देश के शीर्ष 20 राज्यों में शुमार हो गया है, जहां नए मामलों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार देश में 24 केंद्र शासित प्रदेश व राज्य हैं, जहां संक्रमण दर 15 फीसद से ज्यादा है। इनमें उत्तराखंड 19वें नंबर पर है। इतना ही नहीं, देहरादून देश के सर्वाधिक प्रभावित जिलों में शुमार हो गया है। यहां पिछले दो सप्ताह में नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में आज से सरकार कफ्र्यू में सख्ती करने जा रही है।
शुक्रवार को प्रदेश में एक दिन के भीतर सबसे ज्यादा 9642 नए मरीज मिले। इसमें दून में सर्वाधिक 3979, नैनीताल में 1342, ऊधमसिंह नगर में 1286 और हरिद्वार में 768 लोग संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटे में प्रदेश में 137 मरीजों की मौत भी हुई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 67691 पहुंच गई है। वहीं, संक्रमण दर 26 फीसद रही। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 4443 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं।

अभी तक राज्य में कोरोना से दो लाख 29 हजार 993 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें एक लाख 54 हजार 132 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, कोरोना से 3430 व्यक्तियों की अब तक मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *