उत्तराखंड कोरोना 07 अगस्त: नये केस 38, ठीक हुए 59, वैक्सिनेशन का बना नया रिकॉर्ड

उत्तराखंड में कोरोना: शनिवार को मिले 38 नए संक्रमित, 59 मरीज ठीक होकर लौटे घर
शनिवार को राज्य में ब्लैक फंगस के चार नए मामले सामने आए हैं और दो मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है।

देहरादून 07 अगस्त।उत्तराखंड में शनिवार को 38 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं आज किसी मरीज की मौत नहीं हुई है और 59 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं।

अब राज्य में कोरोना के 492 सक्रिय मामले बचे हैं। उत्तराखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 342374, कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 328476 और कोरोना से हुई कुल मौत 7367 हो गईं हैं।

शनिवार को राज्य में ब्लैक फंगस के चार नए मामले सामने आए हैं और दो मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। अब तक कुल मरीजों की संख्या 568, कुल मौत 126 और ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 246 हो गई है।

संक्रमित मां भी करा सकती है बच्चे को स्तनपान

विश्व स्तनपान सप्ताह में स्वामीराम हिमालयन यूनिवर्सिटी के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने कुड़कावाला आंगनबाड़ी केंद्र में अभियान चलाया। शनिवार को कुड़कावाला आंगनबाड़ी केंद्र में मौजूद लोगों को डॉ. दीपशिखा चौधरी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा निर्देशों के अनुसार एक कोविड पॉजिटिव मां भी अपने बच्चे को स्तनपान करा सकती हैं।

माताओं को अवगत कराया गया है कि वह बच्चों को भोजन कराते समय उचित सावधानियों का पालन करें, जैसे श्वसन और स्वच्छता का अभ्यास करना। अपने बच्चे के पास होने पर मेडिकल मास्क का उपयोग करना। विशेषज्ञों ने स्तनपान प्रथाओं और मां बच्चे के लिए इसके महत्व के बारे में बताया गया।

इस दौरान प्रतिभागियों को स्तनपान के संबंध मे अपने प्रश्नों का जवाब भी दिया गया। डॉक्टर. मनन यश तायल, डॉक्टर. कंचन शर्मा, फरजाना अंसारी ने स्तनपान को लेकर जागरूक किया। वहीं, दूसरी ओर रूरल डवलपमेंट इंस्टीट्यूट ने स्तनान के महत्व को लेकर वेबीनार का आयोजन किया जिसमें डॉक्टर. गिरीश गुप्ता, डॉक्टर. यासिर अहमद आदि थे।

वहीं ऋषिकेश एम्स में आयोजित विश्व स्तनपान सप्ताह का समापन हो गया। एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने कहा कि स्तनपान प्रत्येक बच्चे के समग्र विकास के लिए बेहद जरुरी है। यह बच्चे को कई बीमारियों से बचाता है। जिससे भविष्य में बीमारियों पर होने वाला खर्च कम हो जाता है।

 उत्तराखंड में एक दिन में रिकॉर्ड 1.75 लाख लोगों को लगे टीके, चार माह में शत प्रतिशत टीकाकरण का दावा

शनिवार को प्रदेश भर में मेगा वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया। इसके लिए सभी 13 जनपदों में 1082 केंद्रों में टीकाकरण किया गया।ख्त्स्स्थ््थ्थ््थ््त्स्स्थ

उत्तराखंड ने एक दिन में सर्वाधिक कोविड टीकाकरण में रिकॉर्ड बनाया है। पहली बार पूरे प्रदेश में 1082 केंद्रों पर 1.75 लाख से अधिक लोगों को टीके लगवाए गए। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अब तक राज्य में 65.87 लाख लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। टीकाकरण में उत्तराखंड देश में पांचवें स्थान पर है।

शनिवार को प्रदेश भर में मेगा वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया। इसके लिए सभी 13 जनपदों में 1082 केंद्रों में टीकाकरण किया गया। 175244 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई गई। जिसमें 18 से अधिक आयु वर्ग के 173197 लोगों ने टीके लगवाए। जबकि 338 स्वास्थ्य कर्मियों और 1709 फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीन की डोज दी गई।

टीके लगवाने के लिए केंद्रों में लोगों को खूब भीड़ रही। सरकार ने दिसंबर माह तक शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। केंद्र से वैक्सीन उपलब्ध होने से प्रदेश में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ रही है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा. कुलदीप मर्तोलिया का कहना है कि शनिवार को पूरे प्रदेश में 1.75 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई। यह अब तक का एक दिन में सर्वाधिक आंकड़ा है। केंद्र की ओर से नियमित रूप से टीके उपलब्ध कराए जा रहे हैं। रविवार को भी केंद्र से टीकों की खेप आने की संभावना है।

प्रदेश में आज लगाई गई कोविड वैक्सीन का जनपदवार ब्योरा

जनपद – 18 से अधिक आयु – स्वास्थ्य कर्मी – फ्रंट लाइन वर्कर
अल्मोड़ा – 8774 – 11 – 96
बागेश्वर – 1540 – 03 – 21
चमोली – 5337 – 45 – 82
चंपावत – 3528 – 08 – 86
देहरादून – 43046 – 97 – 197
हरिद्वार – 38535 – 41 – 180
नैनीताल – 15742 – 34 – 456
पौड़ी – 12478 – 35 – 74
पिथौरागढ़ – 4330 – 03 – 62
रुद्रप्रयाग – 1851 – 09 – 25
टिहरी – 7050 – 22 – 44
ऊधमसिंह नगर- 28128 – 26 – 334
उत्तरकाशी – 2858 – 04 – 52
…………………………………………………………………………………….
कुल- 173197 – 338 – 1709

चार माह में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्यागी रोड स्थित संत निरंकारी भवन में मेगा कोविड वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विश्व का सबसे बड़ा कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों तक कैंप लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है।

चार माह में प्रदेश में शत प्रतिशत कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने टीकाकरण के लिए आए लोगों से मिलकर उनका हालचाल पूछा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि संत निरंकारी भवन में एक हजार वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है। आज प्रदेश में डेढ़ लाख कोविड वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 750 कैंप लगाए गए हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
बीते 24 घंटे में 29 नए कोरोना संक्रमित मिलेशिक्षकों और कर्मचारियों का विशेष अभियान चलाकर होगा वैक्सीनेशन
प्रदेश में शिक्षकों और कर्मचारियों का विशेष अभियान चलाकर वैक्सीनेशन होगा।दो अगस्त को ‘आधी अधूरी तैयारियों के साथ आज से खुलेंगे स्कूल’ खबर के प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद शिक्षा सचिव राधिका झा ने समस्त जिलाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारियों को यह भी कहा गया है कि समस्त डीएम स्कूलों की साप्ताहिक समीक्षा करेंगे। इस दौरान वे खुद भी स्कूलों का निरीक्षण करेंगे।

शिक्षा सचिव की ओर से जिलाधिकारियों को जारी निर्देश में कहा गया है कि स्कूलों को खोले जाने का निर्णय कोविड संक्रमण में कमी एवं छात्रों की पढ़ाई का नुकसान न हो इसे देखते हुए लिया गया है। इन दिनों स्कूलों के साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है। अभिभावकों की सहमति के बाद ही बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है।

छात्र-छात्राओं के हित में पढ़ाई के लिए स्कूल खोले गए हैं, लेकिन छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सर्वोपरि है। विशेष अभियान चलाकर शिक्षकों एवं कर्मचारियों का वैक्सीनेशन कराया जाना तय किया जाए। इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव की ओर से भी निर्देश जारी किया गया है। समस्त जिलाधिकारी समय-समय पर अधिकारियों के साथ ही खुद भी स्कूलों का निरीक्षण करें। जिलाधिकारी किसी एक वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी भी नामित कर सकते हैं।

प्रदेश में है हजारों स्कूल

प्रदेश में नौवीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खुले हैं। इसमें सरकारी और निजी हाईस्कूलों की संख्या 1354 है। जबकि 2479 इंटरमीडिएट कॉलेज हैं। जिनमें करीब तीन लाख से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। स्त््त्त्त्त्त्त्त्त््

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *