उत्तराखंड कोरोना 04 जुलाई:नये केस 78, मौतें दो, ठीक हुए 144, एक्टिव केस 1749

उत्तराखंड में कोरोना: साढ़े तीन महीने बाद एक दिन में सबसे कम 78 संक्रमित मिले, दो की मौत,1800 से कम हुए एक्टिव केस

देहरादून 04जुलाई।उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर में अब संक्रमण और मौत के मामलों में कमी आई है। प्रदेश में संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 95.59 फीसदी है।

उत्तराखंड में लगभग साढ़े तीन माह के बाद एक दिन में सबसे कम 78 संक्रमित मिले हैं। वहीं दो मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा आज 144 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1800 से कम पहुंच गई है

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, रविवार को 29307 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अल्मोड़ा और बागेश्वर में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। वहीं, चमोली में तीन, चंपावत में दो, देहरादून में 17, हरिद्वार में 14, नैनीताल में नौ, पौड़ी में एक, पिथौरागढ़ में पांच, रुद्रप्रयाग में आठ, टिहरी में तीन, ऊधमसिंह नगर में नौ और उत्तरकाशी में सात मामले सामने आए हैं।

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या तीन लाख 40 हजार 724 हो गई है। इनमें से तीन लाख 25 हजार 692 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7333 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश में अभी 1749 एक्टिव केस हैं।

ब्लैक मरीज का एक मामला मिला

प्रदेश में रविवार को ब्लैक फंगस का एक नया मामला मिला है। जबकि किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब तक कुल मरीजों की संख्या 507 हो गई है। जबकि सौ मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून जिले में एक मरीज में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। मरीज को इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया। दो मरीज ठीक हुए हैं।

धीरे-धीरे फिर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, सैंपल जांच हुई कम

प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामले धीरे-धीरे फिर बढ़ने लगे हैं, जबकि सैंपल जांच कम हुई है। पिछले सप्ताह की तुलना में संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। सात दिन में 1109 संक्रमित सामने आए हैं, बीते सप्ताह 1029 मरीज मिले थे।

कोरोना काल को 476 दिन का समय बीत गया है। इस सप्ताह बीते सप्ताह की तुलना में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। जबकि सैंपल टेस्ट कम हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 27 जून से तीन जुलाई तक 159779 सैंपलों की जांच की गई। जिसमें 1109 संक्रमित मिले हैं और बैकलॉग को मिलाकर 245 मरीजों की मौतें हुई है। जबकि 20 से 26 जून तक 167031 सैंपलों की जांच हुई और 1029 संक्रमित मिले थे।

सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल का कहना है कि दूसरी लहर में संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है। वहीं, कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है। लेकिन प्रदेश में सैंपल जांच बढ़ने के बजाए कम हो रही है। संक्रमण की रोकथाम के लिए कोविड सैंपल जांच पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

 कोरोना मरीज मुक्त हुए हरिद्वार जिले के तीनों अस्पताल

जनवरी में मकर संक्रांति के स्नान के बाद से धर्मनगरी में संक्रमण का प्रसार बढ़ा। कुंभ आयोजन की अवधि में कोरोना ने कहर बरपाया।

कोविड की दूसरी लहर नियंत्रित होने लगी है। हरिद्वार जिले के तीनों डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल (डीसीएच) कोरोना मरीजों से मुक्त हो गए हैं। डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटरों (डीसीएचसी) में 13 और कोविड केयर सेंटरों में केवल तीन मरीज हैं। मरीजों की मौतों का सिलसिला भी ठहर गया है। इससे आम लोगों के अलावा कोविड अस्पतालों में लगातार ड्यूटी करने वाले डाक्टरों और स्टाफ को बड़ी राहत मिली है।

जनवरी में मकर संक्रांति के स्नान के बाद से धर्मनगरी में संक्रमण का प्रसार बढ़ा। कुंभ आयोजन की अवधि में कोरोना ने कहर बरपाया। कुंभ समापन के बाद तक मौत का सिलसिला चलता रहा। अप्रैल और मई माह में अस्पतालों में बेड और श्मशान में अंत्येष्टि के लिए जगह कम पड़ी। ऑक्सीजन के अभाव में मरीजों ने दम तोड़ा। जून से स्थिति नियंत्रित होने लगी। जुलाई पहले सप्ताह के शनिवार को जिले के तीनों डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल (डीसीएच) कोविड मरीजों से मुक्त हो गए। इन्हीं अस्पतालों में मरीजों का सबसे अधिक दबाव रहा। जिले के 23 डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटरों में भी मात्र 13 मरीज हैं। जबकि 42 कोविड केयर सेंटरों में तीन मरीज भर्ती हैं

 

सैंपलिंग के सापेक्ष नए मरीजों की संख्या नगण्य हो गई है। इससे आम आदमी से ज्यादा कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में लगातार ड्यूटी करने वाले डाक्टर से लेकर वार्ड ब्वाय ने राहत ली है। मेला अस्पताल की नोडल अधिकारी डाक्टर निशात अंजुम बताती हैं, जनवरी से लेकर जून मध्य तक मरीजों का काफी अधिक दबाव रहा। चिकित्सकों से लेकर वार्ड ब्वाय ने अपनी जिम्मेदारी निभाई है। मरीजों के इलाज में अधिकतर स्टाफ खुद भी संक्रमण की चपेट में आया। बावजूद स्टाफ ने हिम्मत नहीं हारी। मरीज कम होने से स्टाफ खुद को तनावमुक्त महसूस कर रहा है।

3 जुलाई की कोविड मरीजों और सैंपलिंग की स्थिति
– नए मरीज मिले पांच
– तीन डीसीएच में कोई मरीज भर्ती नहीं
– 23 डीसीएचसी में 13 मरीज भर्ती
– 42 कोविड केयर सेंटरों में मात्र तीन मरीज
– होम आइसोलेशन 54 मरीज
– कुल एक्टिव मरीज 70
– सैंपलिंग 4879

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *