उत्तराखंड में भी कोरोना कर्फ्यू में अगले हफ्ते से चरणबद्ध ढील की आशा

लॉकडाउन में ढील देने की तैयारी कर रही तीरथ रावत सरकार, कोरोना से मुक्त इलाकों को मिलेगी राहत
लॉकडाउन में ढील देने की तैयारी कर रही तीरथ रावत सरकार, कोरोना से मुक्त इलाकों को मिलेगी राहत
देहरादून03 जूूून।कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले ब्लॉक और जिलों को सरकार कोविड कर्फ्यू से मुक्त कर सकती है। इन स्थानों पर बाजारों को एक दिन छोड़कर एक दिन के फार्मूले से खोलने और वाहनों को पूरी क्षमता के साथ संचालन की छूट देने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि यह छूट तभी दी जाएगी जब कोरोना संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में आ जाएगा।

सरकारी प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि सरकार सभी पहलुओं का अध्ययन कर रही है। ब्लॉक और जिला स्तर पर अधिकारियों से संक्रमण की स्थिति की जानकारी ली जा रही है। राज्य में 10 मई से कोविड कर्फ्यू लागू है। सख्ती से इसे लागू कराया जा रहा है। इसकी वजह से कोरोना संक्रमण में कुछ कमी भी नजर आ रही है, लेकिन आर्थिक गतिविधियां करीब करीब पूरी तरह से ठप हैं। व्यापारी भी बाजारों को ज्यादा समय के लिए खोलने की मांग उठाने लगे हैं।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कर्फ्यू के मुद्दे पर रोजाना उच्च स्तर पर मंथन किया जा रहा है। सीएम तीरथ सिंह रावत खुद भी सभी जिलों से अपडेट ले रहे हैं। सात जून को सीएम की अध्यक्षता में बैठक कर कर्फ्यू की नई रणनीति तय की जाएगी।

सरकारी प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि सरकार खुद भी नहीं चाहती कि राज्य में लंबे समय तक करफ़यू लागू रहे और लोगों को परेशानी हो। लेकिन मानवजीवन की सुरक्षा से बढकर कुछ नहीं है। यदि कोरोना संक्रमण की स्थिति चिंताजनक होती है तो सरकार सख्ती को बढ़ा भी सकती है और नियंत्रित होगी तो रियायत देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

परिवहन कारोबारियों की राहत देने को निकालेंगे रास्ता
देहरादून। कोरोना से जूझ रहे परिवहन कारोबारियों को राहत देने के लिए सरकार नया रास्ता तलाश रही है। तीन महीने का मोटर व्ळीकल टैक्स माफ और ड्राइवर कंडक्टर को प्रतिमाह 2500 रुपये की आर्थिक सहायता के प्रस्ताव पर वित्त विभाग इंकार कर चुका है। राज्य के आर्थिक संसाधन इतने नहीं कि करीब 100 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ उठाया जा सके।

सरकारी प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि कोरोना की वजह से वास्तव में परिवहन सेक्टर काफी बड़े संकट से जूझ रहा है। सरकार परिवहन कारेाबारियों और उनके कार्मिकों को राहत देने के लिए प्रयास कर रही है। जल्द ही इसे तय कर दिया जाएगा।

उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू: कम संक्रमण वाले इलाकों में चरणबद्ध ढंग से खुलेंगे बाजार

बुधवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जिलाधिकारियों से उनके इलाकों में कोरोना संक्रमण की स्थिति के बारे में जानकारी ली और उनसे सुझाव मांगे।

उत्तराखंड में कम संक्रमित वाले इलाकों में बाजार खोलने की तैयारी है, लेकिन यह निर्णय प्रदेश सरकार जिलाधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर ही लेगी। मुख्यमंत्री के मुताबिक, वे गुरुवार को एक बार फिर जिलाधिकारियों से चर्चा करेंगे और उसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचेंगे।

 

बुधवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक मुख्यमंत्री से मिले थे। कौशिक ने मुख्यमंत्री से बाजार खोलने का अनुरोध किया था। उनका कहना था कि राज्य में कई इलाकों में कोरोना संक्रमण कम हुआ है, ऐसे इलाकों में दुकानों को खुलने की इजाजत मिलनी चाहिए। व्यापारियों से जुड़े संगठन ने भी मुख्यमंत्री से दुकानें खोलने का अनुरोध किया था। इस बीच केंद्र सरकार ने भी पांच प्रतिशत से नीचे वाले जिलों में अनलॉक करने की छूट दे दी है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर कम होने और कारोबारियों व व्यापारियों को और अधिक नुकसान से बचाने के लिए राज्य सरकार अब कोविड कर्फ्यू में और अधिक ढील देने के लिए गंभीरता से विचार कर रही है। लेकिन वह जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेना चाहती। अब भी करीब एक हजार की संख्या में कोविड के नए संक्रमित आ रहे हैं। ऐसे में सरकार जिलाधिकारियों से जमीनी हालात की जानकारी लेने के बाद ही ढील देने की सोच रही है।

तीन जिलों में संक्रमण 5 फीसदी से नीचे

राज्य के चंपावत, बागेश्वर व हरिद्वार में कोरोना संक्रमण की दर पांच फीसदी से नीचे है। हरिद्वार में सबसे कम 2.91 प्रतिशत है, जबकि चंपावत की 4.78 और बागेश्वर की 3.99 प्रतिशत है। देहरादून की 5.35 प्रतिशत संक्रमण दर है। बाकी जिलों में संक्रमण दर पांच से अधिक है।

चरणबद्ध ढंग से होगा अनलॉक

राज्य सरकार एक साथ अनलॉक नहीं करेगी बल्कि संक्रमण दर के हिसाब से बाजारों व अन्य बंदिशों को खोलेगी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पहले चरण में देहरादून, हरिद्वार, चंपावत व बागेश्वर में अनलॉक हो सकता है।

बाजार खोलने के संबंध में मैंने आज जिलाधिकारियों से बात की। उनसे उनके जिलों में कोरोना संक्रमण के बारे में जानकारी ली। उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही सरकार निर्णय लेगी। जहां संक्रमण दर कम होगा, वहां चरणबद्ध ढंग से खुलेगा। गुरुवार को मैं एक बार फिर जिलाधिकारियों से बात करूंगा।
– तीरथ सिंह रावत, मुख्यमंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *