उप्र में कोरोना:सख्ती और मुख्यमंत्री की सक्रीयता से स्थिति नियंत्रण में

कोरोना के लाखों केस की थी ‘भविष्यवाणी’, यूपी में 2 हजार से भी कम हुई नए मरीजों की संख्या.. काम आई ​​CM योगी की 3-T नीति!

कोरोना की दूसरी लहर में प्रदेश में बिगड़े हालातों को देखते हुए विशेषज्ञों ने मई माह में 30 लाख संक्रमितों के मामले सामने आने की आशंका जताई थी लेकिन प्रदेश सरकार की सही फैसलों के चलते कोरोना संक्रमितों के आंकड़े लगातार गिरते चले गए। रविवार को सामने आते आंडकों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1908 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए।

हेमेंद्र त्रिपाठी, लखनऊ 30मई । उत्तर प्रदेश में उच्चाधिकारियों की लापरवाही के चलते कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमितों के मामलों में तेजी से वृद्धि होने लगी। उस वक़्त के मौजूदा हालातों को देखते हुए मई के महीने में रोजाना 1 लाख की संख्या में संक्रमितों के आने की आशंका जताई जा रही थी लेकिन सही समय पर योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से की गई सख्ती के साथ लिए गए फैसलों के कारण कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से गिरावट देखी जाने लगी। नतीजतन, मई के आखिरी तक आते-आते संक्रमितों की संख्या 2 हजार से भी नीचे पहुंच गई है।

2 हजार से कम हुई संक्रमितों की संख्या

उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों के चलते उत्तर प्रदेश में कोरोना के आंकड़ों में तेजी से गिरावट देखी जा रही है। रविवार को राज्य सरकार की ओर से जारी हुए संक्रमितों के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1908 कोरोना संक्रमितों के मामले दर्ज किए गए। वहीं, पूरे उत्तर प्रदेश से 6713 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। जारी आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में अब तक कुल 16 लाख 28 हजार लोग कोरोना से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

योगी की 3-T की नीति आई काम

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना से भयावह हो रही स्थितियों के बीच मुख्यमंत्री योगी की ओर से सही समय पर लिए गए लॉकडाउन और आंशिक कर्फ्यू जैसे फैसलों और T-3 की नीति लागू करने के चलते आज कोरोना के मामले कम होते हुए नजर आ रहे हैं। प्रदेश में मुख्यमंत्री की ओर से ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति लागू होने के बाद से कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जाने लगी।

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में अभी तक 04 करोड़ 90 लाख 96 हजार 625 सैम्पल की टेस्टिंग हुई है। वहीं, बीते 24 घंटे में 03 लाख 40 हजार 96 टेस्ट हुए, इसमें 1.42 लाख सैम्पल आरटीपीसीआर माध्यम से जांचे गए।

योगी बोले- यूपी में सबसे ज्यादा रिकवरी रेट

रविवार को टीम-9 के साथ हुई बैठक के दौरान सीएम योगी ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश में सिर्फ़ 1,908 कोरोना मामले सामने आए लेकिन बीते दिनों विशेषज्ञों की ओर से कहा जा रहा था कि मई में उत्तर प्रदेश में 30 लाख से ज्यादा मामले होंगे। आज राज्य में कुल 41 हजार सक्रिय मामले हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट सबसे ज्यादा है और पॉजिटिविटी के साथ मृत्यु दर सबसे कम हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *