अगले चुनाव की तैयारी में भाजपा ने बनाई पांच कमेटियां,नई ज्वाइनिंग छानबीन के बाद

उत्तराखंड भाजपा ने गठित की विभिन्न समितियां

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की अध्यक्षता में पार्टी की प्रांतीय कोर कमेटी की बैठक हुई।
विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की अध्यक्षता में हुई पार्टी की प्रांतीय कोर कमेटी की बैठक में विस चुनाव के साथ आगामी कार्यक्रमों के संचालन के लिए समितियां गठित करने का निर्णय लिया
देहरादून 17 जनवरी: अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की अध्यक्षता में हुई पार्टी की प्रांतीय कोर कमेटी की बैठक में विस चुनाव के साथ ही आगामी कार्यक्रमों के संचालन के लिए विभिन्न समितियां गठित करने का निर्णय लिया गया।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के अनुसार कोर कमेटी की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। किसान आंदोलन के मद्देनजर गठित समिति में पार्टी की लाइन और जरूरी वक्तव्यों के लिए कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक व भाजपा के प्रदेश मंत्री राजेंद्र बिष्ट को जिम्मेदारी सौंपी गई। किसान आंदोलन पर पत्रकार वार्ता का जिम्मा कृषि मंत्री सुबोध उनियाल व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौहान को दिया गया है। आगामी दिनों में पार्टी में शामिल होने वाले व्यक्तियों के नाम छांटने के लिए स्क्रीनिंग समिति बनाई गई है। इसकी सूची तैयार करने की जिम्मेदारी राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल को दी गई है। तैयार सूची पर प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री संगठन से विचारोपरांत ही किसी को पार्टी में शामिल करने का फैसला लिया जाएगा। चौहान ने बताया कि मंत्रियों के जिलों में प्रवास कार्यक्रम के संबंध में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मासिक रिपोर्ट तैयार करेंगे। विधानसभा की सल्ट सीट के उपचुनाव को पार्टी ने गंभीरता से लिया है। इसके लिए कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट को चुनाव प्रभारी बनाया गया है।

19 फरवरी को मरचूला में होने वाले चिंतन शिविर के लिए रोड मैप तैयार करने के लिए राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति बनाई गई है। यह समिति मिशन 2022 का रोडमैप तैयार कर चिंतन शिविर में प्रस्तुत करेगी। शिविर में विस चुनाव के लिए रणनीति तय की जाएगी। सभी समितियों की मानीटरिंग प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *