विधायक जीना अड़े विशेषाधिकार पर, नगर आयुक्त की ओर से आईएएस एसो.और कर्मचारी यूनियन

वायरल वीडियो मामले ने पकड़ा तूल, भाजपा विधायक महेश जीना के खिलाफ केस दर्ज
Case registered against Mahesh Jeena, mahesh live viral video सल्ट विधायक महेश जीना के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है. नगर कोतवाली में महेश जीना के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. ये केस भाजपा विधायक महेश जीना और नगर आयुक्त वायरल वीडियो मामले में दर्ज किया गया है.

देहरादून 06 मार्च 2024: सल्ट से भाजपा विधायक महेश जीना और देहरादून नगर निगम आयुक्त विवाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले में पहले आईएएस एसोसिएशन ने विधायक की निंदा की, फिर यशपाल सिंह, सचिव नगर निगम वाहन चालक संघ की लिखित शिकायत के आधार पर नगर कोतवाली में सल्ट विधायक महेश जीना सहित अन्य चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

सल्ट विधायक महेश जीना के खिलाफ 147,186,504 और 506 में नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. लिखित शिकायत के अनुसार पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई है कि विधायक ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर नगर निगम में आकर वरिष्ठ लिपिक पवन थापा और अंकुश सोनी के साथ गाली गलौच की. इस दौरान उन्होंने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. उसके बाद नगर आयुक्त के कमरे में पहुंचकर अधिकारियों और कर्मचारियों के सामने नगर आयुक्त को गंदी गालियां देते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित की लिखित शिकायत के आधार मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, मामला राजधानी देहरादून के सहस्रधारा रोड पर नगर निगम के पुराने ट्रेचिंग ग्राउंड में कूड़ा निस्तारण की टेंडर प्रक्रिया से जुड़ा हुआ है जिसमें भाजपा विधायक के परिचित को किसी वजह से अयोग्य कर टेंडर से बाहर कर दिया गया. नगर निगम ने फर्म को टेंडर प्रक्रिया से बाहर क्यों किया? यह जानने विधायक नगर निगम पहुंचे जहां पहुंचकर उन्होंने पहले नगर आयुक्त को फोन किया. जिस पर नगर आयुक्त में उपस्थित न होने का बहाना बनाया, जबकि नगर आयुक्त वहीं अंदर बैठे हुए थे.

विधायक महेश जीना ने बताया कि बड़ी मुश्किल के बाद नगर निगम के कुछ कर्मचारियों ने कोई एक गैर सरकारी व्यक्ति मुलाकात को भेजा. विधायक ने बताया कि नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने मुलाकात के लिए जो व्यक्ति भेजा ,वह डिपार्टमेंट का व्यक्ति नहीं था. उसने एक जनप्रतिनिधि को नहीं पहचाना और अभद्रता की. मामला जब ज्यादा बढ़ा तो अंदर बैठे नगर आयुक्त के पास मामला पहुंचा. उन्होंने भी लगातार दुर्व्यवहार किया जिसका जवाब लगातार विधायक ने भी दिया. इसी दौरान हो रही बहस का वीडियो वायरल हो गया. उन्होंने कहा कि वह इस मामले में बिल्कुल भी ढील नहीं बरतने वाले. वे विधानसभा में विशेष अधिकार हनन में इस मामले को उठाएंगे. उन्होंने कहा कि वह पत्र लिखकर मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और संसदीय कार्य मंत्री से भी इस मामले की शिकायत करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *