तीन ‘पत्रकार’ फिरौती वसूलते चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस कब्जे में आरोपित पर्वतारोही रेहान अली और उसके साथी कथित पत्रकार

सहारनपुर…पर्वतारोही ने व्यापारी को बंधक बनाकर मांगी फिरौती:पुलिस ने चंगुल से छुड़ाया, वारदात में 2 पत्रकार भी शामिल
सहारनपुर 10 दिसंबर। सहारनपुर में पुलिस ने शुक्रवार को व्यापारी के किडनैप के मामले में 3 को पकड़ लिया है। जबकि अभी 2 फरार हैं। पूछताछ में पता चला कि किडनैपिंग की वारदात में एक पर्वतारोही और दो कथित पत्रकार शामिल हैं। आरोपितों पर स्टोन क्रशर स्वामी को बंधक बनाने और 25 लाख की फिरौती मांगने का आरोप हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

यह है मामला

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि आनंद बाग कस्बा में एक आरोपित परवेज की दुकान है। आरोप है कि राजकुमार, परवेज आलम, रेहान, आर्यन, सूफियान ने स्टोन क्रशर स्वामी सुरेश कुमार को बंधक बनाकर बैठाया हुआ था। इसके बाद 25 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे थे। आरोपितों के खिलाफ व्यापारी के भाई मेघराज ने थाने में लिखित शिकायत दी। राजकुमार और परवेज आलम खुद को पत्रकार बताते हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यापारी को कब्जा मुक्त कराया। मौके से 3 आरोपित राजकुमार, रिहान व परवेज आलम को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मौके से आर्यन और सूफियान भागने में कामयाब हो गए। आरोपितों के पास से 3 एंड्रॉयड मोबाइल, 2 की पैड वाले मोबाइल, 80 हजार रुपए मिले हैं।

आरोपित पर्वतारोही 19 अगस्त को तिरंगा फहराकर लौटा था

रेहान अली ने देश के सबसे ऊंची पिन पास पर्वत चोटी को सबसे कम समय में फतेह कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। वह 19 अगस्त को बेहट लौटे थे और जिले के लोगों ने फूलमालाओं से स्वागत किया था। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराते हुए राष्ट्रगान भी गया था। सहारनपुर के बेहट रहने वाले पर्वतारोही का कुछ पत्रकारों से संपर्क हुआ जिसके बाद वह भी पत्रकार बन गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर का कहना है कि स्टोन क्रशर स्वामी को दुकान पर बांधकर बनाकर 25 लाख रुपए मांगे जा रहे थे। व्यापारी के भाई की शिकायत पर पुलिस टीम को भेजा गया। जहां पर व्यापारी को कब्जामुक्त कराया। आरोपितों के पास से फिरौती के 80 हजार रुपए मिले हैं। दो आरोपित भागे हुए है जिनकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *