पत्रकार सुधीर सैनी के हत्यारे फरमान, मन्नान और जहांगीर गिरफ्तार

‘फरमान-जहाँगीर ने पत्रकार सुधीर सैनी को मार गड्ढे में फेंका’: सहारनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीसरे आरोपित मन्नान की तलाश तेज

सहारनपुर में पत्रकार सुधीर की हत्या में 2 आरोपित गिरफ्तार (चित्र साभार – सहारनपुर पुलिस)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur) जिले में 26 जनवरी (बुधवार) को पत्रकार सुधीर सैनी की हत्या कर दी गई है। सुधीर ‘शाह टाइम्स’ में संवाददाता थे। हत्या का आरोप जहाँगीर, फरमान और मन्नान पर है। पुलिस ने जहाँगीर और फरमान को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मन्नान फरार है। घटना में प्रयोग की गई ऑल्टो कार भी बरामद कर ली गई है।

 

 

तीनों आरोपितों पर धारा 302 में केस दर्ज किया गया है। इस घटना की जानकारी देते हुए सहारनपुर के SSP आकाश तोमर ने बताया, “थाना कोतवाली देहात के चिलकाना रोड पर चिकालना के रहने वाले सुधीर नामक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल से सहारनपुर की तरफ आ रहे थे। उनके साथ आ रही एक ऑल्टो कार में 3 व्यक्ति सवार थे। ओवरटेक को लेकर इनका आपस में झगड़ा हुआ। कार सवार व्यक्तियों ने सुधीर के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान सुधीर को आई चोटों से उनकी मृत्यु हो गई। इसके बाद कार सवार फरार हो गए। चश्मदीदों ने कार का नंबर बताया, जिसके आधार पर उसकी पहचान करते हुए कार सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”

घटना की शिकायत मृतक सुधीर के पिता तेलूराम ने दर्ज करवाई है। सहारनपुर के एसएसपी IPS आकाश तोमर ने इसे रोड रेज की घटना बताया हैै।उन्होंने कहा कि फरार तीसरे आरोपित मन्नान को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही कठोर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने पकड़े गए आरोपितों की लॉकअप की वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, “बीच राह पत्रकार सुधीर सैनी को पीट कर मार डालने वाले ज़हाँगीर व फ़रमान को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार महज ओवरटेकिंग के विवाद पर इन जल्लादों ने सहारनपुर में पत्रकार सुधीर सैनी को मार दिया। लाश को गड्डे में फेंक भाग गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर इन्हें धर दबोचा।”

पत्रकार सुधीर सैनी की फाइल फोटो

 

पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर कार बरामद कर ली है। पत्रकार की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।

जनपद के कसबा चिलकाना निवासी सुधीर सैनी (26) मुजफ्फरनगर से प्रकाशित एक समाचार के चिलकाना के प्रतिनिधि थे। बुधवार की दोपहर वह बाइक से सहारनपुर आ रहे थे। चिलकाना मार्ग पर गांव दतौली के पास से आ रही कार को ओवरटेक करने को लेकर सुधीर और कार सवारों के बीच कहासुनी हो गई। आरोपियों ने गाड़ी रोककर सुधीर को मारपीट कर सड़क के किनारे भरे पानी के गड्ढे में फेंक दिया और फरार हो गए। राहगीरों ने देहात कोतवाली और थाना चिलकाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच की। इसके साथ ही एसपी सिटी राजेश कुमार, सीओ अजेंद्र कुमार ने पुलिस टीम के साथ मौका-मुआयना किया। पत्रकार सुधीर को अस्पताल भिजवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने कार के नंबर की जानकारी पुलिस दी। इसके आधार पर पुलिस ने कार को गांव धौलाहेड़ी से बरामद किया। पत्रकार के पिता तेलूराम की लिखित शिकायत पर गांव धौलाहेड़ी निवासी फरमान( पुत्र इरफान ) व जहांगीर (पुत्र इकराम) और गांव सीकरी खुर्द निवासी मन्नान (पुत्र फय्याज) के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। देेहात कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने मारपीट कर हत्या करना स्वीकार किया। पत्रकार की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।

बेहद गरीब है परिवार, चार बहनों था इकलौता भाई

पत्रकार सुधीर सैनी का परिवार बेहद गरीब है। उनके बूढ़े माता-पिता हैं। सुधीर मूल रूप से कांधला के निवासी थे। उनके पिता चिलकाना के जैन मंदिर में साफ सफाई का काम करते हैं। सुधीर चार बहनों का इकलौते भाई थे। चारों बहनों की शादी हो चुकी है। सुधीर के माता पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है।

पत्रकार की मौत से शोक

सुधीर की हत्या के बाद विधायक डॉक्टर धर्म सिंह सैनी, राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष जसवंत सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र सैनी, पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर, मुकेश चौधरी, साहिल खान, चेयरमैन अकबर कुरैशी, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि जायर हुसैन चांद, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा, मान्यता प्राप्त विद्यालय संघ के प्रदेश अध्यक्ष पवन सिंह राठौर सहित कई लोगों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी

कड़ी कार्रवाई और मुआवजे की मांग

सुधीर सैनी की हत्या पर पत्रकारों में भारी रोष है। पत्रकारों ने थाना प्रभारी चिलकाना इंस्पेक्टर को दिए ज्ञापन में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही सुधीर के परिवार को सुरक्षा देने और एक करोड़ मुआवजा देने और आरोपितों पर एनएसए की कार्रवाई की मांग की। वहीं, अधिवक्ता अभय सैनी, रफल सिंह सैनी, विवेक सैनी, दीपक सैनी, मनीष सैनी, शिव कुमार सैनी ने आरोपितोों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की।

उप मुख्यमंत्री ने फोन पर की बात

पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जसवंत सिंह सैनी ने पत्रकार सुधीर सैनी के परिवार को आर्थिक सहायता के लिए जिलाधिकारी तथा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से फोन से बात की। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता के चलते सहायता दी जा सकती या नहीं, इसके बारे में जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने परिवार की हर संभव मदद का आश्वासन दिलाया।

वीडियो होने की चर्चा

क्षेत्र में चर्चा है कि सुधीर के पास कोई वीडियो था, जिसका संबंध मारपीट करने वाले युवकों से था। पकड़े गए आरोपित खनन कार्य से जुड़े हुए थे। उस वीडियो के बारे बात करने के लिए सुधीर को बुलाया गया था और मौत के घाट उतार दिया।

लगेगी गैंगस्टर व रासुका : एसएसपी

एसएसपी आकाश तोमर का कहना है कि आरोपितों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही आरोपितों पर एनएसए भी लगाया जाएगा। इसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द शासन को रिपोर्ट भेजकर एनएसए की कार्रवाई कराई जाएगी।

देहात कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़़ा गया आरोपित मन्नान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *