लव जिहाद: श्रद्धा के शादी को दबाव की कहानी झूठी,ऐसी लड़की थी ही नहीं वह

लव जिहाद विशेष:श्रद्धा वैसी लड़की नहीं थी कि शादी का दबाव बनाती:दोस्त बोला- आफताब रिजर्व रहता था; बदबू छिपाने के लिए गुलाब लाया

दिल्ली15 नवंबर।श्रद्धा के दोस्तों से बात करने पर उसकी ऐसी लड़की की तस्वीर बनती है, जो बहुत बिंदास और बोल्ड थी, लेकिन रिलेशनशिप में आने के बाद रिजर्व हो गई थी। श्रद्धा, जिसकी हत्या का आरोप उसके लिव-इन पार्टनर आफताब पर है। दिल्ली पुलिस सबूतों की तलाश में महरौली के जंगलों में घूम रही है। इसी जगह आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़े फेंके थे।


मुंबई की रहने वाली श्रद्धा ने मास मीडिया की पढ़ाई की थी। कॉलेज में दोस्त उसे 4जी गर्ल कहकर बुलाते थे। वह हमेशा हंसती रहती थी। पिक्सी कट बाल होने की वजह से उसकी अलग पहचान भी थी। उसने अपने दोस्तों को आफताब के साथ रिलेशनशिप के बारे में बताया था। श्रद्धा की लाइफ को समझने के लिए हमने कॉलेज में उसके दोस्त रहे रजत से बात की।

रजत ने श्रद्धा और उसकी रिलेशनशिप के बारे में जो बताया, पढ़िए…


मैं श्रद्धा को 2015 से जानता था। हम बैचलर्स ऑफ मास मीडिया में साथ पढ़े थे, 2015 से 2018 तक। इसके बाद 2019 तक हमारा कॉन्टैक्ट रहा। हमें 2019 में ही पता चला था कि वह आफताब के साथ रिश्ते में है।

आफताब कॉलेज में हमारे साथ नहीं था। वह वसई से था और श्रद्धा के घर के आसपास ही रहता था। दोनों काफी मैच्योर थे और अपने फैसले लेने में सक्षम थे। तब हमें लग रहा था कि दोनों का साथ होना ठीक है।

श्रद्धा कहती थी, वह आफताब से रिश्ता खत्म करना चाहती है

बाद में श्रद्धा बताती थी कि आफताब उसके साथ मारपीट करता है। हम सभी दोस्तों को लगता था कि वह गलत रिलेशनशिप में है, लेकिन हम दोस्त थे, ज्यादा से ज्यादा सलाह ही दे सकते थे। श्रद्धा बार-बार ये कहा करती थी कि वह इस रिश्ते से बाहर आ सकती है। हम सीमित दायरे में ही उनके रिश्ते में दखल दे सकते थे। हमें उसकी फिक्र तो होती ही थी।

आफताब भी बहुत रिजर्व और साधारण था। उसे कभी हम पूरी तरह जान ही नहीं पाए, अब जब उसके बारे में पता चला तो हैरानी हुई। मैं तो कभी उससे नहीं मिला, लेकिन कुछ दोस्त जरूर मिले थे।

लगता नहीं कि श्रद्धा शादी के लिए दबाव डालती होगी

मुझे ये बात कहानी लग रही है कि श्रद्धा आफताब पर शादी के लिए दबाव डाल रही थी और इस वजह से ये मर्डर हुआ। जो श्रद्धा को जानते हैं, उन्हें इस बात पर यकीन नहीं होगा। ये विश्वास नहीं होता कि श्रद्धा किसी पर शादी के लिए दबाव डालेगी।

श्रद्धा अपनी मां के बहुत करीब थी। एक साल पहले उनका निधन हो चुका है। वह अपने पिता के बहुत नजदीक नहीं थी। उसके बाद शायद वह बहुत अकेली हो गई थी।

अब ऐसा लगता है कि आफताब ने उसकी कमजोरी का फायदा उठाया। या उसका लव जिहाद जैसा कोई और मकसद भी रहा होगा। उसने लाश के 35 टुकड़े किए। हम ये यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि कोई इंसान अकेले ऐसा कर सकता है, हो सकता है कि कुछ और लोग उसके साथ हों। मैं किसी पर शक जाहिर नहीं कर रहा हूं, मैं किसी ऐसे व्यक्ति को जानता भी नहीं हूं, जो इसमें शामिल रहा हो।

पुलिस श्रद्धा के शव के टुकड़ों और सबूतों की तलाश में आफताब को जंगल में लेकर गई थी। हालांकि अब तक शव काटने में इस्तेमाल हथियार नहीं मिला है।

मुंबई में बताया था कि जॉब को दिल्ली जा रही है

हमें कभी ये नहीं लगा कि वह आफताब को लेकर कभी इनसिक्योर रही हो। शुरुआत में उनका रिश्ता खूबसूरत था। बाद में आफताब मारपीट करने लगा। उसके बाद वह बहुत अकेली रहने लगी। वह मुंबई से गई थी, तो बताया गया कि जॉब करने के लिए जा रही है। इससे ज्यादा किसी को पता नहीं था।

हम महरौली में उस जगह पहुंचे, जहां आफताब और श्रद्धा रहते थे। पड़ोसी दोनों बारे में कुछ नहीं जानते। मेल-मुलाकात तो दूर बातचीत भी नहीं होती थी।

‘आफताब सिर्फ खाना लेने बाहर आता था, दरवाजा खटखटाने पर बोला- दोबारा ऐसा मत करना ‘

दिल्ली के छतरपुर इलाके में संकरी गलियों से होते हुए हम हरे रंग की चार मंजिला इमारत के सामने पहुंचे। इसके आसपास पहले से काफी भीड़ थी। आस-पड़ोस के लोग फुसफुसाकर बात कर रहे थे। आते-जाते लोग भी चौंककर इस बिल्डिंग को देख रहे हैं। इसी इमारत के पहले माले पर श्रद्धा की हत्या का आरोपी आफताब रहता था।

आफताब का 2 कमरों का फ्लैट बंद है, लेकिन खिड़की अब भी खुली है। कमरे में सामान बिखरा पड़ा है। मैंने आफताब के फ्लैट में खिड़की से झांका तो सामने एक टेबल दिखा। उस पर एक बाउल रखा है। उसमें गुलाब की पंखुड़ियां रखी हैं। हो सकता है कि ऐसी ही चीजें आफताब ने शव की बदबू दबाने के लिए इस्तेमाल की होंगी।

आफताब के फ्लैट के ठीक नीचे ग्राउंड फ्लोर पर मिथलेश कुमार रहते हैं। मिथलेश बताते हैं कि जब वे पहले दिन आए थे, तो उनकी मुलाकात दाढ़ी वाले लड़के से हुई थी। मुझे उस लड़के का नाम नहीं पता था, लेकिन मैं जानता था कि वह फर्स्ट फ्लोर पर रहता है। देर रात उसका खाना आता था और वह सिर्फ खाना लेने के लिए ही बाहर निकला करता था।

एक दिन किसी काम से मैंने उसके घर के दरवाजे पर खटखटाया तो बोला कि आज के बाद ऐसा मत करना। मुझे उसका व्यवहार अजीब लगा। हालांकि लड़का देखने में ठीक-ठाक लगता था।

फ्लैट से 500 मीटर दूर घना जंगल

पास में ही रहने वाले अमर सिंह बताते हैं कि जिस फ्लैट में हत्या हुई है, वहां से जंगल करीब 500-600 मीटर दूर है। यह इतना घना है कि वहां कोई जाता भी नहीं है। अगर वहां कुछ फेंका जाए तो उसका पता चलना बहुत ही मुश्किल है। पूरी लोकैलिटी ही जंगल के आसपास बसी है, इसलिए बॉडी को ठिकाने लगाने के लिहाज से जगह अहम है।

आफताब ने 19 मई को खरीदा था फ्रिज, दुकानदार ने कहा- उसे देखकर कुछ गलत नहीं लगा

आफताब ने 19 मई को अपने घर से करीब आधा किलोमीटर दूर एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान से 260 लीटर का फ्रिज खरीदा था। अब पुलिस ने इस फ्रिज को कब्जे में ले लिया है। आरोप है कि आफताब ने शव के टुकड़े रखने के लिए ही इसे खरीदा था। इसके लिए उसने 25,300 रुपए चुकाए थे।

दुकानदार तिलकराज से हमने आफताब के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वह सामान्य ग्राहक की तरह आया था। उसने अपनी जरूरत बताई और उसके हिसाब से फ्रिज मांगा। हमारे पास जो फ्रिज थे, हमने उसे दिखा दिए।

1. ‘पापा मैं 25 की हूं, फैसले खुद ले सकती हूं’ जब श्रद्धा घर छोड़कर चली गई थी

श्रद्धा के पिता विकास मदन वॉकर बताते हैं- श्रद्धा ने अपनी मां से 2019 में कहा था कि वह आफताब के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में है। हमने इसका विरोध किया था। तब श्रद्धा नाराज हो गई। उसने कहा कि मैं 25 साल की हो गई हूं। मुझे अपने फैसले लेने का पूरा हक है। मैं आज से आपकी बेटी नहीं। मेरी पत्नी ने काफी मिन्नतें कीं, मगर वह आफताब के साथ चली गई।

2. आफताब हत्या के बाद फ्लैट में दूसरी लड़की लाया था, पुलिस को शक- वही हत्या की वजह

बताया जा रहा है कि आफताब ने मर्डर के बाद एक लड़की को फ्लैट पर बुलाया था। तब श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स फ्लैट में ही थे। आफताब और दूसरी लड़की डेटिंग ऐप के जरिए मिले थे। पुलिस डेटिंग ऐप से आफताब के प्रोफाइल की जानकारी जुटाएगी। पुलिस जानेगी कि आफताब किन लड़कियों से मिला और क्या हत्या की वजह इनमें से कोई लड़की तो नहीं।

3. श्रद्धा का मर्डर कब: पुलिस का दावा-18 मई को हत्या हुई, दोस्त बोला- जुलाई में बात की थी

श्रद्धा मर्डर केस में अब सवाल ये है कि आखिर उसका मर्डर कब हुआ? सवाल की वजह दो दावे हैं। पहला दावा पुलिस का है, जो कह रही है कि श्रद्धा का मर्डर मई में हुआ। दूसरा दावा दोस्त लक्ष्मण नडार का है, जो कह रहा है कि जुलाई में तो उसकी श्रद्धा से बातचीत हुई थी। लक्ष्मण ने दावा किया कि जुलाई में श्रद्धा ने वॉट्सऐप के जरिए उससे कॉन्टैक्ट किया था। तब श्रद्धा काफी डरी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *