सीमा हैदर की जांच यूपी एटीएस को, भीड़ में हमले का भी था डर

Uttar Pradesh Noida Up Ats Starts Investigation In Seema Haider Case Big Decision Taken On Suspicion Of Being Isi Spy

सीमा हैदर के मामले की UP ATS ने शुरू की जांच, ISI जासूस होने के संदेह पर हुआ बड़ा फैसला

सीमा हैदर केस की जांच की जिम्मेदारी यूपी एटीएस को दी गई है। यूपी एटीएस ने इस मामले में जांच शुरू भी कर दी है। सीमा हैदर को लेकर कई प्रकार के मामले सामने आ रहे हैं। उसके पाकिस्तानी जासूस होने का दावा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है।
नोएडा 17 जुलाई : प्यार में सरहद पार कर जाने वाली सीमा हैदर का मामला अब उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (UP ATS) के पास पहुंच गया है। यूपी एटीएस सीमा हैदर केस की जांच करेगी। जांच में उसके पास एक से अधिक पासपोर्ट होने से लेकर तमाम पहलुओं की जांच होगी। हालांकि, सीमा हैदर के आईएसआई जासूस होने का मामला लगातार गरमाया हुआ है। सोशल मीडिया पर कई प्रकार की चर्चा चल रही है। वहीं, पाकिस्तान से दुबई, फिर नेपाल के रास्ते ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा तक का सफर तय करने वाली सीमा हैदर के मसले में कई चीजों का खुलासा होना है। बगैर वीजा के भारत में प्रवेश करने को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। इन तमाम सवालों का जवाब यूपी एटीएस ढूंढ़ने का प्रयास करेगी।

पाकिस्तान से आने की जांच शुरू

यूपी एटीएस ने सीमा हैदर के पाकिस्तान से भारत आने के मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में सीमा हैदर के मोबाइल कॉल डिटेल को खंगाला जा रहा है। उसकी गतिविधियों को देखा जा रहा है। इसके अलावा उसके पाकिस्तानी संपर्कों की भी जांच की जा रही है। दरअसल, पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली सीमा हैदर की पबजी गेम के दौरान ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा निवासी सचिन मीणा से मुलाकात हुई। मोबाइल गेम से मामला बढ़ते-बढ़ते प्रेम संबंधों तक पहुंच गया। दोनों की नेपाल में मुलाकात हुई। इसके बाद सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत पहुंच गई।
सीमा हैदर की ओर से वीजा नियमों में कड़ाई के कारण वीजा अप्लाई नहीं करने का दावा किया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में सीमा और सचिन को गिरफ्तार भी किया था, लेकिन दोनों को बाद में रिहा कर दिया गया। हालांकि, अब यह मामला नोएडा ही नहीं पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। रबूपुरा के लोग सीमा हैदर को यहीं रहने देने की बात कर रहे हैं। दूसरी तरफ, सुरक्षा एजेंसियां अपने काम में जुट गई हैं।

आतंकी हमले की धमकी से गरमाया माहौल

सीमा हैदर को लेकर आतंकी धमकी भी आ गई है। मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आने की बात है। उसने पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के अपने देश नहीं लौटने पर 26/11 जैसे आतंकवादी हमले की चेतावनी दी। 12 जुलाई को फोन कॉल आया था। अधिकारी ने कहा है कि फोन करने वाले ने शुद्ध उर्दू में कहा कि नवंबर 2008 के मुंबई हमलों की तरह एक आतंकवादी हमला होगा।

26 नवंबर 2008 को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के 10 आतंकियों ने 12 स्थानों पर गोलीबारी और बम विस्फोट किए थे। चार दिन आतंकियों ने मुंबई को थर्रा 166 लोग मार दिऐ थे। मुंबई पुलिस ने इस कॉल की जांच की जिम्मेदारी मुंबई पुलिस को दी है।

सिर कलम करने की भी धमकी

सीमा हैदर को लेकर पाकिस्तान के कट्‌टरपंथी गिरोह की धमकी भी सामने है। इसमें सीमा हैदर का धड तन से जुदा करने की धमकी दी गई। पाकिस्तानी कंट्‌टरपंथी गिरोह की धमकी के बाद ग्रेटर नोएडा में सीमा की सुरक्षा बढ़ा दी है। एक तरफ जांच एजेंसियों की कार्रवाई चल रही है। दूसरी तरफ, सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इसने माहौल गरमा दिया है।

Up Ats Took Seema Haider May Be Arrested Ongoing Investigation In Pakistan Isi Agent Case
सीमा हैदर उठाई UP ATS ने… ISI एजेंट होने का संदेह

यूपी एटीएस ने सीमा हैदर ने उठा लिया है। उसके पास से छह पासपोर्ट मिलने का मामला सामने आया है। इसके अलावा उसकी गतिविधियां भी संदेह के घेरे में है। तमाम मामलों को देखते हुए यूपी एटीएस की टीम उसे अपने साथ ले गई है। गिरफ्तारी की भी तलवार लटकने लगी है।

उत्तर प्रदेश एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड (UP ATS) सीमा हैदर को साथ ले गई। यूपी एटीएस टीम ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव पहुंची। उसने सीमा हैदर को बाहर निकलने को कहा। इसके बाद अपने साथ लेकर गई। वह हिरासत में है। सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन मीणा से जुदा हो गई । उनकी गिरफ्तारी की भी संभावना है। सीमा हैदर के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से कनेक्शन के संदेह में जांच चल रही है। यूपी एटीएस, आईबी, नोएडा पुलिस समेत कई एजेंसियां इस एंगल पर जांच कर रही है। सीमा हैदर के फोन कॉल डिटेल की भी जांच हो रही है। पाकिस्तान से दुबई, फिर काठमांडू और वहां से ग्रेटर नोएडा आने की जांच में जुटी यूपी एटीएस की कार्रवाई के बाद हलचल तेज है। सीमा हैदर को यूपी एटीएस के अपने साथ ले जाने के बाद सचिन के परिजनों ने घर के दरवाजे बंद कर लिए ।

यूपी एटीएस की हिरासत में चल रही है पूछताछ

यूपी एटीएस ने हिरासत में ले सीमा हैदर से पूछताछ शुरू कर दी है। सीमा के परिजनों के पाकिस्तानी सेना से संबंधों के अनावरण  बाद मामला गरमाया है। सीमा के चाचा के पाकिस्तानी आर्मी में सूबेदार होने की सूचना है।सीमा का भाई भी पाकिस्तानी सेना में है। ऐसे में सीमा हैदर का संबंध कहीं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से तो नहीं? इस सवाल का जवाब ढूंढ़ने को यूपी एटीएस की पूछताछ चल रही है। रबूपुरा स्थित सचिन के आवास पर यूपी एटीएस की टीम सादी वर्दी में सीमा को साथ ले गई।

हिरासत के बाद घर में पसरा सन्नाटा

सीमा हैदर के यूपी एटीएस की हिरासत में लेने के बाद सचिन मीणा के घर सन्नाटा है। कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं । परिजनों ने घर के दरवाजे बंद कर लिए हैं। किसी को भी घर में घुसने की अनुमति नहीं  है। अब तक सीमा हैदर को लेकर सचिन का परिवार चर्चा के केंद्र में था। सीमा के साथ सचिन भी मीडिया के सवालों के जवाब दे रहा था। जैसे ही यूपी एटीएस की कार्रवाई हुई। परिवार ने दरवाजे बंद कर दी है।

हाई कमीशन भेजे गए सीमा के आईडी कार्ड

सीमा हैदर मामले की जांच कर रही एजेंसियों ने पाकिस्तानी महिला की जांच तेज कर दी है। पाकिस्तान में भी इस मामले को लेकर हलचल तेज है। कट्‌टरपंथी ताकतें लगातार सीमा हैदर का सर कलम करने की धमकी दे रही है। इस बीच खबर है कि जांच एजेंसियों ने सीमा हैदर के आईडी कार्ड हाई कमीशन में भेजा है। हाई कमीशन सीमा हैदर का इतिहास जानने का प्रयास करेगा। उसकी कुंडली खंगाले जाने लगी है। उसके पाकिस्तान से भारत आने के उद्देश्य की जानकारी जुटाई जा रही है। सरहद पार इश्क कथा ने अब सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *