ऋतु ने ली गांववासी की सुध, तीज महोत्सव में किया प्रतिभाग

देहरादून 22 जुलाई| उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने विगत कुछ दिनों से दून अस्पताल में भर्ती हुए पूर्व काबीना मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह रावत गांववासी के स्वास्थ्य का हालचाल जाना|

बता दें कि पूर्व कैबिनेट मंत्री रावत डायबिटीज की समस्या के कारण एक हफ्ते से दून अस्पताल में भर्ती है जहां चिकित्सक उनका उपचार कर रहे हैं| विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती खंडूड़ी ने अस्पताल पहुंच कर पूर्व कैबिनेट मंत्री रावत से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली|

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती खंडूड़ी ने उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों से उनकी बीमारी से संबंधित विषय के बारे में पूछा| दून अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ के सी पंत ने बताया कि शुगर बढ़ने के कारण मोहन सिंह रावत को समस्या उत्पन्न हुई थी । अब उनका शुगर नियंत्रण में है एवं सभी प्रकार के टेस्ट करवाए जा रहे हैं जिसके बाद संबंधित बीमारी का इलाज किया जाएगा| इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने पूर्व काबीना मंत्री की पत्नी श्रीमती मुन्नी देवी से भी बातचीत की|

तीज महोत्सव महिलाओं  की आस्था और विश्वास का पर्व

लेडीज क्लब वैस्ट के तत्वाधान में आज त्यागी रोड स्थित एक होटल में तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने किया|

इस दौरान महिलाओं ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।तमाम महिलाओं नें रंग-बिरंगे परिधानों में सज धजकर कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया! सभी ने हाथों में मेहंदी लगवाई और सावन के मनभावन गीतों पर झूम कर हरियाली तीज का स्वागत किया। इस दौरान महिलाओं ने विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें नृत्य, मेहंदी प्रतियोगिता सहित संगीत का आयोजन किया गया| प्रतियोगिता को विभिन्न कैटेगरी में बांटा गया था जिसमें 45 साल से कम की महिलाओं से लेकर 60 साल से ऊपर की महिलाओं ने प्रतिभाग किया|
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती खंडूड़ी ने कहा कि भारतवर्ष उत्सवों का देश है और यहां सभी पर्वों को पूरी श्रद्घा और उर्जा के साथ मनाया जाता है। तीज का त्यौहार महिलाओं के आस्था व विश्वास का पर्व है। इस प्रकार के आयोजन जनमानस में उर्जा का संचार करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक त्योहार को हंसी-खुशी के साथ मनाया जाना चाहिए।
इस अवसर पर विधायक सविता कपूर, देहरादून लेडीज क्लब के अध्यक्ष ऋता अग्रवाल, मधु गर्ग, सोनिया गोयल, यशिका गुप्ता, सुरभि गुप्ता, मीनाक्षी अग्रवाल, शिखा गुप्ता, शालिनी गोयल सहित अन्य लोग उपस्थित थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *