ऋषभ पंत को एयरलिफ्ट किया मुंबई, उत्तरांखड के अस्पतालों की तारीफ लेकिन BCCI रखना चाहता है निगरानी

ऋषभ पंत को एयरलिफ्ट कर मुंबई लाया गया:कोकिलाबेन अस्पताल में किया जाएगा घुटने का ऑपरेशन
पंत को देहरादून से मुंबई ले जाया गया
देहरादून 04 जनवरी। सड़क दुर्घटना में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत को आज देहरादून से एयरलिफ्ट कर मुंबई ले लाया गया। यहां कोकिलाबेन अस्पताल में उनका आगे का इलाज होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बयान जारी कर कहा है कि अस्पताल के स्पोर्ट्स मेडिसिन एंड ऑर्थोस्कोपी हेड डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला की देखरेख में पंत का ट्रीटमेंट होगा। डॉक्टर पारदीवाला इससे पहले सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे क्रिकेटर्स का इलाज कर चुके हैं।

BCCI ने यह भी बताया है कि पंत के घुटने के लिगामेंट की सर्जरी की जाएगी। पंत की रिकवरी और इसके बाद रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया पर बोर्ड की टीम नजर रखेगी। 30 दिसंबर को कार एक्सीडेंट में घायल होने के बाद से पंत को पहले रुड़की के सक्षम हॉस्पिटल में इमरजेंसी ट्रीटमेंट दिया गया। इसके बाद से उनका इलाज देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा था।

एक्सीडेंट में पंत को सिर, घुटने और टखने में चोट आई थी। उनके घुटने के लिगामेंट टूटने की बात सामने आई थी। ऐसे में अब BCCI की मेडिकल टीम ने बेहतर इलाज को उन्हें देहरादून से मुंबई एयरलिफ्ट करवाया है।

पंत मुंबई पहुंचे, उन्हें एयरपोर्ट से एम्बुलेंस से कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया।

BCCI उठाएगा एयर लिफ्टिंग का खर्च

भारतीय बोर्ड ने बताया कि पंत के इलाज का खर्च उनके मेडिकल इन्शोरेंस से कवर होगा। वहीं, देहरादून से मुंबई एयरलिफ्ट किए जाने का खर्च बोर्ड उठाएगा। BCCI ने इस मामले में अब तक पंत का इलाज करने वाले उत्तराखंड के दोनों अस्पतालों की सराहना की है लेकिन पंत का आगे का इलाज वह अपने एक्सपर्ट्स की देखरेख में कराना चाहता था।

दिल्ली से घर जाते वक्त 30 दिसंबर को हुई थी दुर्घटना

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह हुई सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे थे। उनकी मर्सिडीज अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिसके बाद उसमें आग लग गई और पलट गई। दुर्घटना के बाद पंत जलती कार की खिड़की तोड़कर खुद ही बाहर निकले। लोग बचाने पहुंचे तो बोले- मैं ऋषभ पंत हूं। उन्हें सिर, पीठ और पैर में गंभीर चोटें आई थीं। पुलिस के मुताबिक झपकी लगने से यह दुर्घटना हुई थी।

प्रत्यक्षदर्शी बोले- हाईवे के गड्ढे से 5 फीट उछली थी मर्सिडीज

इस दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था कि पंत की मर्सिडीज करीब 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल रही थी। उसने एक गाड़ी ओवरटेक की। फिर सामने एक गड्‌ढा आ गया। इससे उनकी कार 5 फीट तक उछलकर पहले बस से टकराई… फिर डिवाइडर से और घिसटते हुए उसमें आग लग गई। कार से निकलकर पंत रोड डिवाइडर पर ही बैठे हुए थे।​​​

एक्सपर्ट्स बोले- रिकवरी में लंबा समय लग सकता है

हादसे में पंत को पांच जगह चोटें आई हैं। इनमें माथा, दाहिने हाथ की कलाई, दाहिने पैर का घुटना, टखना और अंगूठा शामिल हैं। घुटने, टखने और कलाई की चोट अहम है, क्योंकि इनका इस्तेमाल विकेट कीपिंग के लिए जरूरी है।

पूर्व इंटरनेशनल विकेटकीपर नमन ओझा कहते हैं कि यदि घुटने के लिगामेंट फट जाए तो रिकवरी में टाइम लगता है। घुटने की सामान्य-सी चोट से रिकवर करने में कम से कम 6 और ज्यादा से ज्यादा 8 हफ्ते लगते हैं। विकेटकीपिंग में हर पॉइंट मैटर करता है। चोट कहीं की भी हो, प्रभावित करती है। फिर चाहे वह उंगली की चोट ही क्यों न हो। पंत के तो चोट कलाई, घुटने और टखने तीनों जगह लगी है। वापसी में टाइम लगेगा। हालांकि वह युवा है…जल्दी रिकवरी भी हो सकती है।

देहरादून में पंत की हालत में था सुधार, ICU से बाहर लाए गए

ऋषभ पंत को ICU से बाहर लाया जा चुका था, लेकिन उनके घुटने, टखने और अंगूठे की चोट पर सस्पेंस बना हुआ है।
कार एक्सीडेंट में घायल हुए टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत ICU से बाहर आ गए हैं। हालांकि उनके घुटने, टखने और अंगूठे की चोट पर सस्पेंस बरकरार है। इनका MRI स्कैन नहीं हो सका है। इसकी वजह यह है कि इन जख्म वाली तीनों जगहों पर ब्लड क्लॉटिंग और स्वेलिंग है।

भारतीय टीम ने ऋषभ पंत को बताया फाइटर

एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल इंडियन विकेटकीपर को कोच राहुल द्रविड़ और टीम के साथियों ने फाइटर बताया है। राहुल द्रविड़ और टीम के साथियों ने वीडियो मैसेज में पंत के जल्द ठीक होने की उम्मीद की है। युजुवेंद्र चहल ने कहा कि जल्दी आ जाओ, चौके-छक्के मारेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *