रेकिट ने लांच किया ‘बनेगा स्वस्थ इंडिया-स्वास्थ्य मंत्र’ पॉडकास्ट

डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया ने वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे पर लॉन्च किया अपनी तरह का पहला हेल्थ एवं हाइजीन पॉडकास्ट

स्वच्छता को लेकर अच्छी आदतें विकसित करने का दिया जाएगा संदेश

देहरादून, 5 मई 2023: वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे के मौके पर दुनिया की अग्रणी कंज्यूमर हेल्थ एवं हाइजीन कंपनी रेकिट ने अपने प्रमुख कैम्पेन ’डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया’ में भारत का पहला पब्लिक हेल्थ एवं हाइजीन केंद्रित पॉडकास्ट ‘बनेगा स्वस्थ इंडिया- स्वास्थ्य मंत्र’ लॉन्च किया है। इस दाैरान प्रसिद्ध कि्रकेटर सुरेश रैना भी माैजूद रहे। रेकिट का प्रमुख उद्देश्य युवा दर्शकों को इस अभियान में शामिल करना और सेहत से जुड़ी अच्छी आदतों को विकसित करने के महत्व के संदेश को आम लोगों तक फैलाना है। यह पॉडकास्ट दर्शकों के लिए स्पॉटिफाई, एप्पल पॉडकास्ट, गूगल पॉडकास्ट और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध है। डेटॉल बीएसआई स्कूल हाइजीन करिकुलम के विस्तार के तहत, इस उत्सव के दौरान बच्चों के लिए अंग्रेजी और हिंदी भाषा में 3-वॉल्यूम की हाइजीन DIY वर्कबुक का भी अनावरण किया गया।
वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे 2023 की थीम, ’मिलकर तेजी से काम करें। जीवन बचाएं – अपने हाथ साफ करें’ है। रेकिट में हम विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर ग्राहकों के साथ जुड़ना सुनिश्चित करने और उन्हें सेहत से जुड़ी अच्छी आदतों को बनाए रखने के महत्व के बारे में शिक्षित करने के लिए एक बेहद खास और आकर्षक टूल पेश कर रहे हैं।
रवि भटनागर, डायरेक्टर, एक्सटर्नल अफेयर्स एंड पार्टनरशिप्स, रेकिट साउथ एशिया ने कहा कि हम भारत के पहले पब्लिक हेल्थ एवं हाइजीन-केंद्रित पॉडकास्ट ’बनेगा स्वस्थ इंडिया – स्वास्थ्य मंत्र’ और 3-वॉल्यूम वर्कबुक को लॉन्च करते हुए बेहद खुश हैं।
क्रिकेटर सुरेश रैना ने इस मौके पर कहा, “डेटॉल और एनडीटीवी द्वारा शुरू की गई यह पहल बहुत महत्वपूर्ण है, यह प्रयास हर स्कूल में किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *