राजीव शर्मा ‘बंटू’ फिर बने देहरादून बार एसोसिएशन अध्यक्ष, सचिव फिर राजबीर सिंह बिष्ट

देहरादून बार एसोसिएशन चुनाव:अध्यक्ष पद पर पुनः राजीव शर्मा ‘बंटू’, सचिव फिर राजबीर बिष्ट
Dehradun Bar Association Election 2024 देहरादून बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर राजीव शर्मा ने जीत हासिल कर ली है. जबकि सचिव पद लगातार दूसरी बार राजबीर बिष्ट ने जीता है
देहरादून28 फरवरी 2024। बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर राजीव शर्मा उर्फ बंटू ने जीत दर्ज की है. सचिव पद पर लगातार दूसरी बार राजबीर बिष्ट ने अपना परचम लहराया है. देहरादून बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के लिए मंगलवार को वोटिंग हुई थी. जिसमें करीब 2675 अधिवक्ताओं ने अपना मताधिकार का उपयोग किया. चुनाव में 11 पदों पर 51 प्रत्याशियों ने प्रतिभाग किया. बुधवार को चुनाव के परिणामों की घोषणा की गई.

देहरादून बार एसोसिएशन के चुनाव में कई बार इस पद पर रह चुके राजीव शर्मा ‘बंटू’ ने निवर्तमान अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ‘चीनी’ को हराकर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है. सचिव पद पर राजबीर बिष्ट ने प्रकाश पॉल को हराकर लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है. पिछले चुनाव में चीनी और कंडवाल ने हाथ मिला कर बंटू को पराजित कर दिया था लेकिन इस चुनाव में चीनी और कंडवाल दोनों ही कूद पड़े और उनके समर्थक विभाजित हो गये जिससे अध्यक्ष रहते अनिल कुमार शर्मा ‘चीनी’ की सक्रियता भी परिणामों में अनुवादित नहीं हो पाई। परिणाम घोषित होते ही देहरादून कचहरी परिसर में साथी अधिवक्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे पर गुलाल उड़ाया.

प्रदेश की सबसे बड़ी बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान सुबह साढ़े 9 बजे से शाम पांच बजे तक किया गया. इस बार चुनाव मैदान में कुल 11 पदों पर 51 प्रत्याशी मैदान में थे. चुनाव में 3800 से अधिक अधिवक्ताओं को मतदान करना था. लेकिन 2675 अधिवक्ताओं ने ही मतदान किया. मैदान में अध्यक्ष पद के लिए 5 अधिवक्ता प्रत्याशी आलोक कुमार, अनिल कुमार शर्मा चीनी, मनमोहन कंडवाल, राजीव शर्मा बंटू और शिव चरण सिंह रावत ने पर्चा भरा था.

चुनाव अधिकारी एलबी गुरुंग ने बताया कि मंगलवार को हुए मतदान के बाद बुधवार सुबह मतगणना की गई. शाम करीब 6 बजे काउंटिंग पूरी होने के बाद अध्यक्ष पद पर राजीव शर्मा और सचिव पद पर राजबीर बिष्ट के नाम की घोषणा की गई.

अध्यक्ष पद पर राजीव शर्मा ‘बंटू’ने  931 मत पा कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मनमोहन कंडवाल को 66 मतों से पराजित किया जिन्हें 865 मत मिले। तीसरे स्थान पर रहे अनिल कुमार शर्मा ‘चीनी’ को 720 मत मिले यानि इस बार वें 111 मतों से मात खा गए। इस पद पर मतगणना में 12 मत अवैध घोषित हो गये , यद्यपि वे वैध भी होते तो परिणाम को प्रभावित नहीं कर सकते थे।

चित्र में ( बांये से दांये) अनिल कुमार शर्मा ‘चीनी’, मनमोहन कंडवाल तथा राजीव शर्मा ‘बंटू’ मतगणना के पहले 

उपाध्यक्ष पद पर भानू पी सिसोदिया भी दोबारा जीते हैं। सचिव पद पर राजबीर सिंह बिष्ट (909) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रकाश टी पाल को 194 मतों के बड़े अंतर से हराया। संयुक्त सचिव पद पर अनिल सिंह बिष्ट और आडिटर पद पर ललित भंडारी जीते हैं जबकि पुस्तकालयाध्यक्ष सुभाष परमार जीते।

कार्यकारिणी में 10+ में सुयश कुकरेती जीते जबकि 7+ में दीपक कुमार त्यागी 1491 मत लेकर जीते जो इस चुनाव में किसी भी प्रत्याशी को प्राप्त सर्वाधिक मत भी हैं।

कार्यकारिणी सदस्यों में 5+ में अभिषेक डोबरियाल जीते जबकि 3+ पुरुष में अजय कुमार और इसी श्रेणी महिला में आरती जीती हैं।

पदवार प्रत्याशीवार मत इस प्रकार रहे-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *