मसूरी हत्याकांड: कपिल ने दिल तोड़ा तो कुदरत ने भाई अब्दुल्ला से कटवा दी गर्दन

POLICE ARRESTED BROTHER AND SISTER FOR KAPIL MURDER CASE MUSSOORIE
Mussoorie Murder Case: कपिल से बेपनाह मोहब्बत करती थी कुदरत, प्रेमी ने तोड़ा दिल तो भाई के साथ मिलकर रेत दिया गला
मसूरी भट्टागांव होमस्टे कपिल चौधरी हत्याकांड में पुलिस ने कुदरत और अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया है. कपिल से कुदरत बेहद प्यार करती थी.यहां तक कि कुदरत ने अपनी कलाई पर कपिल का नाम भी लिखवाया था। कुदरत ने अपने परिजनों को मनाने को कपिल का नाम सलमान बता रखा था, लेकिन कपिल ने शादी करने से मना कर दिया. जिससे उसका दिल टूट गया और उसे ठिकाने लगाने का भयावह षड्यंत्र रचा।

कपिल मर्डर केस के आरोपित गिरफ्तार
देहरादून12 सितंबर आखिरकार मसूरी कपिल चौधरी मर्डर केस के फरार आरोपित पुलिस के हाथ लग गए हैं. आरोपी भाई बहन हैं. जिन्होंने कपिल चौधरी को मसूरी बुलाया फिर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या की वजह कपिल का शादी से इनकार करना था. पुलिस ने आरोपितों के पास से कपिल की कार और हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है.
गौर हो कि बीती 10 सितंबर को मसूरी के भट्टा गांव के पास स्थित एक होमस्टे के कमरे में रुड़की निवासी कपिल चौधरी का शव मिला था. कपिल की गला रेतकर हत्या की गई थी. जिसका शव अर्धनग्न हालत में बेड के नीचे पड़ा हुआ था. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था. शव मिलने की सूचना पर मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची थी और शव को कब्जे में लिया था. जांच में पता चला कि कपिल ने अपने आईडी पर ही कमरा लिया था.

इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि कपिल के साथ एक युवक और युवती भी आए थे. जबकि, होमस्टे में दिए आईडी से कपिल चौधरी का पता आदर्श नगर, रुड़की निकला. जिसके बाद पुलिस ने कपिल के परिजनों को इसकी जानकारी दी. वहीं, कपिल के भाई रणवीर चौधरी की तहरीर पर मसूरी थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया.

पुलिस की गिरफ्त में कुदरत और अब्दुल्ला

ऐसे पकड़ में आए आरोपित 
वहीं, पुलिस की टीम ने होमस्टे और स्थानीय लोगों से पूछताछ की. साथ ही होमस्टे और घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज में 9 सितंबर की सुबह के समय एक कार में कपिल के साथ एक युवक और युवती होमस्टे में आते नजर आए. जबकि, 10 सितंबर की सुबह केवल युवक और युवती कार से जाते दिखे. जिसके बाद कपिल के परिजनों ने युवती की पहचान की.वहीं, कपिल के परिजनों ने युवती की पहचान दिल्ली निवासी कुदरत के रूप में की. जिस पर एक टीम को दिल्ली रवाना किया गया. जहां कुदरत के अपने भाई अब्दुल्ला के साथ फरार होने की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस टीमों ने आपसी तालमेल करते हुए मुखबिर की सूचना पर अब्दुल्ला और कुदरत को हरिद्वार से गिरफ्तार किया.

भाई -बहन ने क्यों की हत्या ?

पूछताछ में आरोपित कुदरत ने बताया कि वो अब्दुल्ला की सगी बहन है. कपिल चौधरी दिल्ली के करोल बाग मार्केट में पहली बार करीब 2 साल पहले उससे मोबाइल की दुकान में मिला था. जहां से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. धीरे-धीरे उनका प्यार परवान चढ़ गया और दोनों एक दूसरे को चाहने लगे.
कपिल चौधरी मर्डर केस का खुलासा
कुदरत ने बताया कि कपिल अक्सर दिल्ली आकर उससे मिलता था. कपिल ने उससे शादी करने का वादा किया था और कुदरत ने अपने परिवार में कपिल चौधरी का नाम सलमान बताया हुआ था. इसके बाद कुदरत के परिजन भी शादी के लिए राजी हो गए थे.वहीं, कुदरत ने पुलिस को बताया कि कपिल अपने घर वालों के कहने पर कहीं और शादी करने जा रहा था. कपिल ने उससे कह दिया था कि जहां उसके घर वाले कहेंगे, वो वहीं शादी करेगा. कुदरत कपिल से बेहद प्यार करती थी. जब कपिल ने कहीं और शादी करने की बात कही तो कुदरत ने अपने छोटे भाई अब्दुल्ला को पूरी बात बता दी. जिससे अब्दुल्ला के सिर खून सवार हो गया और फिर उसे ठिकाने लगाने की साजिश रची.
भाई-बहन ने कैसे दिया हत्या को अंजाम?
देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि दोनों भाई बहन ने कपिल चौधरी को जान से मारने की साजिश रची. साजिश के तहत कुदरत ने कपिल को फोन कर मिलने को कहा. जिस पर वो तैयार हो गया. इसके बाद उसे हरिद्वार बुलाया गया.वहीं, 8 सितंबर की शाम दोनों भाई बहन बस से हरिद्वार आए. जहां पर दोनों ने घटना को अंजाम देने के लिए ऋषिकुल में एक फेरी वाले से चाकू खरीदा और अपने पास छुपा कर रख लिया. कुछ देर बाद कपिल अपनी कार लेकर आया तो कुदरत ने उससे मसूरी घुमाने को कहा. इसके बाद दोनों कपिल की कार से उसके साथ हरिद्वार से मसूरी आ गए.

तीनों ने सुबह के समय मसूरी से कुछ पहले भट्टा फॉल के पास एक होमस्टे में रूम लिया. जहां तय षड्यंत्र के अनुसार कुदरत के भाई अब्दुल्ला ने रात को सोते समय कपिल का चाकू से गला रेत दिया. कपिल की हत्या के बाद शव को बेड के नीचे छुपा दिया. खून से सने चादर, तकिया के कवर और चाकू को होमस्टे के पीछे झाड़ियां में फेंक दिया.
इसके बाद भाई बहन कपिल की कार लेकर बिना होमस्टे वालों को बताए वहां से भाग गए. उन्होंने कपिल की कार को हरिद्वार में खड़ी कर दी और दिल्ली चले गए. पुलिस का दावा है कि उन्हें हरिद्वार से गिरफ्तार किया. वहीं, कुदरत कपिल से बेहद प्यार करती थी. इतना ही नहीं अपने हाथ की कलाई पर उसका नाम लिखा रखा था, लेकिन कपिल उसे धोखा दे रहा था. जिस कारण गुस्से में आकर उसने अपने भाई के साथ मिलकर कपिल को मौत के घाट उतार दिया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कुदरत और कपिल काफी समय से एक दूसरे से प्यार करते थे। कुदरत का कहना है कि कपिल ने उससे शादी का वादा किया था। लेकिन, कुछ समय पहले ही उसने कुदरत को मना कर दिया। कहने लगा कि शादी घरवालों की मर्जी से करेगा। इस पर क्रोधित कुदरत ने छोटे भाई को यह बात बताई। दोनों ने कपिल को मारने की योजना बना ली।

भाई के साथ मिलकर चाकू से रेता प्रेमी का गर्दन

9 सितंबर को दोनों भाई-बहन कपिल को हरिद्वार से उसी की गाड़ी में लेकर आए। तीनों एक कमरे में सो गए। सुबह करीब चार बजे जब कपिल गहरी नींद में सोया था तो अब्दुल्ला ने चाकू से उसकी गर्दन काट दी। इसके बाद कपिल की कार लेकर हरिद्वार आ गए। यहां कार खड़ी करने के बाद दिल्ली चले गए।

सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि जिन युवक व युवती के साथ कपिल ठहरा था वे बिना बताए ही रविवार तड़के चार बजे वहां से निकल गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *