ज़हर देकर मारते थे पशु,मांस सप्लाई करते थे होटल-ढाबों को

पशुओं को पहले जहर देकर मारते, फिर उनका मीट होटल और ढाबों पर करते थे सप्लाई… पुलिस ने पकड़ा गैंग
अगर हाइवे वाले होटल या ढाबों पर नॉनवेज खाते हैं तो सावधान रहें. दरअसल, पुलिस ने जहर देकर पशुओं को मारकर उनका मीट ढाबों और होटलों पर बेचने वाले गिरोह को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा है. इसी के साथ भारी मात्रा में मृत पशुओं का मीट भी बरामद किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपित.
हापुड़,13 जनवरी 2024,। दिल्ली के पास उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस ने ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो हाइवे पर बने ढाबों और होटलों पर बेहद खतरनाक मीट सप्लाई करता था. पुलिस का कहना है कि गिरोह लाभ के लिए पशुओं को पहले जहर देकर मारता था, इसके बाद उसी का मीट बाजार और ढाबों में सप्लाई करता था. पुलिस ने गिरोह के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. वहीं पांच नामजद व अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, हापुड़ की नगर कोतवाली पुलिस रामपुर रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी तो पुलिस को दो गाड़ियां आती दिखाई दीं. पुलिस ने गाड़ी रोकने का इशारा किया तो उसमें सवार लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि पांच – छह आरोपित भाग गए.

पूरे मामले को लेकर सीओ सिटी ने क्या बताया?

हापुड़ की सीओ सिटी स्तुति सिंह ने बताया कि पुलिस को एक भेदिये से सूचना मिली थी कि दो गाड़ियों में पशुओं का मीट सप्लाई को ले जाया जा रहा है. इस सूचना के बाद पुलिस ने चेकिंग शुरू की थी. इसमें दो गाड़ियां पकड़ी गई, जिनमें से करीब आठ क्विंटल भैंस का मीट बरामद किया है.

दो युवक वाहन से गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये युवकों ने अपने नाम सुमित (पुत्र श्यामलाल निवासी मेरठ) और शाकिब (पुत्र राशिद निवासी अमरोहा) बताए हैं. सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि वह पशुओं को पहले जहर देकर मारते थे, इसके बाद उसका मीट निकालकर हाइवे स्थित ढाबों और होटलों पर सप्लाई करते थे.

आरोपितों के कब्जे से 8 क्विंटल मांस,उपकरण,तमंचा व कारतूस बरामद

पुलिस ने दोनों आरोपितों के अलावा भागे हुए शेखर ठेकेदार व उसके भाई विनय (निवासीगण हापुड़), चांद पहलवान (निवासी हापुड़), सौरव जाटव (निवासी मेरठ), भूषण ठेकेदार (निवासी हापुड़) के साथ ही पांच-छह अज्ञात लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित 307, 429 आदि धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस ने इन आरोपितों के कब्जे से भैंस का 8 क्विंटल मांस,पशु कटान के उपकरण, एक तमंचा, एक कारतूस व दो गाड़ियां अधिकार में की हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *