नकल विरोधी कठोर कानून पर भाजयुमो ने निकाली रैली

देहरादून 22 फरवरी। एक भव्य बाइक रैली का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के  उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा अध्यादेश 2023 लागू होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा अंबेडकर मंडल ने बाइक रैली का आयोजन किया जिसको उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने हरी झंडी दिखाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद किया और कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी युवाओं के प्रति उनके भविष्य की चिंता कर रहे हैं । इसीलिए वे नकल विरोधियों के लिए कठोर कानून लेकर आए हैं कि कोई भी आने वाले समय में इस प्रकार की अपराधिक गतिविधियां ना कर सके। उन्होंने विपक्ष पर जवाबी हमला करते हुए कहा है कि विगत पिछले दिनों में युवाओं की गतिविधियों में विपक्ष युवाओं गुमराह कर रहा है । उत्तराखंड प्रदेश का युवा शांत स्वभाव का है और उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री प्रतियोगिता परीक्षाओं में पारदर्शिता एवं शुचिता को सुनिश्चित करने के लिए यह कानून लेकर आए हैं । युवाओं को उन पर पूरा विश्वास है और आज यह जोश जो उत्तराखंड के राजधानी के युवाओं में दिख रहा है वह इस बात का द्योतक है ।

भारतीय जनता पार्टी के महानगर के अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी ने भी नकल विरोधी कानून के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया करते हुए कहा कि  मुख्यमंत्री धामी की सोच दूरगामी सोच है वह इस प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाना चाहते हैं इसलिए कानून लेकर आए हैं तभी हमारा प्रदेश सशक्त और मजबूत बनेगा। और जो लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं वह इस बात को नहीं समझ रहे कि सीबीआई जांच होते ही सारी भर्तियां अगले कई सालों तक के लिए रुक जाएंगी।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा नेहा जोशी ने भी मुख्यमंत्री धामी का धन्यवाद किया । तत्पश्चात बाइक रैली सैकड़ों की संख्या में घंटाघर से होते हुए पलटन बाजार के बीच में रेलवे स्टेशन तक पहुंची जहां पर बाइक रैली के समापन पर देहरादून महानगर के महापौर आदरणीय सुनील उनियाल गामा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि  भविष्य युवाओं है इसलिए हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री इस प्रकार का कठोर कानून लेकर आए हैं, मैं उनको धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

राजपुर विधायक आदरणीय खजान दास ने भी मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री युवाओं के प्रति सम्मानजनक कानून लेकर आए हैं और पूरे उत्तराखंड के युवा इस कानून से अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट ने  मुख्यमंत्री को सभी युवाओं की ओर से धन्यवाद देते हुए कहा की प्रत्येक युवा पूर्णतः इस कानून से आश्वस्त है की उनका भविष्य जिस दिन तक भाजपा की पुष्कर धामी के नेतृत्व की सरकार है उस दिन तक उनके जीवन से कोई खिलवाड़ नहीं हो सकता है।

कार्यक्रम का समापन करते हुए भाजयुमो अंबेडकर मंडल ने सभी युवाओं का धन्यवाद किया और कहा कि आज अंबेडकर नगर मंडल से निकली हुई आवाज पूरे प्रदेश में गूंजेगी।

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लो, महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा,  महानगर मंत्री संदीप मुखर्जी, मुकेश नौटियाल, विमल उनियाल, युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री विपुल मंदोली, अंशुल चावला, अंबेडकर मंडल भाजपा अध्यक्ष पंकज शर्मा, मंडल महामंत्री वैभव अग्रवाल, अभिषेक नौटियाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, राजेश बडोनी, आशीष अक्षत जैन आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *