प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि 8वीं किस्त आज

PM Kisan की 8वीं किस्‍त का इंतजार खत्‍म , मोदी 14 मई को इन किसानों को देंगे सौगात

एग्रीकल्‍चर मिनिस्‍ट्री के मुताबिक PM Kisan की 8वीं किस्‍त (PM Kisan 8th installment) की तारीख तय हो गई है।
देश के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। PM Narendra Modi इस बार भी PM Kisan Samman Nidhi scheme की 8वीं किस्‍त जारी कर सकते हैं। 14 मई को वह एक बार फिर से किसानों से रूबरू होकर इसका ऐलान कर सकते हैं।

Ashish Deep
नई दिल्‍ली, 13 मई।। देश के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। PM Narendra Modi इस बार भी PM Kisan Samman Nidhi scheme की 8वीं किस्‍त जारी कर सकते हैं। 14 मई को वह एक बार फिर से किसानों से रूबरू होकर इसका ऐलान कर सकते हैं। उनका प्रोग्राम pmindiawebcast.nic.in पर देखा जा सकता है। एग्रीकल्‍चर मिनिस्‍ट्री के मुताबिक PM Kisan की 8वीं किस्‍त (PM Kisan 8th installment) की तारीख तय हो गई है। PM Modi 14 मई को सुबह 11 बजे किसानों से बातचीत करेंगे। इसके बाद PM Kisan Yojana की अगली किस्‍त जारी करेंगे।

पहले खबर आई थी कि राज्य सरकारों ने Rft (Request For Transfer) Sign कर दिया है और केंद्र सरकार Fto (Fund Transfer Order) जनरेट कर चुकी है। किसानों के खाते में Rft Signed by State For 8th Installment स्‍टेट्स लिखा आ रहा है। PMkisan.gov.in पर आप अपने खाते में Login कर डिटेल चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें नाम

PMkisan.gov.in पर लॉग इन कीजिए।

‘Farmers Corner’ मिलेगा।

‘Farmers Corner’ में ‘Beneficiary List’ का ऑप्‍शन मिलेगा।

‘Beneficiary List’ के विकल्प पर Click कीजिए।

इस पेज पर राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक को ड्रॉप डाउन लिस्ट में से चुनिए। गांव चुनिए।

अब ‘Get Report’ पर Click कीजिए। अब इस योजना के लाभार्थियों की पूरी लिस्ट आ जाएगी।

यह लिस्ट अल्फाबेटिक्‍ल ऑर्डर (अकारादि क्रम) में होती है। यह लिस्ट कई पेज की होती है। इसमें नीचे से पेज बदलकर आप अपना नाम देख सकते हैं।

PM Kisan पर Loan

PM Kisan योजना में रजिस्‍टर्ड किसानों को एक और सहूलियत मिलती है। मोदी सरकार सस्‍ती दर पर उन्‍हें Loan भी देती है। यह Loan आत्मनिर्भर भारत योजना (Atmanirbhar Bharat Yojana) में आवंटित होने वाले किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर मिलता है। सरकार ने बीते साल इस योजना में हर किसान को शामिल करने का निर्देश दिया था।

Kisan Credit Card पर लोन

फिर बैंकों और दूसरे वित्‍तीय संस्‍थानों ने कर्ज लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए KCC स्कीम को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PMSYM) से लिंक किया है। इससे किसानों को आसान किस्‍तों और कम ब्‍याज पर KCC Loan मिल रहा है। आपने अगर इस सर्विस का फायदा नहीं लिया है तो ले सकते हैं।

Kisan Credit card

PMkisan.gov.in पर KCC फार्म दिया है। इसमें निर्देश है कि बैंक सिर्फ 3 दस्तावेज लेकर Loan दे सकते हैं। KCC बनवाने के लिए Aadhaar card,Pan और फोटो लगेगी। साथ ही एक शपथ पत्र देना होता है,जिसमें यह बताना होता है कि किसी दूसरे बैंक से कर्ज तो नहीं लिया। फरवरी 2020 तक लगभग 6.67 करोड़ सक्रिय KCC खाते थे।

बैंक देते हैं Kisan Credit card

PM kisan में जो किसान KCC बनवाना चाहते हैं वे Cooperative Bank,क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक,नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), Bank of India और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) में अप्‍लाई कर सकते हैं।
मोदी सरकार ने छोटे और सीमांत किसानों को साल में 6000 रुपये की मदद के लिए योजना बनाई है। किसानों को यह मदद 2000 रुपये की 3 किस्तों में दी जाती है। DBT में यह रकम सीधे खाते में ट्रांसफर होती है। PM Kisan योजना में 2000 रुपये की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त एक अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त एक दिसंबर से 31 मार्च के बीच जारी होती है. इसका अपडेट PM Kisan वेबसाइट पर दिया गया है।

दिसंबर में आई किस्‍त

आंकड़ों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर 2020 को 9 करोड़ किसानों के खाते में 18000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए थे। किसान 155261 / 011-24300606, 011-23381092 हेल्‍प लाइन नंबर पर ताजा अपडेट ले सकते हैं।

PM Kisan: 14 मई को किसानों के खाते में आएंगे 19000 करोड़! आप लिस्ट में हैं या नहीं? तुरंत चेक करें

सरकार 14 मई को पीएम किसान सम्मान निधि में रजिस्टर्ड 9.5 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 19000 करोड़ रुपये डाल रही है
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में अब तक किसानों को 2000-2000 रुपये की 7 किस्त भेजी जा चुकी है. स्कीम में 8वीं किस्त आनी शुरू हो रही है. सरकार 14 मई को लाभार्थी सूची में शामिल किसानों के खाते में किस्त डालेगी. यह इस योजना में 1 दिन में भुगतान किए जाने वाली सबसे बड़ी रकम है. लेकिन आवेदन में देर हुई या इसमें कोई गड़बड़ी पाई गई तो यह लाभ लेने से चूक जाएंगे. इसलिए बेहतर है कि समय रहते अपना स्टेटस चेक कर लें. वहीं अगर किसी कमी की वजह से यह किस्त न मिल पाए तो इसके लिए भी सरकार ने गलती सुधारने के उपाय किए हैं.

बता दें कि केंद्र सरकार ने छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नाम से स्कीम चलाई है. इस स्कीम में योग्य किसानों को हर साल 3 किस्त में 6000 रुपये दिए जा रहे हैं. इसके लिए सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर सारी जानकारी दी गई है. इस योजना में अब तक किसानों को 2000 रुपये की 7 किस्त मिल चुकी है.अब 8वीं किस्त आने वाली है. पिछली बार 25 दिसंबर 2020 को करीब 9 करोड़ किसानों के खाते में 18000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे.

आपका नाम लिस्ट में है या नहीं?

अगर आपने भी इस योजना के लिए रजिस्टर किया है और इस बात की जानकारी चाहते हैं कि आपको अगली किस्त मिलेगी या नहीं, तो आप पीएम किसान के पोर्टल (https://pmkisan.gov.in) के जरिए इस बात की जानकारी पा सकते हैं. इसके साथ ही अब तक नाम दर्ज नहीं होने की स्थिति में आप शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं. अगर आपका नाम इस योजना के लाभार्थियों की अपडेटेड सूची में दर्ज होगा,तभी आपको इस स्कीम का लाभ मिलेगा.

सबसे पहले आपको पीएम किसान स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा.

वेबसाइट खुलने के बाद मेन्यू बार देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं.

‘लाभार्थी सूची’ के लिंक पर क्लिक करें.

अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें.

इसके बाद आपको Get Report पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको जानकारी मिल जाएगी.

जिन किसानों को इस योजना का लाभ सरकार की तरफ से दिया गया है उनके भी नाम राज्य/जिलेवार/तहसील/गांव के हिसाब से देखे जा सकते हैं.

अगर नाम नहीं है

अपडेटेड सूची में आपका नाम नहीं है, तो आप पीएम किसान के हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

पीएम किसान हेल्पलाइन – 155261

पीएम किसान टोल फ्री – 1800115526

पीएम किसान लैंड लाइन नंबर: 011-23381092, 23382401

इसके अलावा मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं.

नहीं आती है किस्त तो क्या करें

आवेदन के बाद अगर किसी बेनेफिशियरी का नाम स्टेट/UT गवर्नमेंट द्वारा पीएम किसान के पोर्टल पर अपलोड किया गया है तो भले ही किस्त न मिली हो, उसे इसका नुकसान नहीं होगा. किस वजह से किस्त रुकी है, वह गलती सुधारने के बाद पूरा ड्यू खाते में भेजा जाएगा. लेकिन अगर किसी वजह से किसान का नाम सरकार द्वारा रिजेक्ट किया जाता है तो वह इसका पात्र नहीं होगा. किस्त आने में देरी की वजह कई हो सकती हैं, जैसे कि रजिस्ट्रेशन में गलत नाम, पता या बैंक अकाउंट की जानकारी देना. इसे सुधारना जरूरी है. pmkisan.gov.in पर जाकर फार्मर कार्नर पर क्लिक करने के बाद बेनेफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें. जिसके बाद वहां आधार नंबर, अकाउंट नंबर और फोन नंबर का विकल्प दिखेगा. यहां आप देख सकते हैं कि आपकी सूचना सही है या नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *