यशपाल बेनाम मुस्लिम दामाद के पौड़ी में स्वागत से हटे पीछे

भाजपा नेता यशपाल बेनाम अब नहीं करेंगे अपनी बेटी की मुस्‍लिम युवक से शादी! वीडियो में बताई वजह
बता दें क‍ि कुछ दिन पूर्व भाजपा नेता यशपाल बेनाम की बेटी का शादी का कार्ड वायरल हुआ था। शादी के कार्ड में मुस्‍लिम युवक का नाम लिखा था। इसके बाद से ही इस मामले में काफी लोग उन्‍हें फोन कर रहे थे.

पौड़ी, 20 मई: नगर पालिका पौड़ी के अध्यक्ष व भाजपा नेता यशपाल बेनाम की बेटी का एक मुस्लिम युवक के साथ शादी का कार्ड इंटरनेट मीडिया में खूब प्रसारित होने और कई संगठनों के विरोध किए जाने के बाद बेनाम ने शादी समारोहपूर्वक करने  से मना कर दिया है।

पत्रकारों से बातचीत में बेनाम ने कहा कि मै बेटी की शादी चोरी छिपे नहीं करना चाह रहा। बल्‍क‍ि सबके सामने मुस्लिम परिवार में शादी कराने जा रहा था। 28 मई को शादी की तिथि निर्धारित थी। शादी का कार्ड इंटरनेट मीडिया में प्रसारित होने और कई लोगों के विरोध जताने पर  26, 27 व 28 मई को बेटी की शादी हम नहीं कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था कार्ड

बता दें क‍ि कुछ दिन पूर्व भाजपा नेता यशपाल बेनाम की बेटी का शादी का कार्ड वायरल हुआ था। शादी के कार्ड में मुस्‍लिम युवक का नाम लिखा था। इसके बाद से ही इस मामले में काफी लोग उन्‍हें फोन कर रहे थे। इन फोन की रिकॉर्डिंग को भी लोग सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे थे। अब लड़की के पिता ने इस मामले में कहा है क‍ि वह फ‍िलहाल निर्धार‍ित तारीख पर शादी नहीं कर रहे हैं।

 BJP Leader Postpones All Wedding Events After Controversy Over Daughter Marriage With Muslim Youth
भाजपा नेता ने बेटी की शादी के सभी आयोजन किए स्थगित, मुस्लिम युवक संग विवाह पर नहीं थम रहा बवाल

भाजपा नेता व पालिकाध्यक्ष पौड़ी की बेटी की शादी को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया में खूब घमासान मचा हुआ है जिसे लेकर पालिकाध्यक्ष को कुछ लोग शादी रोकने तक की धमकी देने पर उतारु हैं। अब भाजपा नेता ने कहा है कि दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से शादी समारोह के समस्त कार्यक्रम नहीं कराए जाने का निर्णय लिया है।
भाजपा नेता व पालिकाध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम ने बेटी की शादी के समस्त आयोजन स्थगित किए जाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि बेटी की विदाई भावुक क्षण होता है। मेरी बेटी की शादी एक मुस्लिम समुदाय के युवक से हो रही थी।

उन्होंने कहा कि बच्चों की खुशी व भविष्य को देखते हुए दोनों परिवारों ने शादी धूमधाम से किए जाने का निर्णय लिया था जिसके परिपेक्ष्य में कार्ड छपवाए थे। लेकिन शादी का आमंत्रण कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शादी के पक्ष व विरोध में कई प्रकार की बातें सामने आई।

बेनाम ने कहा कि सोशल मीडिया पर उपजे विवाद के बाद दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से शादी समारोह के समस्त कार्यक्रम नहीं कराए जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं नहीं चाहता था कि बेटी की शादी पुलिस व प्रशासन की सुरक्षा में संपन्न हो। उन्होंने कहा कि मैं जनभावनाओं का सम्मान करता हूं। बेटी की शादी को लेकर भविष्य में परिवार, शुभ चिंतकों व वर पक्ष के साथ मिलकर निर्णय लिया जाएगा।

DehradunUttarakhand Bjp Leader Yashpal Benam Cancelled Marriage Of Duaghter To A Muslim
इतना विरोध हुआ कि कार्यक्रम रद्द हो गया

 

बेनाम ने शहर से लगभग छह किलोमीटर दूर घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज के निकट स्थित एक वेडिंग पॉइंट में विवाह का आयोजन रखा और इसके लिए हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी का कार्ड भी छपवाया। हालांकि 28 मई को तय यह विवाह कार्यक्रम रद्द हो गया है।

हाइलाइट्स
बीजेपी नेता यशपाल बेनाम की बेटी का एक मुसलमान युवक के साथ होने वाला विवाह कार्यक्रम रद्द हो गया है
पौड़ी के नगर पालिका अध्यक्ष बेनाम ने कहा कि बेटी की खुशी के लिए वह इस विवाह कराने को राजी हो गए थे
सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर विरोध के बाद फिलहाल विवाह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है

भाजपा नेता यशपाल बेनाम (Yashpal Benam news) की बेटी का 28 मई को एक मुसलमान युवक के साथ होने वाला विवाह कार्यक्रम रद्द हो गया है। मीडियाकर्मियों से यहां बातचीत में पूर्व विधायक और और पौड़ी के नगर पालिका अध्यक्ष बेनाम ने कहा कि बेटी की खुशी के लिए वह मुसलमान युवक के साथ उसका विवाह कराने को राजी हो गए थे। इसके बाद सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर इसे लेकर हुई प्रतिक्रिया के मद्देनजर फिलहाल तय विवाह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।

उन्होंने कहा, ‘जैसा माहौल बनाया गया है, उसे देखते हुए वधू और वर पक्ष के परिवारों ने साथ बैठकर यह फैसला लिया है कि जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्हें पुलिस के साये में विवाह कार्यक्रम संपन्न करवाना शोभा नहीं देता। माहौल अनुकूल नहीं होने के कारण और जनता का ध्यान रखते हुए दोनों परिवारों ने तय किया है कि आगामी 26, 27 और 28 को होने वाले विवाह कार्यक्रम न किए जाएं।’

पिछले दिनों बेनाम की पुत्री मोनिका तथा उत्तर प्रदेश के अमेठी निवासी मोहम्मद मोनिस की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

वहीं, मोनिस के पिता रईस ने 28 मई को होने वाले विवाह कार्यक्रम रद्द होने की कोई वजह नहीं बताई।

वहीं, शुक्रवार को हिंदुवादी संगठनों विश्व हिंदू परिषद, भैरव सेना और बजरंग दल ने कोटद्ववार, पौड़ी में शादी के विरोध में प्रदर्शन किया था। उन्‍होंने बेनाम का पुतला भी फूंका था। विश्व हिंदू परिषद के पौड़ी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष दीपक गौड़ ने ऐसे विवाह को गलत बताते हुए कहा, ‘बेनाम की पुत्री को या तो इस्लाम धर्म कबूल कर लेना चाहिए या उनके होने वाले दामाद को हिंदू धर्म अपनाना चाहिए।’ पहले बेनाम यह अन्तरधार्मिक विवाह कार्यक्रम पौड़ी के प्रसिद्ध कंडोलिया मैदान में आयोजित करना चाहते थे, स्थानीय व्यापार मंडल के सदस्यों सहित अन्य लोगों ने इसका विरोध किया।

दूसरी ओर सोशल मीडिया पर यूजर्स बता रहे हैं कि यशपाल बेनाम की बेटी सालों पहले मोनिस से कोर्ट मैरिज किये बैठी है और मजबूर पिता की भूमिका में बेनाम सामाजिक स्वीकृति के लिए पौड़ी में आयोजन करना चाहते थे। यही लोगों को मंजूर नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *