चमोली:ओवर लोडेड जीप गहरी खाई में,12 की गई जान,पांच घायल

उत्‍तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ ब्‍लाक में ओवरलोडेड वाहन खाई में गिरा, 12 लोगों की मौत
ग्रामीण संपर्क मार्ग पर ओवरलोडेड यात्री वाहन (टाटा सूमो) 700 मीटर गहरी खाई में गिरा।
चमोली जनपद के जोशीमठ ब्‍लाक के पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर शुक्रवार शाम ओवरलोडेड यात्री वाहन (टाटा सूमो) 700 मीटर गहरी खाई में गिरा ज‍िसमें 12 की मौत हो गई। वहीं मौके पर एसडीआरएफ रेस्‍क्‍यू करने घटनास्‍थल पहुंच चुकी है।

गोपेश्‍वर (चमोली) 18 नवंबर: ग्रामीण संपर्क मार्ग पर ओवरलोडेड यात्री वाहन (टाटा सूमो) 700 मीटर गहरी खाई में गिरा। दो मह‍िलाओं समेत 12 की मौत हो गई। तीन गंभीर घायल हो गए। दो ने कूदकर जान बचाई। नौ सीटर टाटा सूमो में कुल 17 लोग सवार थे ज‍िसमें पांच छत पर बैठे थे।

 

इस मार्ग पर अभी वाहनों के संचालन की अनुम‍त‍ि नहीं
ज‍िस स्‍थल पर वाहन अन‍ियंत्र‍ित होकर खाई में समाया वहां सड़क खस्‍ताहाल थी। पर‍िवहन व‍िभाग ने इस मार्ग पर अभी वाहनों के संचालन की अनुम‍त‍ि नहीं दी है। इसका कुछ ह‍िस्‍सा न‍िर्माणाधीन है। यह वाहन दुर्घटनाग्रस्‍त होने से पहले चेक पोस्‍ट से होकर गुजरा लेक‍िन कहीं पर भी उसे नहीं रोका गया।

 

वहीं मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने घटना पर दुख व्‍यक्‍त करते हुए दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को दो दो लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश द‍िए हैं।

दुर्घटनास्‍थल पर बरसाती नाले के कारण सड़क का हिस्‍सा कच्‍चा और पथरीला था। सूचना म‍िलते ही एसडीआरएफ रेस्‍क्‍यू करने घटनास्‍थल पहुंच गई है। एआरटीओ के मुताब‍िक वाहन के कागज सही पाए गए। रोड़ पास नही है।

मुख्यमंत्री धामी ने तेजी से राहत व बचाव के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली के जोशीमठ तहसील अंतर्गत्‍ उर्गम पला जखोला मार्ग पर वाहन दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी चमोली से फोन पर बात कर तेजी से राहत व बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए।

बचाव में जुटी हैं एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमें
चमोली के जोशीमठ तहसील अंतर्गत उर्गम पला जखोला मार्ग पर एक वाहन लगभग गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। घटना स्थल पर रेस्क्यू चल रहा है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल सहित एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस व प्रशासन की टीम घटना स्थल पर रेस्क्यू में जुटी है।

दस लोगों के मरने की जताई जा रही आशंका
जानकारी के अनुसार, हादसा आज शुक्रवार को हुआ। एक टाटा सूमो वाहन जोशीमठ से किमाणा की ओर जा रहा था। इस दौरान पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।

Vehicle Fall Into Deep Ditch In Chamoli ,12dead including driver  Photos
Chamoli Accident: खाई में गिरते ही मैक्स के उड़े परखच्चे, मच गई चीख-पुकार, देखें हादसे की दर्दनाक तस्वीरें

जोशीमठ(चमोली)

उत्तराखंड के चमोली जिले की उर्गम घाटी में निर्माणाधीन उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया। शुक्रवार शाम पल्ला गांव के पास एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया। खाई इतनी गहरी थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए।

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर अभी तक 12 लोगों के मृतक होने की जानकारी मिली है। पांच लोग घायल हैं, जिनमें से तीन लोगों को सड़क पर लाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाहन में 17 लोग सवार थे।
चमोली में हादसा
घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उर्गम ले जाया गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते जी जिलाधिकारी हिमांशु खुराना और पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

चमोली में हादसा

खाई अधिक गहरी होने के कारण रेस्क्यू अभियान में दिक्कतें आ रही हैं। रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है। स्थानीय लोग भी राहत और बचाव में सहयोग दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार, मैक्स वाहन जोशीमठ से सवारियों को लेकर किमाणा गांव जा रहा था।

चमोली में वाहन हादसा

पल्ला गांव के समीप अपराह्न 3 बजे यह वाहन अचानक दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों को दुर्घटना की जानकारी मिलते ही इसकी सूचना प्रशासन और पुलिस को दी गई।

चमोली में हादसा

जिलाधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था। वहीं, ग्रामीणों द्वारा दुर्घटना का कारण वाहन का ओवर लोड होना बताया जा रहा है।

जोशीमठ ब्लॉक के उर्गम-पल्ला जखोला मोटरमार्ग पर एक टाटा सूमो वाहन खाई में जा गिरा. वाहन में कुल 16 लोग सवार बताए जा रहे थे. जिसमें से इस हादसे में दो महिलाओं समेत 12 लोगों की मौत हो चुकी है.

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *