रिफीलिंग करते आक्सीजन लीक,नासिक अस्पताल में 24 की मौत, निशंक भी पॉजिटिव

Nashik Hospital Oxygen Leak: नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन लीक होने से 22 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र के नासिक में एक अस्पताल में ऑक्सीजन लीक होने से 24 मरीजों की मौत हो गई है. मृत कोरोना मरीजों के रिश्तेदारों ने कहा कि “ऑक्सीजन की कम आपूर्ति” के कारण ये मौतें हुई है.सरकार ने जांच के अलावा पांच लाख रुपए क्षतिपूर्ति घोषित की है।
नासिक 21 अप्रैल: महाराष्ट्र के नासिक दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां जाकिर हुसैन हॉस्पिटल में ऑक्सीजन लीक होने से 22 मरीजों की मौत हो गई है. नासिक के जिलाधिकारी ने कहा कि रिसाव के बाद ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित होने की वजह से 22 रोगियों की मौत हो गई.
इससे पहले महाराष्ट्र के एफडीए मंत्री राजेंद्र शिंगने ने कहा था कि प्राथमिक सूचना मिली है कि ऑक्सीजन लीक होने से 11 लोगों की मौत हो गई है. हम विस्तृत रिपोर्ट के इंतजार में हैं. हमने जांच के आदेश दे दिए हैं. जो लोग दोषी होंगे, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.
नासिक के कमिश्नर के मुताबिक, 150 लोग अस्पताल में भर्ती थे. 23 लोग वेंटिलेटर पर थे. अन्य लोग ऑक्सीजन पर थे. बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल में ऑक्सीजन फीलिंग करते हुए ऑक्सीजन लीक हो गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर ऑक्सीजन वॉल्व बंद किया. पाइप लाइन की लीकेज की वजह से सीरियस पेशेंट्स को दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है.

नगर निगम के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक रिपेयर करने में 30 मिनट का वक्त लगा और इतनी देर ऑक्सीजन सप्लाई रोक दी गई। इसके चलते 22 मरीजों की मौत हो गई और 35 की हालत अभी भी नाजुक है। मौतों की पुष्टि नासिक के जिलाधिकारी सूरज मांढरे ने की है

अस्पताल में 238 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर

जिस वक्त ऑक्सीजन सप्लाई रोकी गई उस वक्त 171 मरीज ऑक्सीजन पर और 67 मरीज वेंटीलेटर पर थे। ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

इन लोगों ने अपनी आंखों के सामने अपनों को दम तोड़ते देखा है। ये चीत्कार उसी दर्द से उठी है, जिसे सहना मुश्किल है।

जानकारी के मुताबिक, टैंक से आने वाले सप्लाई पाइप में लीकेज हुआ था। अभी इसे सुधार दिया गया है। इस लीकेज के दौरान 20 किलो लिक्विड ऑक्सीजन बर्बाद हुई। फिलहाल हॉस्पिटल के साथ जिला प्रशासन ने भी इस लीकेज की जांच शुरू कर दी है।

ऑक्सीजन टैंक में लीक की रिपेयरिंग के लिए जाते वर्कर्स। इसी रिपेयरिंग के लिए सप्लाई 30 मिनट रोकनी पड़ी।

बहू को अपने सामने तड़पकर दम तोड़ते देखा

इस घटना में एक महिला की भी मौत हुई है। उसके ससुर ने बताया कि 4 दिन पहले अस्पताल लेकर आए थे। हालात में लगातार सुधार हो रहा था। लेकिन ऑक्सीजन सप्लाई रुकते ही तबीयत खराब होने लगी और उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मैंने उसे अपनी आंखों के सामने तड़पता हुआ देखा। मैं इधर-उधर भाग रहा था,लेकिन कोई उसकी मदद के लिए नहीं आया। हॉस्पिटल प्रशासन भी कोई जवाब नहीं दे पाया।

अपने परिजन की मौत पर बिलख-बिलखकर रोते इस आदमी ने बताया कि अपने सामने बहू को तड़प-तड़पकर दम तोड़ते देखा।

मंत्रीजी को देर से लगी मौतों की खबर

अस्पताल में मौतों की शुरुआती जानकारी सामने आते ही महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से सवाल हुए। उन्होंने कहा कि हमें नासिक में ऑक्सीजन लीकेज की जानकारी मिली है। मैं लगातार वहां के प्रशासन से संपर्क में हूं और और जानकारी ले रहा हूं। मौतों के बारे में उन्होंने कोई बयान नहीं दिया।

इसके करीब 45 मिनट बाद उन्होंने मौतों की बात स्वीकारी और कहा- वॉल्व में लीकेज हुआ था। इससे ऑक्सीजन सप्लाई रुकी। जिन मरीजों की मौत हुई, उनमें वेंटिलेटर पर मौजूद 11 मरीज शामिल हैं।

ऑक्सीजन लीकेज को लेकर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि नासिक में टैंकर के वॉल्व के रिसाव के कारण बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन का रिसाव हुआ है. अस्पताल पर निश्चित रूप से इसका असर पड़ने वाला था. ज्यादा जानकारी मिलते ही हम एक प्रेस नोट जारी करेंगे.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सिजन लीक होने से हुई दुर्घटना का समाचार सुन व्यथित हूं. इस हादसे में जिन लोगों ने अपनों को खोया है उनकी इस अपूरणीय क्षति पर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.बाकी सभी मरीजों की कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक हुए कोरोना से संक्रमित


केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी. निशंक ने कहा, ”मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर की सलाह से मेरा इलाज चल रहा है. जो भी लोग हाल के दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, सावधान रहें और टेस्ट करवाएं.” उन्होंने साथ ही कहा कि शिक्षा मंत्रालय का काम सामान्य रूप से चलता रहेगा.

कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को 28395 लोग संक्रमित हुए थे और 277 मरीजों की मौत हुई थी. हाल के दिनों में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, किरण रिजीजू, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आनंद शर्मा कोरोना से संक्रमित हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *