आईएसबीटी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग से हटाया 440 वर्ग मीटर अतिक्रमण

Ruckus Over Demolition Of Religious Place Part Seven And A Half Meter Land Of NH Was Occupied ISBT Dehradun
मज़हबी स्थल का हिस्सा तोड़ने पर हंगामा, नेशनल हाईवे की साढ़े सात मीटर चौड़ाई में जमीन पर था कब्जा

देहरादून 22 अक्टूबर। अतिक्रमण किया हुआ समुदाय विशेष का धार्मिक स्थल तोड़े जाने पर कुछ लोगों ने भारी हंगामा किया। रात तक हंगामे को शांत कराने के लिए पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही। इस कारण क्षेत्र में लंबा जाम भी लगा।

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने शनिवार को आईएसबीटी के पास अतिक्रमण किया हुआ समुदाय विशेष का धार्मिक स्थल का हिस्सा तोड़ दिया। भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में जेसीबी से करीब साढ़े सात मीटर हिस्सा राजमार्ग का कब्जा मुक्त कराया गया।

इस दौरान वहां पहुंचे कुछ लोगों ने भारी हंगामा किया। रात तक हंगामे को शांत कराने के लिए पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही। इस कारण क्षेत्र में लंबा जाम भी लगा। एनएचएआई डोईवाला खंड के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि आईएसबीटी के पास इस धार्मिक स्थल को अतिक्रमण कर बनाया गया था।

एनएचएआई की टीम पुलिस के साथ जेसीबी लेकर पहुंची

इस संबंध में पहले भी चेतावनी जारी की गई थी। लेकिन, यहां के साढ़े सात मीटर के हिस्से को मुक्त नहीं किया जा रहा था। इस पर पूर्व सूचना के आधार पर एनएचएआई की टीम पुलिस के साथ जेसीबी लेकर पहुंची थी। करीब चार घंटे की कार्रवाई के बाद धार्मिक स्थल का अतिक्रमण किया गया हिस्सा तोड़ दिया गया।

DISTRICT ADMINISTRATION TAKE ACTION AGAINST ENCROACHMENT NEAR ISBT IN DEHRADUN
देहरादून में ISBT के पास हटाया 440 वर्ग मीटर अतिक्रमण

देहरादून में आईएसबीटी के पास अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई की. प्रशासन ने राजमार्ग से अतिक्रमण हटाते हुए करीब 440 वर्ग मीटर भूमि को कब्जा मुक्त कराया. इसके साथ ही अब सड़क पर वाहन भी तेज दौड़ने लगे हैं. दूसरी तरफ हल्द्वानी में अग्रवाल महासभा ने बैठक करते हुए अतिक्रमण हटाने के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न का मुद्दा उठाया.
राजधानी देहरादून में आज जिलाधिकारी सोनिका सिंह के निर्देश पर आईएसबीटी के पास राजमार्ग पर अतिक्रमण को हटाया गया. जिसके बाद कब्जा फ्री होने से ट्रैफिक भी तेज हो गया है. अतिक्रमण हटाने के बाद राजमार्ग में 60 मीटर लंबाई और 7 मीटर से अधिक चौड़ाई अतिरिक्त भूमि प्राप्त हुई. इससे मार्ग को दो लाइन ट्रैफिक सुचारू की सुगम सुविधा मिल गई है.
जिलाधिकारी सोनिका सिंह के निर्देशों पर शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम सुविधा उपलब्ध कराने और सरकारी संपत्तियों पर अनाधिकृत कब्जे को मुक्त किए जाने के लिए अभियान चलाया हुआ है. रविवार को निर्देशों का पालन करते हुए जिला प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग खंड डोईवाला की संयुक्त टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग-72 पर आईएसबीटी के पास अनाधिकृत रूप से कब्जाई गई 440 वर्ग मीटर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया.

उधर, एनएचएआई की कार्रवाई की सूचना के बाद समुदाय विशेष के कुछ स्थानीय लोग भी वहां पहुंच गए। लोगों ने वहां पर जमकर नारेबाजी कर हंगामा शुरू कर दिया। राजमार्ग प्राधिकरण की इस कार्रवाई को उन्होंने गलत ठहराया।

भारी संख्या में मौजूद रही पुलिस फोर्स लोगों को काफी समझाया। लेकिन भीड़ हंगामा करती रही। एसएचओ पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि मौके पर पुलिस फोर्स की तैनात रही। हालात नियंत्रण में है। रात में भी यहां पर एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *