अटल आदर्श विद्यालयों में होगी अंग्रेजी माध्यम शिक्षकों की नई भर्ती: डॉ. धनसिंह रावत

STAR CAMPAIGNER MINISTER Dr DHAN SINGH RAWAT CLARIFIED ON BJP DEFEAT IN KARNATAKA ELECTIONS
कर्नाटक में भाजपा की हार पर स्टार प्रचारक मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने दी सफाई, अटल आदर्श स्कूलों के रिजल्ट पर बताया फ्यूचर प्लान

हल्द्वानी 16 मई।  उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉक्टर   धनसिंह रावत हल्द्वानी दौरे पर हैं. जहां वे कई कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं. इसी बीच उन्होंने कर्नाटक चुनाव में भाजपा की हार पर सफाई दी है. इसके साथ ही सीबीएसई से जुड़े अटल आदर्श स्कूल के निराशाजनक रिजल्ट के बारे में भी उन्होंने बात की.

कर्नाटक चुनाव में भाजपा की हार पर डॉक्टर धन सिंह रावत ने दी सफाई

कैबीनेट मंत्री धन सिंह रावत हल्द्वानी के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने कर्नाटक चुनाव में हुई भाजपा की हार पर सफाई दी है. दरअसल कर्नाटक चुनाव में मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत स्टार प्रचारक के तौर पर पहुंचे थे. इसीलिये जब चुनाव के परिणाम के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा है कि कर्नाटक चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 36 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले हैं. एक भी पर्सेंट वोट भाजपा का नहीं घटा है.

/्््््््््््््््््््््््

भाजपा की कर्नाटक की हार पर दी सफाई:

डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि वहां जनता दल और कांग्रेस के आपस में मिलने से 6 प्रतिशत वोट बैंक कांग्रेस के पास शिफ्ट हो गया. लेकिन बीजेपी की ताकत वहां कम नहीं हुई है. भाजपा का वोट एक पर्सेंट भी कम नहीं हुआ है. वहीं उत्तराखंड के सीबीएसई से जुड़े अटल आदर्श स्कूल का रिजल्ट भी काफी निराशाजनक रहा है. इस पर शिक्षा मंत्री  डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि जितने भी अटल आदर्श स्कूल हैं, वह पहली बार सीबीएसई में गए हैं. सीबीएसई का पैटर्न बिल्कुल अलग है. उसके बावजूद भी हमारे अटल आदर्श स्कूल के 60 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. जो बच्चे फेल हुए हैं, उनको कंपार्टमेंट भरना है. उम्मीद है कि रिजल्ट बेहतर आएगा.

अटल आदर्श रिजल्ट पर भी बोले शिक्षा मंत्री

उन्होंने कहा कि सीबीएसई परीक्षाओं में अटल आदर्श विद्यालय का रिजल्ट बेहतर हो, इसके लिए इंग्लिश मीडियम से जुड़े शिक्षकों की नई तैनाती भी की जाएगी. उम्मीद है कि भविष्य में अटल आदर्श विद्यालय के छात्र सीबीएसई बोर्ड में परचम लहराएंगे.

उल्लेखनीय  है कि कैबिनेट मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत हल्द्वानी दौरे पर हैं. सोमवार शाम उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर धन सिंह रावत का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *