पंजाब सरकार का मंसूबा ध्वस्त: मुख्तार अंसारी दो हफ्ते में उप्र पुलिस के हवाले करें:सुको

पंजाब सरकार को झटका:बाहुबली मुख्तार अंसारी पंजाब से UP की जेल में शिफ्ट किया जाएगा, सुप्रीम कोर्ट का आदेश- दो हफ्ते में पुलिस के सुपुर्द करे

नई दिल्ली 26 मार्च। उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर और मऊ से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से उत्तर प्रदेश की किसी जेल में शिफ्ट किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को यह आदेश दिया है। अदालत ने यह आदेश भी दिया है कि अंसारी को दो हफ्ते के अंदर उत्तर प्रदेश पुलिस के सुपुर्द कर दिया जाए। अब प्रयागराज की MP/MLA कोर्ट तय करेगा कि उसे बांदा जेल में रखना है या किसी और जेल में रखा जाएगा।

दो साल से जेल में

आठ जनवरी 2019 को मोहाली के एक बड़े बिल्डर की शिकायत पर वहां की पुलिस ने अंसारी के खिलाफ 10 करोड़ की फिरौती मांगने का केस दर्ज किया था। 12 जनवरी को प्रोडक्शन वारंट हासिल करने के लिए पुलिस कोर्ट पहुंची। 21 जनवरी 2019 को मोहाली पुलिस मुख्तार अंसारी को प्रोडक्शन वारंट पर उत्तर प्रदेश से मोहाली ले आई। 22 जनवरी को कोर्ट ने उसे एक दिन की रिमांड पर भेज दिया। 24 जनवरी को उसे न्यायिक हिरासत में रोपड़ जेल भेज दिया गया।

दो साल में आठ बार लौटी UP पुलिस

दो सालों में उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम आठ बार अंसारी को लेने पंजाब गई, लेकिन हर बार सेहत, सुरक्षा और कोरोना का कारण बताकर पंजाब पुलिस ने सौंपने से इनकार कर दिया। पंजाब पुलिस डॉक्टर की सलाह का हवाला देती रही कि अंसारी को डिप्रेशन, शुगर, रीढ़ की बीमारियां हैं। ऐसे में उसे कहीं और शिफ्ट करना ठीक नहीं है।
कानपुर में बिकरु कांड के आरोपित विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद अंसारी ने जान का खतरा बताया था,उसने पत्र लिख कर आशंका जताई थी कि जैसे दुबे की जीप पलट गई और जान चली गई, ऐसे मेरी भी जा सकती है।

कोर्ट में UP सरकार का तर्क

कोर्ट में सुनवाई के दौरान UP सरकार ने कहा है कि अंसारी पर 15 केस दर्ज हैं और वह गैंगस्टर की श्रेणी में आता है। वह पंजाब की जेल में मौज कर रहा है। उसके न आने से उत्तर प्रदेश की अदालतों में उसके खिलाफ सुनवाई रुकी हुई है। वहीं, पंजाब सरकार के वकील दुष्यंत दवे ने कहा कि UP सरकार की मांग संवैधानिक प्राविधानों के खिलाफ है। हालांकि,सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार के वकील की दलील ठुकरा दी।

भाजपा विधायक की पत्नी ने प्रियंका गांधी से गुहार लगाई थी

गाजीपुर की मोहम्मदाबाद सीट से भाजपा विधायक अलका राय ने इस संबंध में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को तीन बार चिट्ठी लिखी है। इसमें अलका का सवाल है कि मुख्तार जैसे अपराधी को पंजाब सरकार क्यों बचा रही है? प्रियंका जी अंसारी को सजा दिलाने में मदद करें। दरअसल, अलका के पति पूर्व विधायक कृष्णानंद राय की हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप मुख्तार पर है। हालांकि, इस केस में कोर्ट मुख्तार को बरी कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *