कांग्रेस क्यों बन रही है गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की ढाल, पंजाब सरकार है यूपी मुक़ाबिल

 

बाहुबली को लाने की कवायद:मुख्तार मामले को लेकर UP एवं पंजाब सरकार आमने-सामने, SC ने योगी सरकार को जबाव दाखिल करने के लिए 24 फरवरी तक दिया समय
लखनऊ 08 फरवरी।यूपी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को यूपी लाए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज दोनों पक्षों ने ने अपनी दलीलें पेश की। अब अगली सुनवाई 24 फरवरी को होगी
यूपी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को यूपी लाए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज दोनों पक्षों ने  अपनी दलीलें पेश की। अब अगली सुनवाई 24 फरवरी को होगी।
पंजाब के रोपड़ जेल से यूपी की जेल में ट्रांसफर किए जाने की याचिका दाखिल की गई थी

उत्तर प्रदेश में मऊ जिले से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को यूपी भेजने में पंजाब की आनाकानी के खिलाफ याचिका की सुनवाई पर SC ने पंजाब के हलफनामे पर यूपी का जवाब रिकॉर्ड पर न होने के चलते सुनवाई 24 फरवरी के लिए टाल दी है। यूपी सरकार के द्वारा विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब के रोपड़ जेल से यूपी की जेल में ट्रांसफर किए जाने की याचिका दाखिल की गई थी।

इस पर पंजाब सरकार की तरफ रोपण जेल अधीक्षक ने हलफनामा दाखिल किया था। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार के हलफनामें पर यूपी सरकार से रिप्लाई फाइल करने के लिए कहते हुए 24 फरवरी को अगली सुनवाई की तारीख दी हैं।

दोनों वकीलों में हुई बहस

यूपी सरकार की तरफ से सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता पेश हुए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार की तरफ से कहा कि 15 केस अभी दर्ज हैं, गैंगस्टर की श्रेणी में आते हैं ,पंजाब की जेल में इन्ज्वाय कर रहा है,जबकि पता नही क्यों पंजाब सरकार उसका पक्ष ले रही है। यूपी की अदालतों में गंभीर मामलों मे ट्रायल रुका हुआ है।

इसके जवाब में मुख्तार अंसारी के वकील ने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ट्रायल कराया जा सकता है। इतने पुराने मामलों में यूपी सरकार को इतनी जल्दी क्यों है।

UP सरकार ने कहा- हकीकत में मुख्तार गैंगस्टर है

यूपी की तरफ से पेश हुए SG तुषार मेहता ने कहा कि पंजाब सरकार यूपी भेजने का विरोध कर रही है। पंजाब सरकार का कहना है कि अंसारी डिप्रेशन का शिकार है और वो कहता है कि वो स्वतंत्रता सैनानी के परिवार से है। तुषार मेहता ने कहा कि – हकीकत में वो गैंगस्टर है और उसने पंजाब में केस के लिए ज़मानत इसलिए नहीं लगाई क्योंकि वो वहां की जेल में ख़ुश है। 2 साल से मुख्तार पंजाब की रोपड़ जेल में है। उसे यह कह कर वापस नहीं भेजा जा रहा कि उसका स्वास्थ्य सही नहीं है।

पंजाब सरकार की तरफ से ये जबाव किया गया था दाखिल

इससे पहले पंजाब सरकार ने रूपनगर जेल में बंद विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को फिलहाल यूपी सरकार को सौंपने से इंकार कर दिया था। पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर अंसारी को यूपी सरकार की हिरासत में देने से इनकार किया है। पंजाब सरकार ने इसका कारण अंसारी का खराब स्वास्थ्य बताया है।

जेल अधीक्षक के माध्यम से दायर हलफनामे में कहा गया है कि अंसारी कथित तौर पर उच्च रक्तचाप, मधुमेह, अवसाद, पीठ दर्द और त्वचा की एलर्जी से पीड़ित है।

हैंैैंैंैैैंैैंैंैैंैैंैंैैैंैैंैंैंैैंैंैैैंैैंैंै

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *