अंजू थॉमस की जांच करेगी मप्र विशेष पुलिस शाखा,अब नसरुल्ला के घर भी झगड़ा

स्पेशल ब्रांच करेगी अंजू के पाकिस्तान जाने की जांच:गृह मंत्री बोले- वहां उसकी आवभगत हो रही, लोग मिल रहे…यह अंतरराष्ट्रीय साजिश तो नहीं

अंजू थॉमस 30 दिन के वीजा पर 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंची थी।
ग्वालियर की अंजू थॉमस के पाकिस्तान जाने की जांच अब मध्यप्रदेश पुलिस की स्पेशल ब्रांच (SB) करेगी। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसके आदेश दे दिए हैं। भोपाल में सोमवार को उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान में अंजू की जिस तरह से आवभगत हो रही है…लोग उससे मिल रहे हैं, उससे कहीं न कहीं संदेहों को बल मिलता है।’

गृह मंत्री ने अपने आवास पर पत्रकारों से चर्चा में कहा, ‘स्पेशल ब्रांच को निर्देशित किया गया है कि जांच करें कि कहीं यह इंटरनेशनल कॉन्सपिरेसी (अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र) तो नहीं है। इंटरनेशनल कॉन्सपिरेसी वाले बिंदुओं को ध्यान में रखकर अंजू के केस को देखें।’

अंजू ग्वालियर में टेकनपुर के नजदीक बौना गांव की रहने वाली है। पिता गया प्रसाद थॉमस गांव में ही रहते हैं। अंजू की ससुराल राजस्थान के भिवाड़ी (अलवर) में है। वह 30 दिन के वीजा पर 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंची थी। इस हिसाब से उसे 20 अगस्त तक भारत लौटना है। पाकिस्तानी मीडिया से पता चला कि वहां उसने सोशल मीडिया फ्रेंड नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है। इस्लाम धर्म कबूल कर वह फातिमा बन चुकी है।

26 जुलाई को अंजू ने पिता को वॉट्सऐप पर मैसेज कर बेटी से बात कराने को कहा था। उसने लिखा था, ‘और कुछ नहीं। मेरी बेटी से बात करा दो बस। उसको समझाओ कि मैं उसे बहुत प्यार करती हूं। मैं उसकी दुश्मन नहीं हूं।’

अंजू के पिता इससे नाराज हैं। वे उससे कोई ताल्लुक नहीं रखना चाहते। उन्होंने कहा था, ‘जो हमारे परिवार और देश की नहीं हुई, उससे हम बात भी नहीं करना चाहते। मेरी पांच बेटियों में से एक की मौत हो गई है।’

पिता बोले- उसने जाहिर कर दिया कि वह हमारे लिए मर गई

बेटी की शादी करने की बात पर गया प्रसाद कहते हैं कि उन्हें हकीकत नहीं मालूम। मीडिया में देखे VIDEO से ही पता चला है।
भारत से पाकिस्तान जाकर फातिमा बनी अंजू थॉमस को अपनी बेटी की याद सता रही है। अंजू ने माफी और रोने के इमोजी भी पिता को वॉट्सएप पर सेंड किए। अंजू से वॉट्सएप चैटिंग को लेकर उनसे बात की। गया प्रसाद बोले- मेरी बेटी से बात हुई है। उसने साफ जाहिर कर दिया कि वह हमारे लिए मर गई है।

पति से कहा था- सहेली से मिलने जा रही हूं

2007 में अंजू की शादी राजस्थान के भिवाड़ी में अरविंद कुमार से हुई थी। अरविंद भी ईसाई हैं। दोनों की 13 साल की बेटी और 5 साल का बेटा भी है।
अंजू अपने पति अरविंद कुमार के साथ दो साल से टेरा एलिगेंसी सोसाइटी (भिवाड़ी, अलवर) में रह रही थी। यहीं से 2020 में पासपोर्ट बनवाया। अंजू यहां टू व्हीलर कंपनी में काम करती थी। पति से यह कहकर गई थी कि वह सहेली से मिलने जा रही है।

Pakistan Anju And Nasrullah Love Story Nasrullah Wedding Was Fixed With Cousin Sister
अंजू से निकाह के खिलाफ था परिवार, चचेरी बहन से तय थी पाकिस्तानी नसरुल्लाह की शादी, बढ़ा विवाद

भारत से पाकिस्तान गई अंजू लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। अंजू ने पाकिस्तान के नसरुल्लाह से शादी कर ली है। पाकिस्तान के एक बिजनेसमैन ने अंजू को फ्लैट और 50 हजार रुपए दिए हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि अंजू से शादी को लेकर नसरुल्लाह का परिवार खुश नहीं है।

मुख्य बिंदु 

अंजू की शादी से नसरुल्लाह का परिवार खुश नहीं है
रिपोर्ट्स के मुताबिक नसरुल्लाह की शादी उसकी चचेरी बहन से तय थी

भारत से पाकिस्तान गई अंजू ने अपने फेसबुक वाले प्रेमी नसरुल्लाह से शादी कर ली थी। अंजू ने इस्लाम धर्म अपना लिया था। अंजू और नसरुल्लाह की शादी को पाकिस्तान की रूढ़िवादी जनता अपनी जीत के तौर पर देख रही है। अंजू को पाकिस्तान के दो बिजनेसमैन ने तोहफे भी दिए हैं। लेकिन अंजू से शादी को लेकर नसरुल्लाह का परिवार बिल्कुल खुश नहीं है। राजस्थान की अंजू एक शादीशुदा महिला है और उसके दो बच्चे हैं। फेसबुक पर उसकी मुलाकात पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के रहने वाले नसरुल्लाह से हुई थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक नसरुल्लाह की शादी बचपन में ही उसकी चचेरी बहन से तय थी। यही कारण है कि अंजू के साथ निकाह के दौरान नसरुल्लाह के परिवार से कोई नहीं था। दोनों की शादी नसरुल्लाह के दोस्तों ने कराई थी। खैबर के इलाकों में आमतौर पर बच्चों की शादी बचपन में ही तय कर दी जाती है। अपनी चचेरी बहन से पहले ही नसरुल्लाह ने अंजू से शादी कर ली, जिसके बाद विवाद बढ़ता हुआ दिख रहा है। जिस लड़की से शादी तय थी उसका परिवार नसरुल्लाह के घर पहुंचा है और अब इस मामले में आगे क्या करना है इस पर मीटिंग होगी।

अंजू लगातार झूठ बोल रही
भारत से पाकिस्तान जाने के बाद से अंजू लगातार सिर्फ झूठ बोल रही है। पाकिस्तान जाने के बाद अंजू ने कहा था कि वह यहां अपने दोस्त से मिलने आई है। अंजू वीजा लेकर पाकिस्तान गई थी। अंजू ने कहा था कि वह वीजा खत्म होने से पहले भारत वापस लौट जाएगी। यह पूछे जाने पर कि क्या वह यहां नसरुल्लाह से शादी करेगी, इस पर उसने साफ इनकार किया था। लेकिन अब ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिसमें अंजू एक दुल्हन का जोड़ा पहने हुए नसरुल्लाह के साथ बैठी है।

अंजू बनी फातिमा
अंजू ने पाकिस्तान जाकर इस्लाम कबूल कर लिया है। उसने अपना नाम फातिमा रखा है। अंजू को पाकिस्तान में लगातार तोहफे मिल रहे हैं। पाक स्टार ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीईओ मोहसिन खान अब्बासी ने एक फ्लैट और 50 हजार पाकिस्तानी रुपए दिए हैं। नवाब हाउसिंग एसोसिएट के MD तुफैल खान ने अंजू और नसरुल्ला को 10 मरला प्लॉट के साथ-साथ उनके लिए उमरा पैकेज की घोषणा की। इसके साथ ही उसने कहा है कि वह उसे अपनी कंपनी का ब्रांड अंबेसडर बनाएगा और घर बैठे सैलरी देगा। वहीं अंजू के पति अरविंद का कहना है कि वह लीगल तौर पर उसकी पत्नी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *