केदारपुरम एमडीडीए कालोनी की समस्याओं का समस्याओं का समाधान करायेंगे विधायक उमेश शर्मा काऊ

देहरादून 25 अगस्त। विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ ने आज शाम एमडीडीए कालोनी केदारपुरम में दो बैठकें कर  नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई कर उनके समाधान का आश्वासन दिया।

वी केयर सोसायटी के संयोजक गोपाल सिंह रावत के निवास पर बैठक में विधायक शर्मा ने कहा कि अपनी पार्टी का मेयर होने के बावजूद वे नगर निगम पर रायपुर विधानसभा क्षेत्र में बजट के लिए दबाव बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। इसके लिए उन्होंने विधानसभा सत्र में सवाल भी लगाया हुआ है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में काम करने में दो साल तो कोविड से निपटने में बर्बाद हो गये।

विधायक को क्षेत्र की महिलाओं ने एक पार्क में कोई काम न होने से उसमें जल जमाव की शिकायत की जिससे मच्छरों की भरमार है। विधायक ने तत्काल नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को फोन कर समस्या समाधान के निर्देश दिए। विधायक ने घोषणा की कि समस्या का समाधान हुआ कि नहीं,इसे चैक करने वे दो सितंबर शाम फिर स्थल निरीक्षण को आयेंगे।

पत्रकार रवीन्द्र नाथ कौशिक ने विधायक शर्मा को क्षेत्र में सीसीटीवी लगवाने और कूड़ाघर बनवाने की जरूरत बताई। इस समय लोगों को या तो कूड़ा गाड़ी का कई-कई दिन इंतजार करना पड़ता है जो बेहद अनियमित है और सुविधाजनक भी नहीं है। अथवा क्षेत्रवासियों को पुल पार धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में नारी निकेतन के पास कूड़ा डालने जाना पड़ता है। उन्होंने शिकायत की कि क्षेत्रीय पार्षद ,जो भाजपा से ही है, कूड़ा दूसरी एमडीडीए कालोनी अजबपुर कलां जाकर डालने को कहती हैं।

कौशिक ने क्षेत्र में सिटी बसों के 120 किलोमीटर रफ्तार से दौड़ने की शिकायत करते हुए पूरे मार्ग पर सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाने की जरूरत बताई। उन्होंने कालोनी में साईनेज लगवाने की भी मांग की। उन्होंने एमडीडीए कालोनी के शोपिंग कांप्लेक्स के पास के पार्क में बने अधूरे ढांचे को पूरा कराने की भी जरूरत बताई और कहा कि पार्क में बच्चों के खेलने के साथ वृद्धों के बैठने को बैंच लगवाने की जरूरत है ताकि इसका सदुपयोग हो सके।

बैठक में क्षेत्रीय कार्यकर्ता विनोद बडोला, मोहनलाल पैन्यूली, मानसिंह गुसाईं, भूपेंद्र सिंह नेगी, श्रीमती शांति घिल्डियाल, श्रीमती कांति सकलानी, श्रीमती अर्चना बहुगुणा आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *