सड़क पर नमाज न पढ़ने दी तो सहारनपुर में ईद की नमाज बाद बवाल

अलविदा जुमे की नमाज फिर जमकर हंगामा: एक घंटे तक लगते रहे ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे, व्यापारियों ने दहशत में बंद कीं दुकानें, तस्वीरें

सहारनपुर में नमाज के बाद हंगामा

सहारनपुर 29 , अप्रैल। सहारनपुर में प्रमुख चौक फव्वारा स्थित जामा मस्जिद पर अलविदा जुमे की नमाज के बाद युवकों ने हंगामा कर दिया। युवकों ने करीब एक घंटे तक ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाए। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो पुलिस के साथ युवकों की नोकझोंक हुई।

इसके बाद मौके पर भारी फोर्स पहुंच गई। इसके पश्चात जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर भी मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामला शांत कराया।

सहारनपुर में नमाज के बाद हंगामा

शुक्रवार को बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग चौक फव्वारा स्थित प्रमुख जामा मस्जिद पर अलविदा जुमे की नमाज अदा करने पहुंचे। पुलिस-प्रशासन ने सड़क पर नमाज न पढ़ने के लिए एक दिन पूर्व ही सभी मस्जिद प्रबंधनों की कमेटियों के साथ वार्ता की थी, जिस पर अमल भी किया गया और लोगों ने मस्जिद के अंदर ही नमाज अदा की।

सहारनपुर में नमाज के बाद हंगामा

पुलिस के मुताबिक नमाज के बाद जब कुछ युवक बाहर आए तो कुछ मीडियाकर्मियों द्वारा सवाल पूछे जाने पर उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने करीब एक घंटे तक ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाए। मौके पर नगर कोतवाली के अलावा आरएएफ और पीएसी बल भी तैनात था। पुलिस फोर्स युवकों को समझाने के प्रयास में जुटी रही।

सहारनपुर में नमाज के बाद हंगामा

इस दौरान पुलिस से भी युवकों की नोकझोंक हुई। पता लगने पर आसपास के थानों की पुलिस फोर्स को भी मौके पर बुला लिया गया। पुलिस-फोर्स की मौजूदगी में युवकों ने जमकर हंगामा काटा और ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाते रहे।

युवकों को समझाती पुलिस।

इसके बाद पुलिस ने युवकों को वहां से हटाया तो वह चौकी सराय की तरफ चले गए और वहां भी हंगामा करते हुए नारेबाजी की।

सहारनपुर में नमाज के बाद हंगामा

मामले की जानकारी पर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने हंगामा कर रहे युवकों को समझाकर मामला शांत कराया। काफी देर बाद यहां से युवक चले गए। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बाजार में फोर्स के साथ पैदल गश्त की।

फैल गया भय, लोगों में खौफ, दुकानें बंद

जामा मस्जिद के बाहर युवकों के हंगामा किए जाने का पता लगते ही शहर भर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया और आसपास के व्यापारियों में भी भय का वातावरण बन गया। शहर में अफवाह फैल गई कि जामा मस्जिद के बाहर बवाल हो गया है। इसको लेकर बाजारों से लोग घरों की तरफ लौटना शुरू हो गए। वहीं, आसपास की कुछ दुकानें भी बंद हो गईं। बाद में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने मामला शांत कराया।

उकसाने वालों के खिलाफ होनी चाहिए कार्रवाई: फरीद

जामा मस्जिद के प्रबंधक मौलाना मौलवी फरीद ने कहा कि मस्जिद में सकुशल नमाज संपन्न हो गई, लेकिन नमाज के बाद कुछ मीडियाकर्मियों ने भड़काने वाले सवाल नमाज पढ़कर आए युवकों से पूछे, जिसके बाद युवकों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने पुलिस-प्रशासन से मांग की कि युवकों को उकसाने और गलत तरह के सवाल करने वाले लोगों के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पता लगना चाहिए कि यह मीडियाकर्मी थे भी या नहीं।

भेजे जाएंगे नोटिस : वरिष्ठ पुलिस

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर का कहना है कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। सामने आया है कि युवकों को भड़काया गया, जिसके बाद उन्होंने हंगामा किया है। माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले लोगों को पुलिस चिह्नित कर रही है। इनको नोटिस भेजने के साथ ही कार्रवाई की जाएगी। स्थिति पूरी तरह सामान्य है। पूरे जिले में अलविदा जुमे की नमाज सकुशल संपन्न हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *