मेयर सुनील उनियाल गामा का स्वच्छता अभियान, पांच दिन में पांच वार्ड

स्वच्छ भारत सुंदर दून अभियान पहुंचा राजपुर विधानसभा, आज वार्ड संख्या 13 डीएल रोड से शुरू पांचवें दिन पहुंचा वार्ड 18 तक

मेयर सुनील उनियाल  गामा‌ ने विधायक राजपुर खजान दास और स्थानीय निवासियों संग मिलकर चलाया “स्वच्छ वार्ड सुंदर दून” स्वच्छता अभियान।

क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों एवं नालियों में गोबर बहाने वाली डेरियो का हुआ चालान।

मेयर गामा एवं विधायक खजान दास ने सुनी जन समस्याएं।

देहरादून 25 नवंबर । स्वच्छ व सुंदर दून अभियान निरंतर मजबूती के साथ आगे बढ़ता जा रहा है।  इसी क्रम में राजपुर विधानसभा के वार्ड संख्या 13 डीएल रोड में मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजान दास, स्थानीय पार्षद श्रीमती देविका रानी ,स्थानीय निवासियों एवं नगर नगर निगम की टीम ने 3 घंटे संपूर्ण वार्ड में “स्वच्छ वार्ड सुंदर दून अभियान” के अंतर्गत श्रमदान किया।

इस दौरान मेयर गामा एवं विधायक खजान दास ने स्वयं झाड़ू उठा कर क्षेत्र की सड़कों को साफ किया, झाड़ू काटने की तलवार से क्षेत्र की झाड़ियों को काटा और कूड़ा बीन कर डस्टबींस में डाला। स्वच्छ वार्ड सुंदर दून अभियान में क्षेत्र के मंदिरों के प्रांगण, स्कूलों के प्रांगण सड़कों, नालियों एवं सार्वजनिक स्थानों की सफाई की गई।

मेयर गामा एवं विधायक खजान दास को सड़कों पर झाड़ू लगाता देख स्थानीय निवासियों ने भी झाड़ू पकड़ कर रोड की सफाई की और अन्य स्वच्छता भी सुनिश्चित की।

स्वच्छता करते हुए आगे निरंतर बढ़ते हुए मेयर गामा एवं विधायक खजान दास को स्थानीय निवासियों का भरपूर समर्थन एवं सराहना प्राप्त हुई, इसी बीच क्षेत्र के निवासियों ने अपनी-अपनी जन समस्याएं भी मेयर गामा एवं विधायक खजान दास को बताई जिनमें से अधिकतर के त्वरित समाधान  करवाए गए और अन्य समस्याओं के लिए कार्य के जल्द होने का आश्वासन जनता को दिया।

क्षेत्रवासियों द्वारा अवगत कराया कि क्षेत्र में कुछ दुकानदारों ने सड़क‌‌ के बड़े भाग का अतिक्रमण कर लिया है जिससे आने जाने वाले को परेशानी उठानी पड़ती है । मेयर सुनील उनियाल गामा ने जगह का निरीक्षण करके अतिक्रमणकर्ता के विरुद्ध चालान के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए। कुछ क्षेत्रवासियों ने मेयर गामा को बताया कि क्षेत्र में ऐसी डेरिया चल रही है जो निरंतर गोबर नालियों में बहा रही हैं और जो अन्य निवासियों के लिए परेशानी उत्पन्न कर रही है, ऐसी डेयरियों पर मेयर गामा ‌‌‌‌ एवं विधायक खजान दास ने पहुंचकर निरीक्षण किया एवं सत्यता पाए जाने पर ऐसी डेरियों का चालान भी किया।

मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि देहरादून की जनता लगातार स्वच्छ व सुंदर दून अभियान के साथ जुड़ रही है । यह अभियान देहरादूनवासियों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता का काम भी कर रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान पूरे 100 वार्डों में चलेगा। प्रत्येक हफ्ते के शुक्रवार, शनिवार एवं इतवार सुबह 7:00 से लेकर 10 तक यह अभियान निरंतर यूं ही चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि हमें स्वच्छता का संदेश देहरादून के जन-जन तक पहुंचाना है और देहरादून को भारत का सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ नगर बनाना है।

स्वच्छता के नारे को और अधिक बुलंद कर “स्वच्छ वार्ड सुंदर दून अभियान” पहुंचा वार्ड संख्या 14 रिस्पना में

मेयर सुनील उनियाल गामा ने स्थानीय निवासियों के संग लगाया झाड़ू, फावड़े से की नालियों की सफाई।

युवाओं ने संग जुड़कर व्यापक स्तर पर अभियान को फैलाने का किया वादा।

रविवार को मेयर सुनील उनियाल गामा राजपुर रोड विधानसभा के अंतर्गत वार्ड संख्या 14 रिस्पना पहुंचे जहां उन्होंने क्षेत्रवासियों और नगर निगम की टीम के संग मिलकर क्षेत्र में 3 घंटे तक स्वच्छ वार्ड सुंदर दून अभियान में श्रमदान किया।

हमेशा की तरह मेयर सुनील उनियाल गामा ने स्वयं आगे आकर झाड़ू पकड़ सड़कों की सफाई शुरू की, कभी कूड़े से चौक हुई नालियों तक पहुंचे और फावड़े से कूड़ा निकालकर नालियों की सफाई की और तो कहीं कूड़े के ढेर जहां जहां दिखे वहां खुद पहुंचकर कूड़ा उठाकर निगम की कूड़ा निस्तारण गाड़ी में रखा।

अभियान में युवाओं का एक दल सुनील उनियाल गामा से मिलने पहुंचा, उन्होंने बताया कि अखबार एवं सोशल मीडिया के माध्यम से वह इस अभियान के बारे में पढ़ रहे हैं, और उन्होंने खुशी जाहिर की कि शहर के प्रथम व्यक्ति स्वयं सड़कों पर आकर झाड़ू लगा रहे हैं, जिससे पूरी जनता में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश अधिक प्रबलता से प्रसारित हो रहा है। साथ ही युवक दल ने मेयर गामा से वादा किया कि वह भी इस अभियान को अपने परिवारों और मित्रगणों तक पहुंचाएंगे और उनसे भी स्वच्छता के प्रति अधिक जागरूकता लाने का आग्रह करेंगे।

अभियान के रास्ते में मिलने वाले नागरिकों ने मेयर गामा का अभिवादन कर अपनी समस्याओं से उनको अवगत कराया जिस पर मेयर गामा ने सभी समस्याओं के निपटारे का आश्वासन उनको दिया।

मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि स्वच्छता एक मिशन है, यह तब तक पूरा नहीं होगा जब तक देहरादून का प्रत्येक नागरिक स्वच्छता को लेकर गंभीर एवं जागरूक नहीं होगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मंतव्य ही यही है कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश जन जन तक पहुंचे और देहरादून देश के स्वच्छता शहरों की श्रेणी में सम्मिलित हो सके।

इस दौरान उन्होंने स्वच्छ वार्ड सुंदर दून अभियान में सम्मिलित होने वाले नागरिकों का आभार प्रकट कर अभिनंदन किया।

स्वच्छ वार्ड सुंदर दून अभियान पहुंचा वार्ड नंबर 15

मेयर सुनील उनियाल गामा विधायक खजान दास एवं क्षेत्रवासियों ने डीएवी, डीवीएस एवं करणपुर मार्केट में की सफाई

सड़क को घेरने वालों के कटे चालान, पुनरावृति पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी भी।

युवक-युवतियों एवं कॉलेज के प्राध्यापक गणों ने जमकर की अभियान की प्रशंसा साथ ही साथ किया श्रमदान भी।

शुक्रवार प्रातः 7:30 बजे मेयर सुनील उनियाल गामा स्वच्छ वार्ड सुंदर दून अभियान को आगे बढ़ाते हुए वार्ड नंबर 15 करणपुर पहुंचे जहां कुछ देर बाद विधायक राजपुर खजान दास भी पहुंचे और दोनों ने स्थानीय निवासियों के संग मिलकर स्वच्छ वार्ड सुंदर दून अभियान में झाड़ू पकड़ कर डीएवी कॉलेज, डीवीएस कॉलेज एवं करणपुर मार्केट में सफाई की।

ज्ञातव्य हो मेयर सुनील उनियाल गामा के नेतृत्व में स्वच्छ वार्ड सुंदर दून अभियान 14 वार्ड संपूर्ण कर वार्ड संख्या 15 पहुंचा। अभियान के दौरान कॉलेज में सुबह की कसरत एवं अन्य कार्यों से आये छात्र छात्राओं ने मेयर सुनील उनियाल गामा एवं विधायक खजान दास के संग मिलकर स्वच्छता महोत्सव में प्रतिभाग कर श्रमदान किया। वही दोनों कॉलेज के प्राचार्यगणों एवं अध्यापक गणों ने स्वच्छ वार्ड सुंदर दून अभियान की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति मेयर सुनील उनियाल गामा का संकल्प निश्चित रूप से देहरादून को स्वच्छता के शिखर पर पहुंचा रहा है। देहरादून के निवासियों में स्वच्छता को लेकर विशेष अलख जग रही है सभी स्वच्छता पर विशेष बल दे रहे हैं और अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।

अभियान के अंतर्गत मेयर सुनील उनियाल गामा ने स्थानीय जन समस्याओं को भी सुना।स्थानीय निवासियों ने उन्हें अवगत कराया कि कई लोग सड़कों पर कब्जा डालकर दुकान या अन्य माध्यमों से अतिक्रमण कर रहे हैं जिससे आने जाने वाले लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसका त्वरित संज्ञान लेते हुए मेयर सुनील उनियाल गामा ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई के आदेश दिए।

देहरादून का आम नागरिक अब स्वच्छ और सुंदर दून अभियान से भली-भांति परिचित होकर इससे जुड़ रहा है और जागरूकता का प्रसार भी कर रहा है यह प्रसन्नता का विषय है।

स्वच्छता अभियान पहुंचा 17वें वार्ड

देहरादून की 16 वार्डों को स्वच्छ व सुंदर अभियान के अंतर्गत कवर करने के बाद आज मेयर सुनील उनियाल गामा वार्ड नंबर 17 चुक्खु वाला नगर निगम की टीम के साथ पहुंचे, जहां नटराज सिनेमा पर स्थानीय निवासी स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग करने पहुंच उनके साथ पहुंचे।

चकराता रोड, टैगोर विला, कुमार चौक और चुक्खुवाला वार्ड के अंदरूनी हिस्से में मेयर सुनील उनियाल गामा के नेतृत्व में 3 घंटे तक स्वच्छता अभियान चला।

स्वच्छ वार्ड सुंदर दून अभियान जहां एक तरफ जागरूकता संदेश बनकर काम कर रहा है वहीं दूसरी और स्वच्छता को लेकर देहरादूनवासियों को और अधिक गंभीर भी कर रहा है।

अभियान में शामिल लगभग 50 लोग वार्ड के एक छोर से दूसरे छोर तक गंदगी साफ करते हैं, झाड़ू लगाते हैं, नालियों को साफ करते हैं, कचरे को उठाकर कूड़ेदान में रखते हैं और यह सिलसिला निरंतर यूं ही चलता रहता है।

मेयर सुनील उनियाल गामा को देहरादून की जनता का भरपूर सहयोग समर्थन एवं सराहना प्राप्त हो रही है। देहरादून का जनसामान्य स्वयं इस अभियान से जुड़ कर इसे ओर लोगों तक भी पहुंचा रहा है। मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि स्वच्छ वार्ड सुंदर दून अभियान का मंतव्य ही यही है कि देहरादून का प्रत्येक नागरिक स्वच्छता को लेकर जागरूक बने और नगर निगम देहरादून का स्वच्छता सुनिश्चित करने में सहयोग भी करें, ऐसा करने से जहां एक तरफ हमारा नगर स्वच्छता की दृष्टि से उत्कृष्टता को प्राप्त करेगा वहीं दूसरी तरफ स्वच्छ भारत सर्वेक्षण के अंतर्गत देहरादून की स्वच्छता में रैंकिंग को भी बढ़ाएगा।

अभियान के अंत में मेयर सुनील उनियाल गामा ने वार्डवासियों के संग पर्यावरण मित्रों पर उनके दिन-रात निस्वार्थ भाव से की जा रही सेवा हेतु पुष्प वर्षा कर पर्यावरण मित्रों का सम्मान किया एवं उनके प्रति आभार भी व्यक्त किया।

अभियान पहुंचा 18वें वार्ड

स्वच्छ वार्ड सुंदर दून अभियान में आज मेयर सुनील उनियाल गामा ने स्थानीय निवासियों के संग वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी में श्रमदान किया।

इस दौरान उन्होंने नगर निगम की टीम एवं स्थानीय निवासियों के संग मिलकर सड़कों, नालियों गलियों और वार्ड के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया।

अभियान के दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों की समस्याएं भी सुनी और उनके निराकरण हेतु मौके से ही फोन के माध्यम से अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही अभियान के दौरान रास्ते में मिलने वाले बच्चों को टॉफी और चॉकलेट देखकर उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।

अभियान में मनोनीत पार्षद राजेश शंकर बिट्टू ,श्री मुकेश सोनकर ,श्री सुनील सोनकर, श्रीमती मधु गहलोत, श्री अरविंद सैनी ,श्री तरुण चमोली, श्री महेंद्र चमोली एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *