महापंचायत बाद किसान घर वापस,अजीत को हराना गलती,भाजपा को चुनाव में सिखायेंगे सबक:नरेश टिकैत

प्ध्प्न्ब्र्न्द‍ििििििििििििििििििििििििििििि

महापंचायत खत्म, नरेश टिकैत ने किसानों को भेजा घर, बोले- अजित सिंह को हराना बड़ी भूल, भाजपा को सिखाएंगे सबक
Raghavendra Shukla | Updated: 29 Jan 2021, 06:09:00 PM
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) की किसान महापंचायत खत्म हो गई। महापंचायत में बीकेयू ने कोई बड़ा निर्णय नहीं लिया है और सभी को अपने-अपने घर जाने के लिए कहा है। उन्होंने किसानों को भाजपा से सावधान रहने की अपील भी की है।

हाइलाइट्स:
नरेश टिकैत ने कहा,चौधरी अजित सिंह को हराना उनकी सबसे बड़ी भूल
किसान महापंचायत में बोले,चुनावों में भाजपा को सिखाएंगे सबक
महापंचायत बिना किसी बड़े निर्णय के खत्म,किसानों को घर जाने के निर्देश

मुजफ्फरनगर 29 जनवरी। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में किसानों की महापंचायत बिना किसी बड़े निर्णय के समाप्त हुई। इस दौरान किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा कि चौधरी अजित सिंह को हराना उनकी सबसे बड़ी भूल है। उन्होंने किसानों से अपनी गलती सुधारने का वादा किया और कहा कि चुनावों में अब भाजपा को सबक सिखाया जाएगा। वहीं आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि किसानों का साथ न देने वाले लोग गद्दार हैं और उनका सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए।
बता दें कि गाजीपुर बॉर्डर से गुरुवार को राकेश टिकैत का वीडियो सामने आने के बाद मुजफ्फरनगर में नरेश टिकैत ने महापंचायत का आह्वान किया था। कयास लगाए जा रहे थे कि महापंचायत में किसान आंदोलन को लेकर बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं। पंचायत में शामिल राजनीतिक दलों ने भाकियू से दिल्ली चलने की अपील भी की लेकिन नरेश टिकैत ने पंचायत में शामिल होने आए लोगों से अपने-अपने घर वापस जाने के लिए कह दिया।

भाजपा से संभलकर रहें किसानः टिकैत

टिकैत ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन अपने अनुशासन के लिए जाना जाता है। हम इसी में रहकर अपना काम करेंगे। उन्होंने किसानों को भाजपा से संभलकर रहने की सलाह दी। टिकैत ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी भूल चौधरी अजित सिंह को चुनाव हराना है और वह आगे से ऐसी गलती नहीं करेंगे। उन्होंने किसानों से वादा करते हुए कहा कि उनकी एक और गलती भाजपा पर भरोसा करना है। आने वाले दिनों में वह अपनी यह गलती सुधारेंगे। टिकैत ने कहा कि चुनाव में भाजपा को सबक सिखाया जाएगा।
महापंचायत के अंत में टिकैत ने सभी को अपने-अपने घर जाने के लिए कहा और यह अपील भी की कि वह समय-समय पर दिल्ली का चक्कर लगा आएं। वहीं महापंचायत में शामिल हुए आरएलडी उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने किसानों का विरोध करने वालों को गद्दार करार दिया। उन्होंने कहा, ‘किसानों का साथ न देने वाले गद्दार हैं। ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार करने की जरूरत है।’ चौधरी ने किसानों को गंगाजल और नमक की शपथ दिलाई कि भविष्य में पहले जैसी गलती नहीं करेंगे। जयंत ने कहा कि यदि देश का किसान बर्बाद हो गया तो देश भी नहीं बचेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *