लव जिहाद: रवि बन मंदिर में चला शादी करने मौ. रफ़ीक, ऐन मौके पर पुलिस एंट्री

युवती ने कोलार थाना जाकर आरोपित रवि उर्फ मोहम्मद रफीक के खिलाफ शिकायत की।
Madhya Pradesh Love Jihad मामला सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी सालभर से युवती से फोन पर बात कर रहा था। 27 दिसंबर को वह मंदिर में विवाह करने वाला था। उसने फर्जी आधार कार्ड भी बनवा लिया था।

भोपाल,29 दिसंबर । राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र स्थित एक मंदिर में युवती से शादी करने की कोशिश करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपित युवती से शादी करने के लिए रफीक से रवि बन गया था। उसने फर्जी आधार कार्ड भी बनवा लिया था।

पुलिस के अनुसार औबेदुल्लागंज निवासी 23 साल की युवती चार साल पहले बीमार थी। उसे चलने-फिरने में परेशानी होती थी। इस दौरान होशंगाबाद निवासी 23 वर्षीय युवक उसके पैरों की मालिश के लिए आता था। उसने अपना नाम रवि यादव बताया था। करीब साल भर पहले युवती के घर वालों ने उसे मोबाइल दिया था, जिससे वह कथित रवि से बात करने लगी। इस दौरान रवि ने युवती से अपने प्रेम का इजहार करते हुए शादी की बात की। परिचय के लिए आरोपित ने अपना आधार कार्ड दिया। बाद में परिवार वाले भी शादी के लिए तैयार हो गया। रविवार 27 दिसंबर को एक मंदिर में शादी करना तय हुआ। शादी से पहले हिंदू संगठन के लोगों को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस युवक को थाने ले गई और पूछताछ की। आरोपित ने पूछताछ में कुबूल किया कि उसका वास्तविक नाम मोहम्मद रफीक है।

सोमवार को दर्ज हुआ केस

सोमवार को युवती ने कोलार थाना जाकर आरोपित रवि उर्फ मोहम्मद रफीक के खिलाफ शिकायत की। इस पर पुलिस ने शून्य पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया। केस डायरी औबेदुल्लागंज भेजी जा रही है, जहां असल कायमी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि जांच में यह बात भी सामने आई है कि शादी से पहले आरोपित ने युवती के परिजनों का अपना सही नाम बता दिया था।

भोपाल दक्षिण के पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस.थोटा ने बताया कि केस नये कानून में दर्ज हुआ है जिसकी गहनता से जांच होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *