लव जिहाद: छलकपट और दबाव से धर्मपरिवर्तन करा शादी को दबाव का आरोप

 

Uttarakhand Love Jihad muslim Youth Was Thrashed For Pressurizing Girls To Convert Jolly Grant
Uttarakhand: युवतियों पर ऐसे बनाता था धर्म परिवर्तन का दबाव, जौलीग्रांट में आरोपित युवक को पकड़कर जमकर पीटा

देहरादून 13 जून। हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने जौलीग्रांट में समुदाय विशेष के एक युवक को पकड़कर पीटा। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। दोनों समुदाय के लोगों ने आक्रोश है। युवक पर हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया था।

जौलीग्रांट में आयोजित बैठक में मौजूद हिंदू संगठनों के लोग।

युवतियों पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोप में मुस्लिम युवक की पिटाई और बाद में हुए घटनाक्रम में पुलिस ने तीन मुकदमे दर्ज किए हैं। पहला मुकदमा मुख्य आरोपित के खिलाफ उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम में लिखा गया है।

पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। दूसरे मुकदमे में  दो अन्य मुस्लिम युवकों को मारपीट का आरोपित बनाया गया है। वहीं, तीसरा केस समुदाय विशेष की दुकानों में घुसकर मारपीट से संबंधित है जिसमें हिंदूवादी संगठनों के पांच पदाधिकारियों और सदस्यों को आरोपित बनाया गया है। तीनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं, घटना के बाद दोनों समुदायों में रोष बना हुआ है।

Love Jihad : हिन्दू संगठनों ने आरोपित का जुलूस निकालकर की धुनाई, पुलिस में लिखित शिकायत 

जौलीग्रांट में हिन्दू संगठनों ने लव जिहाद को लेकर एक युवक पर आरोप लगाते हुए उसका परसों जौलीग्रांट हिमालयन चौक से जुलूस निकाला था।
बता दें कि रविवार रात को हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने जौलीग्रांट में मुस्लिम युवक को पकड़कर पीटा था। उन्होंने युवक पर हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर संबंध बनाने, अश्लील तस्वीरें लेकर ब्लैकमेल करने, उन्हें स्मैक का आदी बनाने और धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया था। आरोप था, वह युवतियों की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर उन्हें धमकाता और ब्लैकमेल करता है। बाद में लोगों ने युवक को डोईवाला कोतवाली ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया था।

देर रात तक हंगामा

इस दौरान भाजपा, श्रीराम सेना, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समेत कई हिंदू संगठनों के लोगों ने कोतवाली में देर रात तक हंगामा भी किया था। पुलिस पर भी मामले को लेकर काफी दबाव था। वहीं, भाजयुमो के प्रभारी महेश पंत, छात्रसंघ महासचिव डोईवाला प्रशांत ने इस मामले में आरोपित आसिफ मनान (निवासी डोईवाला) के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि सोमवार देर शाम पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है।

 दो मुस्लिम युवकों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप

वहीं, हनुमान चालीसा टोली के संस्थापक सुबोध नौटियाल ने डेयरी चलाने वाले  दो मुसलमान युवकों के खिलाफ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित शिकायत दी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि शाहरुख और उसके साथी आरिफ ( निवासी कुड़कावाला ) ने उनके साथ मारपीट करते हुए गालीगलौच की। विरोध करने पर दोनों ने जान से मारने की धमकी भी दी। कोतवाली प्रभारी राजेश साह के मुताबिक, दोनों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया गया है। दोनों का शांति भंग में चालान किया गया था। दोनों को कोर्ट से जमानत मिल गई है।

दूसरे पक्ष ने लगाया डेयरी में घुसकर मारपीट का आरोप

इधर, समुदाय विशेष के एक युवक ने भी डेयरी में घुसकर मारपीट करने पर हिंदूवादी संगठनों से जुड़े पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया, साहिल अली (निवासी भोगपुर रानीपोखरी ) ने लिखित शिकायत देकर नरेश उनियाल, प्रदीप जेटली, वैभव पाल, नितिन पंवार, सुबोध नौटियाल और अन्य लोगों पर उनकी डेयरी में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *