लव जिहाद: बाप कांस्टेबल दूसरी बीबी को बना मुस्लिम,बेटा भगा ले गया नौवीं की हिंदू छात्रा

Family Love Story : हेड कांस्टेबल पिता ने प्यार के लिए क‍िया था मतांतरण, अब बेटा दूसरे संप्रदाय की किशोरी को लेकर फरार
वे लव जिहाद का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए।
वर्षों पहले हेड कांस्‍टेबल एक युवती से प्‍यार हो गया था। उसने शादी के ल‍िए मतांतरण कर ल‍िया था। वह दोनों पत्न्नियों के साथ खुशी से रह रहा था। इस बीच उसका बेटा भी उसी के रास्‍ते पर चल पड़ा। वह दूसरे संप्रदाय की क‍िशोरी संग फरार हो गया

संभल 16 जुलाई।उत्तर प्रदेश के संभल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां हिंदू से मुस्लिम बने एक सिपाही के बेटे पर एक किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगा है। आरोपी लड़का 10वीं का स्टूडेंट है तो लड़की 9वीं में पढ़ती है। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। लड़की हिंदू है। दोनों के पास करीब 15 हजार रुपए भी हैं। बताया जा रहा है कि दोनों का घर 2 किलोमीटर की दूरी पर है। 6 महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिवार को भनक तक नहीं थी। छात्रा की मां ने थाने में शिकायत की है। इसके बाद से पुलिस की अलग-अलग टीमें दिल्ली, मुरादाबाद और अमरोहा में दोनों की तलाश कर रही हैं।

यह पूरा मामला मोहल्ला हल्लू सराय का है। यहां रहने वाले अरविंद कुमार सिपाही हैं। लगभग 17 साल पहले सिपाही अरविंद ने अपना धर्म बदलकर मुस्लिम महिला से निकाह किया था। सिपाही ने पास के ही एक स्कूल में अपने बेटे का 10 वीं में एडमिशन कराया। यहां लड़के का एक 16 साल की हिंदू लड़की से अफेयर हो गया। 6 माह तक चले से प्रेम प्रसंग की परिजनों की भनक तक नहीं लगी। गुरुवार को सिपाही का बेटा किशोरी को लेकर भाग गया।

तीन अलग-अलग टीमें कर रही किशोर-किशोरी की तलाश
कोतवाली प्रभारी विकास सक्सेना ने फरार छात्र के पिता सिपाही को थाने बुलाकर मामले में पूछताछ की। तीन अलग-अलग टीमें बनाकर किशोर-किशोरी को तलाशने दिल्ली, मुरादाबाद और अमरोहा के लिए रवाना किया। कोतवाली प्रभारी विकास सक्सेना ने बताया कि किशोर और किशोरी की बरामदगी के लिए सर्च जारी है। शहर के मुख्य चौराहों के CCTV भी खंगाले जा रहे हैं।

देर रात थाने में ही डटे रहे किशोरी के परिजन

उधर, किशोरी की बरामदगी को लेकर परिजन देर रात सदर कोतवाली पहुंचे। जल्द बरामदगी की मांग की। कोतवाली प्रभारी विकास सक्सेना ने अश्वासन दिया। परिजन काफी देर तक थाने में ही किशोरी की बरामदगी को लेकर डटे रहे।

2004 में बदला था सिपाही ने धर्म, जांच कर रहे हैं

वहीं, संभल के ASP आलोक जायसवाल ने बताया कि सिपाही अरविंद के धर्म बदलने का मामला 2004 का है। उसका सर्विस रिकॉर्ड चेक किया जा रहा है। मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी। अभी फिलहाल यह पता किया जा रहा है कि डिपार्टमेंट के रिकॉर्ड में उसने क्या सूचनाएं अपडेट की हैं। सिपाही का बेटा जिस लड़की को लेकर गया है। सिपाही का नाम भी अभी तक पुलिस रिकॉर्ड में अरविंद ही दर्ज है लेकिन सिपाही के द्वारा एक मुस्लिम महिला से शादी करने की बात जरूर संज्ञान में आई है इस मामले में पुलिस अभी जांच पड़ताल कर रही है।

कहावत है इश्क अंधा होता है। पुलिस विभाग में नौकरी कर रहे पिता ने एक शादी होने के बाद भी प्यार को पाने के लिए अपना धर्म बदल लिया और दोनों के साथ जीवन व्यतीत करता रहा। अब बेटा जवान हुआ तो वह भी पिता के नक्शे कदम पर चल पड़ा। वह गुरुवार को दोपहर दूसरे संप्रदाय की किशोरी को लेकर फरार हो गया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो एसपी ने कई टीम गठित कर दोनों की तलाश शुरू कर दी। उधर इसकी जानकारी हिंदू संगठनों के लोगों को हुई तो उनमें आक्रोश फैल गया। वे लव जिहाद का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए।

जनपद बिजनौर निवासी एक हेड कांस्टेबल की लगभग 12 वर्ष पहले तैनाती सम्भल जिले के थाना नखासा में हुई थी। इस दौरान थाने से सटे एक गांव निवासी दूसरे संप्रदाय की युवती से उसे प्यार हो गया। दाेनों का मिलना जुलना शुरू हुआ तो युवती शादी करने की जिद पर अड़ गई, लेकिन इस शादी के बीच दो अड़चन आई एक तो हेड कांस्टेबल की पहले ही शादी हो चुकी थी, दूसरा उसका धर्म दूसरा था, लेकिन इसके बावजूद उसने अपने प्यार को धोखा नहीं दिया। उसने पहली पत्नी को किसी तरह मना लिया। इसके बाद अपना धर्म परिवर्तन करके ह‍िंंदू के स्‍थान पर मुस्लिम नाम रखकर दूसरे संप्रदाय की युवती से निकाह कर लिया। वह किसी तरह वह दोनों पत्नियों के साथ अपना जीवन व्यतीत कर रहा था, लेकिन अब बेटा पिता के नक्शे कदम पर चल निकला। बताया जाता है कि हेड कांस्टेबल का बेटा कक्षा 10 में पढ़ता है। वह उसी स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ने वाली एक किशोरी से प्यार कर बैठा। दोनों ने आयु कम होने के बाद भी शादी करने का मन बना लिया, लेकिन पिता की तरह उसके सामने भी संप्रदाय आड़े आ गया। इसके बावजूद क‍िशोर गुरुवार को दोपहर डॉक्टर की 14 वर्षीय बेटी को लेकर फरार हो गया। शाम को स्वजन कुछ लोगों के साथ कोतवाली पहुंच गए और मामले की लिखित शिकायत पुलिस को देकर वहीं पर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर रात में 12 बजे धरने से उठा दिया। उसके बाद शुक्रवार को सुबह किशोरी के स्वजन के साथ हिंदू संगठन के लोग कोतवाली पहुंचे और मामले में लव जिहाद का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए। पुलिस ने किशोरी की पिता की लिखित शिकायत पर क‍िशोर के पिता, मां व अज्ञात साथियों के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज क‍िया है। हेड कांस्टेबल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि दोनों की तलाश के लिए तीन टीम गठित कर दी गई है। मुकदमा दर्ज कर उन्हें तलाशने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *