सूरत में लव जिहाद: अकरम ने वासू नाम से फंसाई हिंदू लडकी, दुष्कर्म,

लव जिहाद की घटनाओं में नहीं आ रही कमी: अब गुजरात में वसीम अकरम ने नाम बदलकर लड़की को फंसाया

सूरत 18 मार्च।  लव जिहाद या कहें ग्रूमिंग जिहाद की घटनाएं कम होने के स्थान पर बढ़ती ही जा रही हैं. अब गुजरात में सूरत में वसीम अकरम वहीद नाम के एक मुस्लिम व्यक्ति को पुलिस ने शनिवार को हिंदू नाम का इस्तेमाल करने और अपनी मूल पहचान के बारे में झूठ बोलने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी पर आरोप है कि उसने हिन्दू लड़की को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वाहिद को गिरफ्तार कर लिया गया है

एक रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपित सूरत के राजपूत फलिया मोहल्ले में रहता है और सनराइज इवेंट के नाम से उसका कारोबार है. वेसु की रहने वाली पीड़िता ने अपनी पढ़ाई के अलावा हाल ही में इवेंट मैनेजमेंट सेवाएं देना शुरू किया है।

वसीम से उसकी मुलाक़ात हुई, जिसने अपना नाम वासु बताया, जो कि हिन्दू नाम था, और चूंकि वसीम की पूर्व महिला बिजनेस पार्टनर उसे छोड़कर चली गयी थी तो उसने पीड़ित को अपने साथ काम करने का न्योता दिया।

पीड़िता ने हामी भर दी और देखते ही देखते वह काम करते हुए बहुत ही नजदीक आ गए और अक्सर फोन पर बात करते थे। वसीम उसे कथित तौर पर काम के सिलसिले में एक होटल में ले गया और वहां शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। वसीम 1 जुलाई 2022 से 10 फरवरी 2023 के बीच अलग-अलग होटलों में ले जाकर उसका यौन शोषण करता रहा।

जब फरवरी में उनका ऑफिस एक जगह से दूसरी जगह जा रहा था, तो लड़की को उसका आधार कार्ड मिला, जिस पर उसका असली नाम लिखा हुआ था और इस तरह उसे उसकी पहचान के बारे में पता चला। जब उसने इसका विरोध किया तो उसने धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वह उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा।

इसके बाद उसने अपनी व्यापारिक साझेदारी तोड़ी ही साथ ही आरोपित से संबंध भी खत्म कर लिए। इसके बाद उसने पूरी घटना बताते हुए वेसू पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के आधार पर, पुलिस ने वसीम अकरम वहीद के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 376 (2) एन, 504, 506 (2) में मामला दर्ज किया और उसे बलात्कार और आपराधिक विश्वासघात के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि आरोपित राजस्थान का मूल निवासी है और वे इस बात की जांच करेंगे कि क्या उसने एक पीड़िता को ही शिकार बनाया है या फिर और लड़कियों को भी अपना शिकार बनाया है। पीड़िता के पिता कपड़ा मिल कर्मचारी हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि वसीम अकरम वहीद ने अपने सभी सहयोगियों और ग्राहकों के साथ ‘वासु ग्वालदिया’ की झूठी पहचान का इस्तेमाल किया था।

Wasim Akram becomes Vasu to trap and rape Hindu varsity topper: Surat, Gujarat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *