उमेश पाल का हत्यारा दूसरा शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान भी ढेर

उमेश पाल हत्याकांड में 8 दिन में दूसरा एनकाउंटर:उमेश पर पहली गोली चलाने वाला उस्मान ढेर, CCTV में नजर आया था

प्रयागराज छह मार्च।उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस को सोमवार सुबह बड़ी कामयाबी मिली। प्रयागराज के कौंधियारा के लालपुर इलाके में इस हत्याकांड से जुड़े 2 दूसरे आरोपी शूटर विजय उर्फ उस्मान चौधरी को एनकाउंटर में मार गिराया। उस्मान ने ही उमेश पाल पर सबसे पहले गोली चलाई थी। वह CCTV में नजर आया था।

यह 8 दिन में दूसरा एनकाउंटर है। इससे पहले 27 फरवरी को बदमाश अरबाज को एनकाउंटर में मार गिराया था। दावा किया था कि अरबाज शूटरों को कार से घटनास्थल पर ले गया था। उमेश की हत्या 24 फरवरी को करीब 5 शूटर्स ने की थी। 7 बैकअप में थे।

प्रयागराज पुलिस ने एनकाउंटर का समय नहीं बताया है, लेकिन कहा कि कौंधियारा के लालपुर इलाके में एनकाउंटर हुआ। उस्मान की फायरिंग में एक सिपाही नरेंद्र भी जख्मी हो गया। जबकि जवाबी फायरिंग में उस्मान को गोली लगी। पुलिस उसे तुरंत एसआरएन हॉस्पिटल लेकर आई। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि, पुलिस ने ऑफिशियल अभी मौत की पुष्टि नहीं की है।

अब देखिए वह जगह, जहां उस्मान का एनकाउंटर हुआ…

यह फोटो अस्पताल का है। उस्मान को सीने में गोली लगने की बात कही जा रही है।

ये कौंधियारा इलाके में लालापुर का वही स्पॉट है, जहां पर पुलिस मुठभेड़ में उस्मान को गोली लगी।

7 शूटर्स थे; दो मारे गए, 5 फरार

उमेश पाल हत्याकांड में 7 शूटर्स शामिल थे। इनमें से दो का एनकाउंटर कर दिया है। 5 की तलाश की जा रही है। इन पर पुलिस ने इनाम राशि को रविवार को बढ़ाकर ढाई-ढाई लाख कर दिया था। इनके अलावा, अतीक अहमद, उसकी अशरफ पत्नी शाइस्ता परवीन, उसका भाई अशरफ और उनके बेटे समेत कई लोगों को आरोपी बनाया है। अतीक अहमद अहदाबाद और अशरफ बरेली की जेल में बंद है। अतीक के बेटे हत्याकांड के बाद से फरार हैं।

अतीक का शार्प शूटर था, बेटे उस्मान बुलाते थे

24 फरवरी को जैसे ही उमेश गाड़ी से उतरा, उस्मान ने फायरिंग शुरू कर दी। उस्मान की गोली लगते ही उमेश जमीन पर गिर गया था। इसका पूरा सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। पहले पुलिस ने उस्मान पर 50 हजार का इनाम रखा था। विजय उर्फ उस्मान चौधरी के बारे में बताया जाता है कि वह अतीक गैंग का शार्प शूटर था। अतीक के बेटों ने ही उसको उस्मान नाम दिया था।

लालापुर में छिपा था उस्मान, पुलिस ने घेरा

प्रयागराज एसओजी और पुलिस के मुताबिक, उस्मान प्रयागराज के कौंधियारा के लालापुर में छिपा था। वह लालापुर का ही रहने वाला था। यहां एसओजी की टीम ने घेराबंदी की तो उस्मान ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगी। बताया जा रहा है कि उसको दो गोली लगी है। हालांकि, पुलिस की तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई।

एनकाउंटर के बाद देवरिया विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने भी ट्वीट किया।

उमेश पाल हत्याकांड का दूसरा एनकाउंटर, पहले ड्राइवर का हुआ था

इस हत्याकांड में पुलिस ने 27 फरवरी को भी एक बदमाश अरबाज को एनकाउंटर में मार गिराया था। दावा किया कि अरबाज शूटरों को कार से घटनास्थल पर ले गया था। फिर वारदात के बाद वापस चकिया लेकर आया था। 27 फरवरी को सुलेमसराय के नेहरू पार्क के पास अरबाज का एनकाउंटर किया गया था। ड्राइवर अरबाज एनकाउंटर में गोली लगी। उसे अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई

44 सेकेंड में उमेशपाल हत्याकांड दिया था अंजाम

प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके 2 गनर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उमेश के गाड़ी से उतरते ही बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी थी। बदमाशों ने इस हत्याकांड को 44 सेकेंड में अंजाम दिया था। उमेश और एक गनर की मौके पर मौत हुई। जबकि एक गनर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

योगी ने कहा था- माफिया को मिट्टी में मिला देंगे

उत्तर प्रदेश विधानसभा में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के बीच जमकर बहस हुई। मुख्यमंत्री योगी ने सदन में कहा, ‘हम माफियाओं के खिलाफ हैं, उन्हें मिट्टी में मिला देंगे। हम किसी भी माफिया को नहीं छोड़ेंगे।’ उन्होंने कहा कि सपा ने ही अतीक अहमद को प्रश्रय दिया है। अपराधी को सांसद बनाओ फिर तमाशा करो। मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा माफियाओं की पोषक है। राजू पाल हत्याकांड में अतीक अहमद दोषी है, उसे सपा ने विधायक बनाकर प्रश्रय दिया।

इससे पहले उमेश हत्याकांड के 5 शूटर्स पर ढाई-ढाई लाख का इनाम घोषित हुआ था…

उमेश हत्याकांड…20 हजार मोबाइल नंबर रडार पर, 150 लोगों से पूछताछ

उमेश पाल हत्याकांड के पांच आरोपितों पर इनाम राशि बढ़ाकर ढाई-ढाई लाख कर दी गई है। पहचान होने के बावजूद 8 दिन बाद भी इस हत्याकांड के 5 शूटरों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इनमें अतीक अहमद का बेटा असद भी है। सूत्रों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच और STF की रडार पर 20 हजार मोबाइल नंबर हैं। अतीक अहमद गैंग से जुड़े 150 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा चुकी है।

लेकिन, अब तक कुछ भी ठोस नहीं मिल पाया है। कुछ इनपुट मिले हैं कि बदमाश वारदात के बाद दो घंटे तक प्रयागराज में ही थे। फिर यह बात सामने आई कि बदमाश फॉर्च्यूनर से भागे हैं। फिलहाल, पुलिस की तरफ से ऐसी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई। वहीं, अतीक के दोनों नाबालिग बेटों का पता चला गया है। वह सुधार गृह में बंद है।

प्रयागराज में बीते दिनों हुए उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अपराधियों के खिलाफ पुलिस का ऐक्शन लगातार जारी है। उमेश पाल और उनके गनर को पहली गोली मारने वाले विजय उर्फ उस्मान को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है।


हाइलाइट्स
1-उमेश पाल मर्डर केस में दूसरे शूटर का एनकाउंटर
2-पुलिस ने कौंधियारा इलाके में उस्मान को मार गिराया
3-अरबाज के बाद अब अतीक का शूटर उस्मान ढेर

प्रयागराज छह मार्च: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल (Umesh Pal) हत्याकांड में शामिल अपराधियों के खिलाफ पुलिस का ऐक्शन लगातार जारी है। उमेश को पहली गोली मारने वाले विजय उर्फ उस्मान को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। इससे पहले वारदात में इस्तेमाल हुई क्रेटा गाड़ी चला रहे शूटर अरबाज को भी पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया था।

प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कौंधियारा पुलिस स्टेशन एरिया में हुए एनकाउंटर में विजय उर्फ उस्मान को मार गिराया गया है। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम था। इस मुठभेड़ में नरेंद्र नामक सिपाही घायल हो गए हैं। एनकाउंटर में मारा गया उस्मान अतीक अहमद गैंग का शूटर था।

प्रशांत कुमार, उत्तर प्रदेश के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा, ‘हमने पहले ही कहा था कि किसी भी हमलावर को बख्शा नहीं जाएगा। इस शातिर बदमाश ने पुलिसवालों पर भी फायर किया था। आज सुबह कौंधियारा क्षेत्र में मुठभेड़ में घायल हुआ। इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहां इसकी मृत्यु हुई है। सबने देखा था कि कैसे जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया। इसमें शामिल प्रत्येक अपराधी को पुलिस कानून के हवाले करेगी।’

इससे पहले 27 फरवरी को उमेश पाल मर्डर के तीसरे दिन पुलिस, एसओजी और क्राइम ब्रांच ने एक हमलावार अरबाज का एनकाउंटर कर दिया। धूमनगंज इलाके के नेहरू पार्क में हुए एनकाउंटर में अरबाज को मार गिराया गया था। वह हमले में इस्तेमाल हुई क्रेटा कार को चला रहा था। पुरामुफ्ती के सल्लाहपुर निवासी अरबाज अतीक अहमद के बेटे असद का ड्राइवर था।

गौरतलब है कि बीते महीने 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल को बीच सड़क से दौड़ाते हुए गली के अंदर घर तक गोली मारी गई। फिल्मी स्टाइल में हुए इस हत्याकांड में कार और बाइक से आए अपराधियों ने फायरिंग के साथ ही बमबाजी भी की। एक शूटर बगल की दुकान में ग्राहक बनकर इंतजार में था। इसके पीछे अतीक अहमद गैंग की भूमिका सामने आई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा सत्र में आगबबूला होते हुए माफिया को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी।

Uttar Pradesh Allahabad  Umesh Pal Hatyakand Atique Ahmed Shooter Vijay Chaudhar Usman who leaded assaciation attack Encountered by Up Police Adg Prashand Kumar
उमेश पाल हत्याकांड: शूटर विजय चौधरी को किसने उस्मान बनाया? UP एडीजी ने माफिया की तरफ किया इशारा

उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के गुर्गे विजय चौधरी उर्फ उम्मान को मुठभेड़ में मार गिराया है। अब विजय के उम्मान बनने और धर्म परिवर्तन को लेकर चर्चा हो रही है। इसके पीछे माफिया अतीक अहमद का नाम सामने आ रहा है।

हाइलाइट्स
1-उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी विजय चौधरी उर्फ उस्मान ढेर
2-प्रयागराज पुलिस ने 50 हजार के इनामी उस्मान को मार गिराया
3-उस्मान ने सबसे पहले उमेश पाल पर चलाई थी गोली

 

प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) के आरोपित विजय चौधरी उर्फ उम्मान (Vijay Chaudhary Usman) को पुलिस ने मुठभेड़ मार गिराया गया है। विजय चौधरी पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑडर प्रशांत कुमार बताया कि मुठभेड़ प्रयागराज के कौंधियारा में हुई है। शासन और पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से बताया गया था कि इस हत्याकांड में शामिल किसी भी आरोपित क्षमा नहीं किया जाएगा। सबको कानून के हवाले कराया जाएगा। इस जघन्य हत्याकांड को सभी ने देखा था। विजय के धर्म परिवर्तन को लेकर उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। साथ ही उन्होंने विजय चौधरी के उस्मान बनने पर एक माफिया की तरफ इशारा किया। माना जा रहा है कि ये माफिया अतीक अहमद है।

उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि किसी भी हमलावर को बख्शा नहीं जाएगा। इस शातिर बदमाश ने पुलिसवालों पर भी फायर किया था। विजय चौधरी उर्फ उम्मान आज सुबह कौंधियारा क्षेत्र में मुठभेड़ में घायल हुआ। इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहां आरोपित की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि सबने देखा था कि कैसे जघन्य हत्याकांड किया गया। हत्याकांड में शामिल प्रत्येक अपराधी को पुलिस कानून के हवाले करेगी। अब पुलिस विजय चौधरी की कुंडली खंगाल रही है कि वो कब और कैसे उम्मान बन गया।

उमेश पाल हत्याकांड में विजय चौधरी उर्फ उम्मान ने ही सबसे पहली गोली चलाई थी। इसके बाद अन्य आरोपियों ने गोलीबारी शुरू की और देश बम से भी हमला किया गया। प्रयागराज पुलिस ने धूमनगंज की इस वारदात के बाद अतीक अहमद के बेटे असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू और साबिर पर 2.50 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *