कार्तिकेय 2 साबित हो रही है ‘द कश्मीर फाइल्स’

दूसरे हफ्ते में Karthikeya 2 की ताबड़तोड़ कमाई, हिंदी वर्जन ने बड़ी फिल्मों को पछाड़ा

तेलुगू फिल्म ‘कार्तिकय 2‘ बीते 13 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म के हिंदी वर्जन के कलेक्शन ने सभी को हैरान कर दिया है। ‘कार्तिकेय 2‘ के नौवें दिन की कमाई का आंकड़ा आ गया है।

Karthikeya 2 Box Office Collection: तेलुगू फिल्म ‘कार्तिकय 2‘ 13 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म के हिंदी वर्जन के कलेक्शन ने हैरान कर दिया है। ‘कार्तिकेय 2‘ के नौवें दिन की कमाई का आंकड़ा आ गया है। इसी बीच बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में ‘लाल सिंह चड्ढा‘ और ‘रक्षा बंधन‘ भी सिनेमाघरों मे लगी रही लेकिन दोनों फिल्मों को मात देते हुए ‘कार्तिकेय 2‘ टिकी हुई है। यह फिल्म वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी का उदाहरण है। जैसे-जैसे दिन बीतते जा रहे हैं फिल्म की कमाई भी बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से बाद में इसके स्क्रीन्स को भी बढ़ाने का फैसला किया गया।

सिनेमाघरों में बड़ी फिल्मों की जगह ली

‘कार्तिकेय 2‘ में निखिल सिद्धार्थ और अनुपमा परमेश्वरन लीड रोल में हैं। छोटे बजट की यह फिल्म पहले हफ्ते वर्ल्ड वाइड 48 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म ने दूसरे हफ्ते में चौंकाया और रविवार तक हिंदी वर्जन का कुल कलेक्शन 15.32 करोड़ हो गया। ‘कार्तिकेय 2‘ की सक्सेस ही है कि ‘लाल सिंह चड्ढा‘ और ‘रक्षा बंधन‘ के शोज कम कर इस फिल्म को जगह दी गई है।

कितना हुआ कलेक्शन

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर ‘कार्तिकेय 2‘ के हिंदी डब का कलेक्शन बताया। उन्होंने लिखा- ‘कार्तिकेय 2 का बिजनेस पहले हफ्ते (5.75 करोड़) की अपेक्षा दूसरे हफ्ते (9.57 करोड़) में कहीं ज्यादा रहा। जो आज के समय में कम देखा जाता है। कमाल का है। दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को फिल्म ने 2.46 करोड़, शनिवार को 3.04 करोड़, रविवार को 4.07 करोड़ कमाए। फिल्म के हिंदी वर्जन का कुल बिजनेस 15.32 करोड़ हो गया है।‘

RKV ने बताई RRR और KGF2 से बड़ी फिल्म

 

 

अनुपम खेर का कैमियो रोल

2014 में ‘कार्तिकेय‘ आई थी जिसका सीक्वल यह फिल्म है। फिल्म को चंदू मंदेती ने निर्देशित किया है। फिल्म अनुपम खेर कैमियो रोल में हैं।

कार्तिकेय 2 की सुनामी दूसरे हफ्ते टिकट खिड़की पर अब साफ़ दिख रही है

एक तरह से देखा जाए तो पहले दिन तापसी पन्नू की मिस्ट्री ड्रामा का कलेक्शन बहुत खराब नहीं है. मगर जब दोबारा की तुलना में दूसरे हफ्ते शुक्रवार को साउथ की कार्तिकेय 2 का का कलेक्शन देखें तो पता चलता है कि बहुतायत हिंदी दर्शकों की पसंद बॉलीवुड नहीं बल्कि साउथ का सिनेमा है.
तापसी पन्नू स्टारर एक और बॉलीवुड फिल्म टिकट खिड़की पर पहले ही दिन डूब गई. वहीं अपने दूसरे हफ्ते में साउथ की सुपरनैचुरल ड्रामा कार्तिकेय 2 के हिंदी वर्जन की कारोबारी सुनामी दिख रही है, जो अपने आप में फिल्म ट्रेड सर्किल के लिए केस स्टडी है. अनुराग कश्यप के निर्देशन में जन्माष्टमी के मौके पर रिलीज हुई मिस्ट्री ड्रामा ‘दोबारा’ साल 2018 में आई स्पैनिश मूवी MIRAGE की आधिकारिक रीमेक है. फिल्म को लेकर मिली जुली प्रतिक्रियाएं नजर आईं. कंटेट को लेकर वर्ड ऑफ़ माउथ खराब नहीं कहा जा सकता. हालांकि ज्यादा दर्शकों को सिनेमाघर तक खींचने में नाकाम ही कही जाएगी फिल्म.

अनुराग कश्यप की फिल्म के खिलाफ भी सोशल मीडिया पर निगेटिव कैम्पेन दिखा था. लोग इसे ना देखने की अपील कर रहे थे. सिनेमाघरों में लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन की खस्ता हालत देखने के बाद व्यापक रूप से सिनेमा एग्जीबिटर्स ने भी शायद दोबारा को शोकेस करने में ख़ास दिलचस्पी नहीं दिखाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ तापसी की फिल्म को 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. वहीं कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि स्क्रीन्स की संख्या इससे भी मामूली है. पहले दिन फिल्म ने 72 लाख रुपये का कलेक्शन निकाला. ट्रेड सर्किल में बिजनेस बहुत खराब नहीं माना जा रहा है. जैसा कि तरण आदर्श ने भी कहा कि दोबारा 370 स्क्रीन पर है. फिल्म ने तमाम आशंकाओं से बेहतर ओपनिंग हासिल की.

टिकट खिड़की पर दोबारा से बहुत आगे है कार्तिकेय 2

बावजूद साउथ की कार्तिकेय 2 के मुकाबले पहले दिन दोबारा का कलेक्शन निश्चित ही बहुत बेहतरीन नहीं कहा जा सकता है. दोबारा के सामने कार्तिकेय 2 के हिंदी वर्जन ने दूसरे हफ्ते में धमाकेदार कारोबार की ओर कदम बढ़ाए . ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ कार्तिकेय 2 ने दूसरे शुक्रवार 2.46 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन निकाला. बेहतरीन वर्ड ऑफ़ माउथ पर सवार दिख रही कार्तिकेय 2 कलेक्शन सुनामी ही माना जाएगा. फिल्म एक हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर है. निखिल सिद्धार्थ की मुख्य भूमिका की फिल्म का बिजनेस साफ़ गवाही है कि सिनेमाघर जा रहे हिंदी दर्शकों को यह पसंदीदा फिल्म नजर आ रही है. फिल्म का बिजनेस, मास पॉकेट और सिंगल स्क्रीन्स पर शानदार है.

दूसरे हफ्ते दोबारा से मुकाबले में कार्तिकेय 2 आगे नजर आ रही है.

कार्तिकेय 2 का बिजनेस द कश्मीर फाइल्स की याद दिला रहा?

कार्तिकेय 2 का बिजनेस द कश्मीर फाइल्स की याद दिला रहा. दोनों फिल्मों के मेकर्स एक ही हैं. असल में द कश्मीर फाइल्स को भी बहुत कम संख्या में स्क्रीन्स मिले थे. मगर फिल्म जब रिलीज हुई उसके पक्ष में जबरदस्त वर्ड ऑफ़ माउथ बना. पब्लिक डिबेट से भी फिल्म को फायदा मिला और हर रोज बीतने के साथ फिल्म के स्क्रीन्स, शोज और कलेक्शन बढ़ते ही गए. कार्तिकेय 2 के साथ भी लगभग ऐसा ही दिख रहा है. फर्क बस इतना है कि द कश्मीर फाइल्स का जितना सुनयोजित प्रचार दिखा था- कार्तिकेय 2 के मामले में उसकी कमी महसूस की जा सकती है. यही वजह है कि कार्तिकेय 2 ने भले ही बड़े कश्मीर फाइल्स की तरह बड़े अमाउंट में कलेक्शन नहीं निकाला मगर उसका ट्रेंड लगभग वही है.

हिंदी बेल्ट में मात्र 53 शोज के साथ कार्तिकेय 2 ने पहले दिन 7 लाख से शुरुआत की थी. जो दूसरे दिन 28 लाख, तीसरे दिन 1.10 करोड़, चौथे दिन 1.28 करोड़, पांचवे दिन 1.38 करोड़, छठे दिन 1.64 करोड़ की कमाई की. शुक्रवार को जन्माष्टमी की छुट्टी पर 2.46 करोड़ की कमाई के साथ अब तक 8.21 करोड़ कमा चुकी है. वह भी उस स्थिति में जब फिल्म के सामने बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों आमिर खान और अक्षय कुमार की दो बड़ी फ़िल्में सिनेमाघरों में दिखाई जा रही हैं. दोबारा के रूप में तीसरी फिल्म भी आ गई. लेकिन आमिर और अक्षय की फिल्मों की नाकामी ने साउथ की डब फिल्म के लिए बेहतर रास्ता तैयार कर दिया.

बॉक्स ऑफिस पर अब आगे क्या?

जन्माष्टमी पर जिस तरह कार्तिकेय 2 ने बिजनेस किया है, माना जा सकता है कि वीकएंड में फिल्म का बिजनेस और जबरदस्त हो. सिनेमाघरों में फिल्म के स्क्रीन्स की संख्या बढ़ सकती है. शनिवार और रविवार का बिजनेस ट्रेड सर्किल को चौंका सकता है. जहां तक बात दक्षिण के मुकाबले जूझ रहे बॉलीवुड की है उसे अभी एक बेहतर शुक्रवार का इंतज़ार करना पड़ेगा.

श्रीकृष्ण पर अनुपम खेर का ये संवाद बना ‘कार्तिकेय 2’ की ताकत

रणवीर कपूर की हालिया रिलीज फिल्म में हिंदू धर्म (Hindu Religion) से प्रतीकों का अपमान किया गया था. लेकिन, दक्षिण भारत की फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ (Karthikeya 2) में हिंदू धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाने की जगह उसे सही तरीके से दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया गया है. और, अनुपम खेर (Anupam Kher) का एक संवाद इस फिल्म की जान बन गया है.

आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में औंधे मुंह गिर चुकी है. लेकिन, इसी बीच रिलीज हुई एक तेलगू फिल्म कार्तिकेय 2 ने हिंदी पट्टी में शानदार प्रदर्शन किया है. दरअसल, कृष्ण जन्माष्टमी से पहले रिलीज हुई कार्तिकेय 2 की कहानी भगवान श्रीकृष्ण और उनसे जुड़ी एक कथा पर आधारित है. जिसके एक सीन ने लोगों के दिलों में जगह बना ली है. इस सीन में बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर अपने कैमियो रोल में भगवान श्रीकृष्ण के बारे में रोंगटे खड़े कर देने वाला विवरण देते हैं. अनुपम खेर का ये संवाद भगवान श्रीकृष्ण के प्रति विश्वास से इस कदर लबरेज है कि जो कृष्ण के जीवन से जुड़ी हर बात को तथ्यात्मक रूप से साबित करता है. अगर ये कह दिया जाए कि अनुपम खेर का ये कैमियो रोल ही अब हिंदी पट्टी में फिल्म की यूएसपी बन गया है, तो गलत नहीं होगा.

कार्तिकेय 2 में हिंदू धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाने की जगह उसे सही तरीके से दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया गया है.

सीन में क्या कहते हैं अनुपम खेर?

करीब 5 मिनट के इस छोटे से सीन में कार्तिकेय 2 के हीरो निखिल सिद्धार्थ प्रोफेसर बने अनुपम खेर से मिलने जाते हैं. जहां पर अनुपम खेर भगवान श्रीकृष्ण के बारे में बताते हुए कहते हैं कि ‘वह जैविक रूप से पैदा हुए और इस धरती पर पले-बढ़े हैं. एक अपार बुद्धि, ऊंचे सिद्धांतों से जन्म लेकर इस धरती पर चलने वाले मनुष्य हैं. उन्होंने जो धर्म बताया था, वो धर्म नहीं हमारा जीवन है. गीता ने करोड़ों लोगों को राह दिखायी, उनसे बढ़कर ‘गुरु’ और कौन हो सकता है. रक्षा के लिए समुद्र के बीच में द्वारिका नगरी बसाई उनसे बड़ा Architect (वास्तुकार) कौन हो सकता है. आंखों से मन की बातें समझाने वाला उनसे बड़ा Psychologist (मनोविज्ञानी) कौन हो सकता है. बांसुरी बजा कर गाय और गोपियों को बांधने वाला उनसे बड़ा Musician (संगीतकार) कौन हो सकता है. अच्छी सेहत का संदेश देने वाला उनसे बड़ा Doctor (चिकित्सक) कौन हो सकता है. धर्म के लिए युद्ध करो, ये कहने वाला उनसे बड़ा Heroic (वीर) कौन हो सकता है. कमी या कष्ट न हो, ऐसा महसूस कराने वाला उनसे बड़ा King (राजा) कौन हो सकता है. हवन, यज्ञ से बारिश बरसाई, उनसे बढ़ कर प्रकृति को समझने वाला Climatologist (जलवायु विज्ञानी) कौन हो सकता है. UNCONTROLLABLE RPM के साथ घूमते सुदर्शन चक्र को Control करने वाला उनसे बढ़ कर Kinetic Engineer (गतिज अभियंता) कौन हो सकता है. उनमें सब है Fighter, Singer, Teacher, Warrior and what not? वह सब कुछ हैं, वह हमेशा शाश्वत हैं, वह मेरे लिए भगवान से बढ़कर हैं. मैं उनकी उत्कृष्टता की पूजा करता हूं.’

बायकॉट ट्रेंड का अनुपम खेर की फिल्मों पर असर?

बायकॉट ट्रेंड की शुरुआत के बाद अनुपम खेर की फिल्मों पर इसका बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ा. क्योंकि, आमतौर पर उनको फिल्मों में सहायक अभिनेता यानी को-एक्टर के रोल मिलते थे. आसान शब्दों में कहा जाए, तो छोटी से किरदार की वजह से अनुपम खेर को इस बायकॉट ट्रेंड का नुकसान नहीं हुआ. लेकिन, 2019 में आई अनुपम खेर की फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के खिलाफ पूरे देश में बायकॉट ट्रेंड चलाया गया. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को कांग्रेस ने प्रोपेगेंडा फिल्म करार दे दिया था. अनुपम खेर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांगा था. और, केवल 23 करोड़ की ही कमाई कर सकी थी. लेकिन, इसकी वजह बायकॉट कैंपेन से ज्यादा फिल्म की कहानी थी. जो पीएम मनमोहन सिंह के सलाहकार रहे संजय बारू की किताब से पहले ही लोगों तक पहुंच चुकी थी.

वहीं, 2022 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और पलायन पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 337 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. जिसे शुरुआत में खुलकर दर्शक तक नहीं मिल रहे थे. क्योंकि, ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बॉलीवुड के तमाम फिल्म समीक्षकों से लेकर देश के बुद्धिजीवी वर्ग और नेताओं ने एक प्रोपेगेंडा फिल्म करार दे दिया था. लेकिन, ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने अपने विषय से दर्शकों को सिनेमाघरों तक आने के लिए मजबूर कर दिया. और, ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड बना दिए. इस फिल्म में अनुपम खेर ने एक कश्मीरी हिंदू पंडित पुष्कर नाथ का किरदार निभाया था. जिसे काफी पसंद किया गया था.

कुल मिलाकर बात वही है कि जिस फिल्म की कहानी अच्छी है और वो दर्शकों को पसंद आती है. तो, उसे बॉक्स ऑफिस पर हिट होने से कोई नहीं रोक सकता है. लेकिन, अगर फिल्मों की कहानी कमजोर हो. तो, उन्हें फ्लॉप होने से भी कोई नहीं रोक सकता है. वरना अक्षय कुमार से लेकर तमाम अनुपम खेर जैसे अभिनेताओं की सभी फिल्में ही ब्लॉकबस्टर हिट में शामिल हो जातीं. वैसे, कार्तिकेय 2 की सफलता को देखते हुए ये जरूर कहा जा सकता है कि बहुसंख्यक हिंदुओं की मान्यताओं, परंपराओं और प्रतीकों का मजाक उड़ाना बॉलीवुड को भारी पड़ा है. क्योंकि, एक फिल्म में भगवान श्रीकृष्ण को लेकर विश्वास पैदा किया जाता है. वहीं, दूसरी फिल्में हिंदू धर्म से जुड़ी चीजों का मजाक उड़ा दिया जाता है. रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा इसका सबसे हालिया उदाहरण है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *