अंतरराष्ट्रीय बाडीबिल्डर जगदीश लाड भी चढ़े कोरोना संक्रमण की भेंट, सिर्फ 34 साल के थे

‘मिस्टर इंडिया’ चैंपियन बॉडीबिल्डर जगदीश लाड का कोरोना वायरस से निधन
‘मिस्टर इंडिया’ चैंपियन रहे बॉडीबिल्डर जगदीश लाड (Jagdish Lad) का कोरोना वायरस के कारण महज 34 साल की उम्र में निधन हो गया. वह COVID-19 महामारी से करीब 4 दिन तक लड़े लेकिन बाद में जिंदगी की जंग हार गए. जगदीश की एक बेटी है जो तीन साल पहले वडोदरा शिफ्ट हो गई थीं.
मिस्टर इंडिया चैंपियन बॉडीबिल्डर जगदीश लाड का कोरोना वायरस से निधन
मूल रूप से महाराष्ट्र के सांगली जिले के कुंडल गांव के रहने वाले जगदीश लाड ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत और मिस्टर इंडिया में स्वर्ण पदक जीता था.
नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय बॉडीबिल्डर और ‘मिस्टर इंडिया’ चैंपियन रहे जगदीश लाड (Jagdish Lad) का शुक्रवार को वडोदरा में कोरोना वायरस से जुड़ी जटिलताओं के कारण निधन हो गया. जगदीश लाड महज 34 साल के थे. वह कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी से करीब 4 दिन तक लड़े लेकिन बाद में जिंदगी की जंग हार गए. उनके निधन की खबर से भारतीय खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई.
मूल रूप से महाराष्ट्र के सांगली जिले के कुंडल गांव के रहने वाले जगदीश लाड कुछ साल पहले नवी मुंबई से वडोदरा शिफ्ट हो गए थे. लाड ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत और मिस्टर इंडिया में स्वर्ण पदक जीता था. वह महाराष्ट्र प्रदेश स्तर की स्पर्धा में भी चैंपियन रहे थे. उन्होंने बॉडीबिल्डिंग में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते. वह करीब 15 साल तक बॉडीबिल्डिंग में एक पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहे.

बॉडीबिल्डिंग में 90 किलोग्राम भारवर्ग में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने वाले लाड हमेशा मुस्कुराते दिखते थे. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उनकी हालत खराब होती चली गई. बाद में उन्हें चार दिनों तक वेंटिलेटर पर रखा गया और लगातार ऑक्सिजन भी दी गई, हालांकि वह जिंदगी की जंग नहीं जीत पाए. जगदीश ने कुछ साल पहले वडोदरा में जिम की शुरुआत की थी. जगदीश की एक बेटी है जो तीन साल पहले वडोदरा शिफ्ट हो गई थीं.

रविचंद्रन अश्विन के परिवार के 10 सदस्य कोरोना संक्रमित, पत्नी प्रीति ने बताया- कैसे थे हालात

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कोरोना से जूझ रहे परिवार की सहायता के लिए इस लीग को बीच में ही छोड़ने का फैसला किया था. अश्विन की पत्नी प्रीति ने बताया कि उनका परिवार किस तरह के हालात से गुजरा है.

अश्विन ने रविवार को चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला खेलने के बाद टि्वटर पर घोषणा की थी कि वह आईपीएल के मौजूदा सत्र से हट रहे हैं.
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की पत्नी प्रीति नारायणन ने शुक्रवार को कहा कि उनके परिवार के दस सदस्य पिछले सप्ताह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अश्विन ने कोरोना से जूझ रहे परिवार की सहायता के लिए रविवार को आईपीएल बीच में ही छोड़ने का फैसला किया था. प्रीति ने सिलसिलेवार ट्वीट में बताया कि उनका परिवार किस तरह के हालात से गुजरा है.
उन्होंने कहा, ‘एक ही सप्ताह में परिवार के छह बड़े और चार बच्चे पॉजिटिव हो गए. अलग-अलग अस्पतालों में सभी भर्ती थे. पूरे सप्ताह यह बुरा सपना जारी रहा. तीन में से एक अभिभावक घर लौट आए हैं.’ उन्होंने कहा, ‘टीका (वैक्सीन) लगवा लीजिए, अपनी और अपने परिवार की इस महामारी से सुरक्षा कीजिए.’

प्रीति ने कहा, ‘मानसिक रूप से स्वस्थ होने की बजाय शारीरिक रूप से स्वस्थ होना आसान है, पांचवें से आठवां दिन सबसे खराब समय था. हर कोई मदद की पेशकश कर रहा था लेकिन कोई आपके पास नहीं था. यह बीमारी आपको बिल्कुल अकेला कर देती है.’
अश्विन ने रविवार को चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला खेलने के बाद टि्वटर पर घोषणा की थी कि वह आईपीएल के मौजूदा सत्र से हट रहे हैं. अश्विन चेन्नई के ही रहने वाले हैं. अश्विन ने कहा था कि उनका परिवार कोविड-19 के खिलाफ लड़ रहा है और वह इस मुश्किल वक्त में उनके साथ रहना चाहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *