इंस्टाग्राम लव जिहाद: जबरन निकाह-धर्मपरिवर्तन में धरे मौलाना

Love Jihad: इंदौर का मौलाना गिरफ्तार, हिंदू युवती का जबरन निकाह करवाया, धर्म परिवर्तन का दबाव डाला

महाराष्ट्र पुलिस इंदौर से गिरफ्तार करके ले गई, इंस्टाग्राम पर आरोपी ने युवती को प्रेम जाल में फंसाया था

love jihad Maulana arrested, Hindu girl forced to marry forced to convert
आरोपी मौलाना

इंदौर के गांधीनगर निवासी मौलाना शोएब नूरी को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस रविवार को आई और मौलाना को गिरफ्तार करके ले गई। उसे जबरन निकाह करवाने और धर्म परिवर्तन का दबाव डालने के केस में गिरफ्तार किया गया है। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से लव जिहाद का यह मामला बेहद चौंकाने वाला है।

जानकारी के अनुसार आरोपित युवक सयाम कुरैशी निवासी जूनापीठा ने इंस्टाग्राम पर कोपरगांव (महाराष्ट्र) की रहने वाली हिंदू युवती से दोस्ती की और उसे प्रेमजाल में फंसाकर इंदौर बुलाया। बताया जा रहा है कि दोनों की दोस्ती चार साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी। एक साल पहले जब युवती इंदौर आई तो सयाम आनंद बाजार के पास रहने वाले दोस्त राजिक खान के घर पर युवती को ले गया। यहां पर उसने आरोपित मौलाना शोएब नूरी से कलमा पढ़वाकर निकाह भी कर लिया। बाद में यह सब युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगे। वह बार-बार कहते थे कि मुस्लिम धर्म अपना लो, लेकिन वह इसके लिए राजी नहीं हुई। इसके बाद आरोपी युवती को धमकाने लगे। जब दबाव बढ़ गया तो युवती ने कोपरगांव के हिंदू संगठनों के साथ मिलकर आरोपित सयाम, मौलाना शोएब और कोपरगांव में इनका सहयोग करने वाले इमरान शेख, अयाज कुरैशी, छोटू कलीम के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवा दिया।

धमकियों की वजह से चुप रही युवती

इसके बाद 12 जुलाई को आरोपित सयाम कुरैशी को पुलिस पकड़कर अपने साथ ले गई थी और अब मौलाना को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित ने हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाया और करीब एक साल पहले निकाह किया। इस बीच युवती कभी इंदौर तो कभी कोपरगांव में रहती थी। आरोपित के डर के कारण युवती यह घटना किसी को बता नहीं पा रही थी क्योंकि कई बार उसे धमकाया भी गया था।

हिंदू संगठनों ने कोपरगांव से संपर्क किया

हिंदू जागरण मंच के कन्नू मिश्रा ने बताया कि इस मामले में कोपरगांव के हिंदू संगठन ने हमसे संपर्क किया था। इसके बाद हमने भी पुलिस अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी। कोपरगांव के हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी पुलिस के साथ यहां आए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *