पत्रकार बता जन्मदिन पार्टी में गुंडागर्दी, महिला व अन्य पर मुकदमा

खुद को पत्रकार बता जन्मदिन पार्टी में हंगामा करने और रकम मांगने वालों पर केस
खुद को पत्रकार बताकर जन्मदिन पार्टी में घुसकर हंगामा करने और वीडियो बनाकर उसे डिलीट करने के एवज में 50 हजार रुपये मांगने के आरोपितों के खिलाफ केस..

देहरादून 01 नवंबर। खुद को पत्रकार बताकर जन्मदिन पार्टी में घुसकर हंगामा करने और वीडियो बनाकर उसे डिलीट करने के एवज में 50 हजार रुपये मांगने के आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि पार्टी में आई नाबालिग लड़कियों से अभद्रता करते हुए उनके वीडियो सोशल साइट पर चलाए गए। पुलिस ने पोक्सो, छेड़छाड़, रकम मांगने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना तीस जनवरी की रात आईएसबीटी के पास स्थित सिटी जंक्शन माल की है। यहां स्थित ब्लूवैल क्लब में रेनू नाम की महिला अपनी नाबालिग बेटियों संग जन्मदिन मनाने गई थी। आरोप है कि पार्टी में अदनाद कुरैशी व कुछ अन्य लड़के जबरदस्ती घुस आए और उनकी नाबालिग बेटियों के साथ छेड़छाड़ की। विरोध किया तो आरोप है कि सोनिया बालियान नाम की एक महिला पहुंची। उसने खुद को एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र का पत्रकार बताया। आरोप है कि उसने महिला व उनकी नाबालिग बेटियों का वीडियो बनाया और डिलीट करने के लिए 50 हजार रुपये मांगे। पीड़ित पक्ष ने मना कर दिया तो आरोप है कि उनके वीडियो एक पोर्टल के पेज पर लाइव चलाए गए। पीड़िता ने कहा कि वीडियो में उनकी लड़कियों पर गलत कमेंट किए गए। वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक थाना पटेलनगर मोहन सिंह ने बताया कि मामले में महिला की लिखित शिकायत पर सोनिया बालियान, अदनाद कुरैशी व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है। जल्द आरोपित गिरफ्तार किए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *