मुझे कुत्ता बना दिया: इमरान मसूद,न घर के रहे,न घाट के

वायरल वीडियो में छलका इमरान का दर्द: बोले- मुसलमानों एक हो जाओ… क्यों मुझसे दूसरों के पैर पकड़वा रहे हो

इमरान मसूद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में इमरान कह रहे हैं कि मुझसे दूसरों के पैर पकड़वा रहे हो, यदि मुसलमान सीधे हो जाओ तो फिर सारे मेरे पैर पकड़ते फिरेंगे।
कभी बोटी-बोटी करने वाला बयान देकर देश भर में सुर्खियां बटोरने वाले इमरान मसूद इन दिनों सियासी संकट में हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में इमरान मसूद साथ खड़े मुस्लिमों से दुखी दिल से कह रहे हैं कि मुझसे दूसरों के पैर पकड़वा रहे हो, यदि मुसलमान सीधे हो जाओ फिर सारे मेरे पैर पकड़ते फिरेंगे। इस उनकी बेचारगी वीडियो में साफ झलक रही है। इमरान वीडियो में यह भी कह रहे कि मेरा कुत्ता बना दिया।

गत 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सहारनपुर देहात और बेहट विधानसभा सीट पर जीत मिली थी, जिसके बाद से कांग्रेस में इमरान का वजूद लगातार बढ़ रहा था। कुछ माह पहले ही कांग्रेस पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय सचिव और दिल्ली का प्रभारी बनाया था, लेकिन इमरान कांग्रेस छोड़कर पहले बसपा में जाने की जुगत में लगे थे। बसपा में उनकी एंट्री लगभग तय हो गई थी, लेकिन सहारनपुर के एक नेता ने मौके पर अड़ंगा लगा दिया, जिसके चलते इमरान की बसपा में एंट्री नहीं हो सकी।
इसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी में जाने का मन बनाया। दस जनवरी को उन्होंने समाजवादी पार्टी को बिना शर्त शामिल होने की घोषणा मीडिया के समक्ष की, लेकिन समाजवादी पार्टी द्वारा जनपद की पांच विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी तय किए जाने के बाद सियासी गलियारे में फिर से इमरान के सपा छोड़ने की चर्चाएं जोर पकड़ने लगीं। फिर यह चर्चा आई कि इमरान बसपा में जा रहे हैं।

इसके लिए वह लखनऊ भी पहुंचे थे, लेकिन वहां फिर से उनको निराशा ही हाथ लगी। वो सपा से बेहट और देहात सीट से टिकट मांग रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर इमरान मसूद की वीडियो वायरल हो रही है, जो उनके घर की बताई जा रही है। वीडियो में उनके समर्थक साथ चल रहे हैं। जिसमें इमरान साथ चल रहे मुस्लिमों से ऐसी बात बोल रहे हैं, जिससे राजनीति में उनकी मौजूदा स्थिति को समझा जा सकता है।

इमरान ने मान लिया है कि वायरल वीडियो उन्ही का है लेकिन उसके वायरल होने की बात उन्हें पता नहीं। उन्होंने माना कि उन्ही के किसी समर्थक ने वीडियो वायरल किया होगा।

राजनीतिक संकट में फंसे दो दिग्गज : इमरान मसूद को लेकर दिनभर रही चर्चा, किसका थामेंगे दामन

सहारनपुर में दो दिग्गज नेता सियासी संकट में फंस गए हैं। अब इनका राजनीतिक भविष्य क्या होगा, इसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इमरान ने हाल ही में कांग्रेस छोड़ सपा ज्वॉइन की थी।
पूर्व विधायक इमरान मसूद के साथ कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हुए सहारनपुर देहात से विधायक मसूद अख्तर भी सियासी संकट में फंस गए हैं क्योंकि, सपा में उनकी न मर्जी चली और न ही अर्जी। चर्चा है कि वह दोबारा कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। वहीं, पूर्व विधायक इमरान मसूद के राजनीतिक भविष्य को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। उनके चुनाव लड़ने की स्थिति भी स्पष्ट नहीं हो रही है।
पिछले दिनों कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक इमरान मसूद कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हुए थे। उनके साथ सहारनपुर देहात विधायक मसूद अख्तर भी सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में थे। माना जा रहा था कि इमरान मसूद बेहट से सपा के टिकट पर चुनाव लडे़ंगे और देहात से मसूद अख्तर को टिकट दिलवाएंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। सपा में इमरान की न मर्जी चली, न अर्जी। बेहट सीट पर सपा ने उमर उली खान को और देहात से आशु मलिक को चुनाव चिह्न दे दिया है।

इस दौरान इमरान मसूद ने बसपा से टिकट लेने की कवायद की, लेकिन उसमें भी वह अभी तक सफल नहीं हो पाए। उसमें बसपा का ही वही नेता टांग अड़ा रहा है जिसने इमरान मसूद के सपा से पहले बसपा में एंट्री का मंसूबा विफल किया था। इमरान मसूद के सामने यह स्थिति तब बनी है, जब कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें पूरा सम्मान दिया हुआ था, लेकिन छह माह से सपा की पैरवी कर रहे इमरान मसूद को टिकट न मिलने पर बड़ा झटका लगा है।

राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चाएं हैं कि इमरान बसपा से नकुड़ सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन अभी तक इमरान ने पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है। वहीं, विधायक मसूद अख्तर के कांग्रेस में दोबारा आने की अटकलें भी तेज हैं। बताया गया है कि 21 जनवरी को बैठक के बाद विधायक मसूद अख्तर कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा कर सकते हैं। हालांकि, अभी इस पर बोलने से विधायक और कांग्रेस पदाधिकारी बच रहे हैं।

कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर मंथन जारी

कांग्रेस प्रत्याशी घोषित करने में सब से पीछे चल रही है। हालांकि जनपद की सातों विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर मंथन जारी है। भाजपा पूरी तरह अपने पत्ते खोल चुकी है। वहीं, सपा और बसपा के प्रत्याशी भी लगभग तय हो गए हैं। आजाद समाज पार्टी ने जातीय समीकरण को साधकर सात में से पांच सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए, लेकिन कांग्रेस की स्थिति स्पष्ट नहीं हो रही है। वहीं, राजनीतिक जानकारों की माने तो सपा व बसपा के प्रत्याशियों की घोषणा होते ही कांग्रेस भी अपने पत्ते खोलेगी। जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली का कहना है कि दो दिन में उम्मीदवारों की घोषणा हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *