इतिहास वामपंथियों की किताबों में नहीं,कंबोडिया के मंदिरों में ढूंढ़ें

Our history written on stones … is more influential than the false stories of leftist historians written in books.

The religion of a civilization can be converted at the tip of the sword, but not the legacy of the civilization .. The last brick of the ruins of the legacy of ruins will also speak the truth .. And the truth is that once the whole world was ruled by unanimous rule used to do .

(Bayon Temple, Cambodia)

पत्थरों पर लिखा हमारा इतिहास..किताबों में लिखे वामपंथी इतिहासकारों की झूठी कहानियों से ज्यादा प्रभावशाली है ।

तलवार की नोक पर किसी सभ्यता का धर्म परिवर्तन तो कराया जा सकता है लेकिन सभ्यता के विरासतों का नहीं ..विरासतों के बिखरते खंडहरों का आखिरी ईंट भी सच बोलता रहेगा ..और सच यहीं है कि कभी सारी दुनियाँ पर सनातन धर्म का एकछत्र राज हुआ करता था ।

(बायों मंदिर, कंबोडिया)

 

बेयों मन्दिर (खमेर भाषा: ប្រាសាទបាយ័ន, प्रासाद बेयों) १२वीं शताब्दी में कम्बोडिया के अङ्कोर में निर्मित एक खमेर मन्दिर है। इसका मूल नाम मध्याद्रि था। यह अंकोरवाट के बाद अंकोर का दूसरा सबसे प्रभावशाली मन्दिर है।

बेयों
Bayon, Angkor Thom, Camboya, 2013-08-17, DD 37.JPG
धर्म संबंधी जानकारी
सम्बद्धता;हिंदू धर्म
देवता:गौतम बुद्ध, अवलोकितेश्वर
अवस्थिति:अङ्कोर थोम
देश:कम्बोडिया
त्क्ति
भौगोलिक निर्देशांक
13°26′28″N 103°51′31″E / 13.44111°N 103.85861°E
वास्तु विवरण
प्रकार
बेयों
निर्माता:Jayavarman VII
निर्माण पूर्ण:१२वीं शताब्दी के अन्त में
यह महायान बौद्ध राजा जयवर्मन सप्तम के राज्यकाल में १२वीं शताब्दी के अन्त में या १३वीं शताब्दी के आरम्भ में राजमन्दिर के रूप में निर्मि्त किय गया था। यह मन्दिर अंकोर थोम के केन्द्र में है जो जयवर्मन सप्तम की राजधानी था। जयवर्मन की मृत्यु के पश्चात के हिन्दू और थेरावाद बौद्ध शासकों ने इस मन्दिर में परिवर्तन परिवर्धन किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *