शमशेरा फ्लाप होने पर सोशल मीडिया- कलाकारों को दो बीपीएल कार्ड,पांच किलो गेहूं और मुआवजा

‍Shamshera Movie Social media users demands Boycott Ranbir Kapoor Film accused of hurting hindu sentiments

Shamshera: रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ बॉयकॉट शमशेरा, फैंस बोले हिंदू धर्म का किया अपमान

Shamshera Movie Boycott Demand: रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा रिलीज से पहले विवादों में आ गई है। फिल्म रिलीज से एक दिन पहले सोशल मीडिया पर यूजर्स बायकॉट शमशेरा ट्रेंड कर रहे हैं। जानिए क्या है इसका कारण…

शमशेरा फिल्म रिलीज से पहले विवादों में फंस गई है।सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं।फैंस को फिल्म में संजय दत्त के किरदार शुद्ध सिंह पर आपत्ति है।

मुंबई 28 जुलाई: रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा शुक्रवार 22 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इससे पहले सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं। ट्विटर पर Boycott Shamshera हैशटैग लगातार ट्रेंड कर रहा है। दरअसल यूजर्स को संजय दत्त के किरदार को लेकर आपत्ति है। फिल्म के ट्रेलर में संजय दत्त एक खूंखार ब्रिटिश पुलिस ऑफिसर शुद्ध सिंह के रोल में नजर आ रहे हैं। शुद्ध सिंह के रोल में संजय दत्त ने माथे पर तिलक और सिर पर चोटी रखी हुई है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि संजय दत्त के किरदार को जिस तरह से दिखाया गया है, उससे हिंदू धर्म का अपमान हो रहा है। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हिंदू धर्म को बदनाम करने वाली फिल्मों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम बॉलीवुड और शमशेरा का बॉयकॉट करते रहेंगे। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बॉलीवुड का केवल एक ही एजेंडा है, हिंदू धर्म और संस्कृति को तबाह करना। लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद बॉलीवुड साउथ स्टार्स की नकल कर रहा है। सभी ट्वीट्स पर #BoycottShamshera हैशटैग का इस्तेमाल किया गया है।

ट्रेलर रिलीज के साथ हुआ था विवाद

शमशेरा का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही इस पर विवाद शुरू हो गया था। इस दौरान भी बॉयकॉट शमशेरा और बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड हो रहा था। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद एक यूजर ने लिखा था, ‘बॉलीवुड में आज नहीं बल्कि लंबे वक्त से हिंदू धर्म का मजाक बनाया जा रहा है।’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा था, ‘फिल्म का हीरो कहता है कि मेरा कोई धर्म नहीं है, लेकिन विलेन को साफ तौर पर हिंदू दिखाया गया है। वाह क्या कमाल की फिल्म है।’

Shamshera Flopped: एक्टर्स का BPL कार्ड बनवाने, 5 किलो गेहूं के साथ मुआवजा देने की मांग!

शमशेरा का बिजनेस सबूत है कि YRF की फिल्म लोगों के मनोरंजन के काम नहीं आई. हालांकि इसके बहाने लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों ने सरकार से मांग भी की कि शमशेरा में काम करने वाले कलाकारों को सरकार अपनी तरफ से मुआवजा देकर मदद करे. कुछ ने कलाकारों का BPL कार्ड बनवाने और प्रतिमाह 5 किलो गेहूं देने की बात भी कही है.

बॉक्स ऑफिस पर शमशेरा की तबाही बॉलीवुड का विरोध करने वालों के लिए फिलहाल मनोरंजन का तमाशा बनकर सामने आई है. रिलीज के बाद जैसे-जैसे हर रोज फिल्म की घटिया बिजनेस की खबरें सामने आ रही हैं- बॉलीवुड, यशराज के बैनर और उनकी फिल्म शमशेरा पर तंज बढ़ते ही जा रहे हैं. सोशल मीडिया ट्रोल्स के लिए तो शमशेरा का डूबना इवेंट बन चुका है. कई सारे ट्रोल्स जोक साझा कर रहे हैं. शमशेरा की नाकामी के बहाने लोगों की रचनात्मकता अलग ही लेवल पर पहुंची नजर आ रही है. यहां तक कि सोशल मीडिया पर कुछ सिरफिरे सरकार से मुआवजा तक देने की मांग कर रहे हैं. मांग भारी है.

शमशेरा से जुड़ी खबरों में पर भी लोगों की तरफ से फिल्म से जुड़े मजाक सामने आ रहे हैं. एक बहुत मजेदार प्रतिक्रिया दिखी. एक ट्रोल ने फिल्म पर तंज कसते हुए लिखा- “हम इस दुख की घड़ी में शमशेरा फिल्म के कलाकारों के साथ हैं. हम सरकार से अपील करते हैं कि फिल्म के कलाकारों को उचित मुआवजा दिया जाए.” मजेदार प्रतिक्रिया पर कई सरे कमेंट आए. इसमें से एक ने तंजभरे अंदाज में प्रतिक्रिया से लगभग सहमति जताते हुए लिखा- “BPL कार्ड बन जाने के बाद प्रतिमाह 5 किलो अनाज की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी.” एक और यूजर ने सहमति जताते हुए लिखा- “कलाकारों को प्रतिमाह 5 किलो गेहूं दिया जाए.”

शमशेरा को लेकर ऐसी प्रतिक्रियाओं की भरमार है इंटरनेट पर.

BPL सरकार की स्कीम है. इसके तहत गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर करने वाली जनता की पहचान कर सरकार उन्हें जीवन यापन के लिए राशन और तमाम दूसरी सरकारी सुविधाएं देती है. लोगों की तरफ से बीपीएल वाला तंज असल में यह बताने के लिए किया जा रहा है कि अब बॉलीवुड सितारों के सामने लगातार फ्लॉप होने के बाद खाने का संकट खड़ा हो गया है. सिर्फ आइचौक ही नहीं, इंटरनेट पर हर उस जगह जहां शमशेरा को लेकर कोई बात हो रही है- लगभग इसी तरह के तंजभरे कमेंट देखने को मिल रहे हैं. इनमें बॉलीवुड की फिल्मों को आगे भी शमशेरा की तरह ही फ्लॉप कराने की बातें हैं.

कांग्रेस और बॉलीवुड में कोई फर्क नहीं, दोनों खात्मे की ओर

इन कमेंट्स से पता चलता है कि असल में आम दर्शकों के मन में बॉलीवुड फिल्मों को लेकर किस कदर गुस्सा और घृणा ने घर किया हुआ है. लोग सरेआम शेरशाह या बॉलीवुड की तमाम फिल्मों को ना देखने की अपील कर रहे हैं और लगातार लोगों को समझाते दिख रहे हैं कि बॉलीवुड फिल्मों पर पैसा बर्बाद करने की बजाए दक्षिण या हॉलीवुड की फिल्मों को देखी जाए. दक्षिण और हॉलीवुड की फिल्मों में कम से कम मनोरंजन के साथ दर्शकों के सीखने समझने के लिए तमाम चीजें होती हैं. बॉलीवुड की फिल्मों में समय और पैसे की बर्बादी के अलावा और कुछ भी नजर नहीं आता.

एक यूजर ने यहां तक लिखा कि बॉलीवुड फिल्म मेकर्स के साथ यही होना चाहिए. ये पता नहीं किस दुनिया में हैं. बताएंगे कि कहानी भारतीय दर्शकों के लिए है. लेकिन अपनी बेसिर पैर की मनगढ़ंत कहानी के जरिए भारतीयों को ही आपस में लड़वाने की बातें दिखाई जाती हैं. बॉलीवुड वाले खाएंगे देश का और फायदा विदेशियों को पहुंचाना चाहते हैं. एक यूजर्स ने तो यहां तक कहा कि कांग्रेस और बॉलीवुड एक-दूसरे के पूरक हैं. कांग्रेस जैसे-जैसे ख़त्म हो रही है उसका बनाया बॉलीवुड भी अपनी मौत के करीब पहुंचता जा रहा है. दोनों का अंत तय दिख तरह है.

शमशेरा है तो पीरियड ड्रामा मगर मेकर्स ने जमकर वाणी कपूर से अंग प्रदर्शन करवाया है.

लगातार चार फ्लॉप ने यशराज फिल्म्स की कमर तोड़ दी है

शमशेरा को बॉलीवुड के सबसे बड़े बैनर्स में शुमार यशराज फिल्म्स ने बनाया है. यह पीरियड ड्रामा है और इसमें रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है. शमशेरा ने पहले तीन दिन में मात्र 31.75 करोड़ रुपये कमाए हैं. जबकि फिल्म चार हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज की गई थी. बॉक्स ऑफिस पर शमशेरा के रूप में यशराज फिल्म्स को लगातार चौथा झटका लगा है. इससे पहले बैनर की तीन फ़िल्में- बंटी और बबली 2, जयेश भाई जोरदार और सम्राट पृथ्वीराज बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थीं. सभी फ़िल्में बड़े बजट और स्टारकास्ट की थीं. कहने की बात नहीं कि चार बड़ी फिल्मों के डूब जाने की वजह से यशराज फिल्म्स की कमर ही टूट गई होगी.

#शमशेरा, #शमशेरा विवाद, #सोशल मीडियाRanbir Kapoor, Shamshera

असल में यशराज ने स्वतंत्रता संग्राम की एक फिक्शनल कहानी में जबरदस्ती दो चीजें घुसाने की कोशिश की. अंग्रेजों के खिलाफ भारतीयों के औपनिवेशिक संघर्ष और भारतीय समाज व्यवस्था में जाति की लड़ाई को एक करके दिखाया. बहुसंख्यकों के धार्मिक प्रतीकों को भी विकृत मानसिकता से खलनायक से चिपका दिया जो मुंबय्या हिंदू विरोधी इकोसिस्टम में न जाने कब से होता आ रहा है। यह कथित उच्च वर्गीय छोड़िए,हासिये पर रहे समाज तक का समर्थन नहीं पा सका। इसी का प्रतिबिंब सोशल मीडिया पर दिख रहा है।

­

Shamshera: ‘शमशेरा’ के फ्लॉप होने पर छलका डायरेक्टर करण मल्होत्रा का दर्द, कहा- मैं नफरत नहीं झेल पाया

रणबीर कपूर और संजय दत्त जैसे कई स्टार्स से सजी फिल्म ‘शमशेरा’ बॉक्स ऑफिस पर ‘फ्लॉप’ हो गई है। 150 करोड़ के बजट में बनी फिल्म रिलीज के पांच दिन में 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई। फिल्म के असफल होने पर डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है।
रणबीर कपूर की लेटेस्ट रिलीज ‘शमशेरा’ से दर्शकों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री को काफी उम्मीदें थीं। लेकिन 22 जुलाई को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चार दिनों में ही ढेर हो गई है। 150 करोड़ के बजट में बनी और बड़े सितारों से सजी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू नहीं दिखा पाई। यह फिल्म जिस धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है, लग नहीं रहा है कि यह लाइफटाइम 100 करोड़ रुपये भी कमा पाएगी। ‘शमशेरा’ के डायरेक्टर करण मल्होत्रा अपनी इस फिल्म की असफलता से आहत हैं। उन्होंने कहा है कि वह फिल्म के असफल होने पर मिली नफरत और गुस्से को झेल नहीं पाए।

करण मल्होत्रा बोले- मेरे शमशेरा, मैं नफरत और गुस्सा नहीं झेल पाया

शमशेरा के डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने फिल्म के असफल होने पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है।

Karan Malhotra ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में ‘शमशेरा’ की असफलता और धीमी कमाई पर रिएक्ट किया है। उन्होंने अपने नोट की शुरुआत ‘शमशेरा मेरा है’ से किया। करण मल्होत्रा ने लिखा, ‘मेरे प्यारे शमशेरा तुम तेजस्वी हो। मेरे लिए इस प्लेटफॉर्म पर खुद को एक्सप्रेस करना बहुत जरूरी है क्योंकि यह वो जगह है जहां आपके लिए प्यार, नफरत, जश्न और अपमान मौजूद है। पिछले कुछ दिनों से तुम्हें इस तरह छोड़ देने के लिए मैं तुमसे बार-बार माफी मांगता हूं क्योंकि मैं उस नफरत और गुस्सा नहीं झेल पा रहा था।’

‘प्यार और परवाह बेशकीमती, उसे कोई नहीं छीन सकता’

करण मल्होत्रा ने आगे लिखा है, ‘मेरा इस तरह से नाता तोड़कर रहना मेरी कमजोरी थी और इसके लिए कोई बहाना नहीं है। लेकिन अब मैं यहां हूं, तुम्हारे बगल में खड़ा हूं। गर्व और सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि तुम मेरे हो। हम दोनों हर चीज का सामना एक साथ करेंगे, अच्छा बुरा और बदसूरत सब। और शमशेरा परिवार, शमशेरा के कलाकारों, कास्ट और क्रू को बहुत बधाई। हम लोगों पर जो प्यार, परवाह और आशीर्वाद बनाए रखा गया, वह बेशकीमती है और उसे हमसे कोई नहीं छीन सकता।’

पांच दिन में ‘शमशेरा’ की कमाई

‘शमशेरा’ में Ranbir Kapoor, Sanjay Dutt, वाणी कपूर, Ronit Roy और सौरभ शुक्ला जैसे कई बड़े स्टार्स हैं। फिल्म बनी तो 150 करोड़ के बजट में है, लेकिन यह पांच दिनों में 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई। ‘बॉक्स ऑफिस इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘शमशेरा’ की कमाई में सोमवार को 65 पर्सेंट की गिरावट हुई। मंगलवार को फिल्म की कमाई और भी घट गई। रिलीज के पांच दिनों में ‘शमशेरा’ ने मात्र 36 करोड़ ही कमाए हैं

BollywoodDirector Karan Malhotra On Shamshera Failure At Box Office Starring Ranbir Kapoor Pens Long Note

‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना’, शमशेरा से नफरत करने वालों को संजय दत्त ने दिया लंबा जवाब

‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना’, शमशेरा से नफरत करने वालों को संजय दत्त ने दिया लंबा जवाब
शमशेरा फिल्म में काम करने वाले संजय दत्त ने इस फिल्म की आलोचना होने पर एक लंबा पोस्ट लिखा है. उन्होंने कहा कि हमने फिल्म को खून, पसीना और आंसू दिए हैं. इसके लिए हमने काफी मेहनत की, जिसका लोग सम्मान नहीं कर रहे हैं.

 

फिल्म ‘शमशेरा‘ के सफल न होने से इससे जुड़े लोग निराश हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई, वहीं इसे रिव्यू भी अच्छे नहीं मिले. पहले डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने इस पर भावुक पोस्ट लिखी तो अब संजय दत्त ने भी भावनाएं जाहिर की हैं. पोस्ट के आखिर में उन्होंने लिखा है कि बाकी कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना! फिल्म 22 जुलाई को रिलीज हुई थी और इसकी कमाई 40 करोड़ के आस-पास है, जबकि इसका बजट 150 करोड़ का था.

संजय ने लिखा कि फिल्में जुनून हैं- ये कहानी कहने का जुनून है, उन कैरेक्टर को जीवंत करना जिनसे आप पहले कभी नहीं मिले हो. शमशेरा को हमने अपना सब कुछ दे दिया. यह खून, पसीने और आंसुओं से बनी फिल्म है. यह एक सपना है जिसे हम पर्दे पर लेकर आए हैं. दर्शकों के मनोरंजन के लिए फिल्में बनाई जाती हैं. हर फिल्म को उसके दर्शक देर-सबेर मिल जाते हैं.

संजय दत्त ने खुलकर की करण की तारीफ

वो आगे लिखते हैं कि कई लोग शमशेरा को नापसंद कर रहे हैं. वो लोग भी नफरत कर रहे हैं, जिन्होंने फिल्म नहीं देखी है. ये भयानक है कि हमने जो हार्ड वर्क इसके लिए किया है, लोग उसका सम्मान नहीं करते हैं. मैं करण को फिल्ममेकर के रूप में मानता हूं, उससे भी ज्यादा एक इंसान के रूप में मानता हूं. मेरे 4 दशक लंबे करियर में मैं करण को उन अच्छे डायरेक्टर्स में रखता हूं, जिनके साथ मैंने काम किया है. मैंने उसके साथ अग्निपथ की, जिसमें मुझे कांचा चीना का किरदार निभाने का मौका मिला. करण परिवार का हिस्सा है और सफलता और असफलता अलग बात है. उसके साथ काम करना सम्मान की बात है. मैं उसके साथ हमेशा खड़ा हूं.

4 साल तक फिल्म पर काम किया

दत्त ने कहा कि फिल्म एक दिन अपनी जगह ढूंढ लेगी, तब तक मैं इसके साथ खड़ा हूं. इसे लेकर हमारी यादें अच्छी हैं, हमने अच्छा समय बिताया और कई मुश्किलों से भी गुजरे. उन्होंने फिल्म से जुड़े सभी लोगों का धन्यवाद दिया. 4 साल तक सभी ने फिल्म के लिए काम किया, इस दौरान महामारी भी आई और संजय दत्त अपनी बीमारी को लेकर भी परेशान हुए. संजय ने दुख जताया कि किस तरह लोग इस फिल्म पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं, नफरत फैला रहे हैं. आखिर में उन्होंने कहा कि बाकी कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *