गोपीनाथ दास रचित-गाया गीत ‘हे मेरे गुरूदेव करूणा सिंधु…’टी सीरिज के नये एल्बम में

कर्तव्य के प्रति समर्पण और गुरु के प्रति निष्ठा ने पहचान दिलाई गोपीनाथ दास को
हल्दूचौड़ श्रील नित्यानंदपाद आश्रम गौरक्षा धाम हल्दूचौड़ के सक्रिय कार्यकर्ता सुविख्यात गौ सेवक कृष्ण भक्त गोपीनाथ दास द्वारा रचित एवं उन्हीं की आवाज में खूबसूरत भजन ‘हे मेरे गुरुदेव’ को गुलशन कुमार की म्यूजिक कंपनी टी सीरीज की नई एल्बम में लॉन्च किए जाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है । तमाम सामाजिक राजनीतिक एवं सांस्कृतिक संगठनों से जुड़े लोगों ने गोपीनाथ दास को उनकी कामयाबी पर शुभकामनाएं दी हैं।

इधर गोपीनाथ दास ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने गुरुवर स्वामी नव योगेंद्र जी को दिया है। बाल्यकाल से ही प्रतिभा के धनी गोपीनाथ दास ने उधमपुर गुरुकुल से शिक्षा ग्रहण की और अपने गुरुदेव स्वामी नव योगेंद्र जी से प्रेरणा लेकर उन्होंने गायकी को भी अपने जीवन में उतारा। अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण तथा गुरुदेव के प्रति श्रद्धा और निष्ठा का भाव रखने वाले गोपीनाथ दास निरंतर गौ सेवा के साथ-साथ समाज सुधार और परोपकार के कार्य में हमेशा तत्पर रहते हैं । उनका गाया गया गीत ‘हे मेरे गुरुदेव करुणा सिंधु करुणा कीजिए’ वर्तमान में काफी लोकप्रिय हो रहा है ।

गौरक्षा धाम के प्रबंधक स्वामी रामेश्वर दास, नारद मुनि दास, भरत श्रेष्ठ दास, उपेंद्र दास ,नवीन दास के अलावा केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ,विधायक नवीन दुम्का, पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने भी गोपीनाथ दास को प्रतिभा का धनी बताते हुए उनकी कामयाबी पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *