गढ़वाल विवि एकेडमिक काउंसिल में मेरिट पर प्रवेश तय, प्रस्ताव अब यूजीसी को

Academic Council Of Garhwal University Approves Admission On Merit Basis Vacant Seats From CUET Uttarakhand
Garhwal University: अकेडमिक काउंसिल ने मेरिट के आधार पर प्रवेश को मंजूरी, CUET से खाली सीटों को भरने की चिंता

देहरादून 03 सितंबर।
हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय श्रीनगर की एकेडमिक काउंसिल की बैठक में पदाधिकारियों व सदस्यों के विचार-विमर्श के बाद विश्वविद्यालय में रिक्त सीटों पर बिना सीयूईटी के मेरिट के आधार पर प्रवेश के प्रस्ताव को सर्वसम्मति हो गई है।

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय को सीयूईटी के बाद खाली रह गई सीटों को भरने की चिंता है। विश्वविद्यालय ने एकेडमिक काउंसिल की बैठक में रिक्त सीटों पर बिना सीयूईटी मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। विश्वविद्यालय इस प्रस्ताव को जल्द विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को भेजेगा। विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति ने प्रस्ताव के मंजूरी की पुष्टि की है।

शनिवार शाम विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई। इस दौरान छात्रों की विभिन्न मांगों से जुड़े प्रस्ताव विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर धीरज शर्मा ने बैठक में रखे। एकेडमिक काउंसिल के पदाधिकारियों व सदस्यों ने विचार-विमर्श के बाद विश्वविद्यालय में रिक्त सीटों पर बिना सीयूईटी के मेरिट के आधार पर प्रवेश के प्रस्ताव को सर्वसम्मति प्रदान की।

गौरतलब है कि गढ़वाल विश्वविद्यालय में प्रदेश के छात्रों को प्रवेश में 50 प्रतिशत आरक्षण, विश्वविद्यालय के परिसरों से स्नातक करने वालो छात्रों को स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश में पांच प्रतिशत वेटेज व रिक्त सीटों पर मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए जाने सहित विभिन्न मांगों के समाधान को लेकर छात्र आंदोलित हैं।

वार्ता हुई, लेकिन परिणाम शून्य रही

विश्मेंवविद्यालय कुलपति कार्यालय परिसर के बाहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बीते 21 अगस्त, विश्वविद्यालय में बिडला परिसर के प्रवेश द्वार पर छात्रसंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में छात्रों ने 22 अगस्त व विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार पर जय हो छात्र संगठन के छात्रों ने बीते 23 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था। 30 अगस्त को विश्वविद्यालय की कुलपति से छात्रों की वार्ता भी हुई, लेकिन परिणाम शून्य ही रही।

वार्ता में कुलपति ने छात्रों की मांगों को एसी व इसी की बैठक में रखने की बात कही थी। गढ़वाल विवि के प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट ने बताया कि एकेडमिक काउंसिल में मंजूर प्रस्ताव को जल्द ही यूजीसी को भेजा जाएगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी प्रोफेसर एनएस पंवार, डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर महावीर नेगी, मुख्य नियंता प्रोफेसर बीपी नैथानी, परीक्षा नियंत्रक एचएम आजाद, छात्रसंघ सचिव सम्राट राणा आदि मौजूद रहे।

ये छात्रों की जीत

गढ़वाल विवि में छात्रहितों की मांगों के समाधान को लेकर छात्र आंदोलित हैं। विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल की बैठक में बिना सीयूईटी के रिक्त सीटों पर मेरिट के आधार पर प्रवेश के प्रस्ताव को मंजूरी मिलना छात्रों के आंदोलन की जीत है। इससे पहाड़ के उन छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी, जो किन्ही कारणों से सीयूईटी प्रवेश परीक्षा नहीं दे पाए और उच्च शिक्षा से वंचित रह रहे थे। पांच सितंबर को विश्वविद्यालय की एग्जीक्यूटिव काउंसिल कार्य परिषद की बैठक में विश्वविद्यालय के छात्रहित में निर्णय के बाद ही आंदोलन को वापस लिए जाने पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। -गौरव मोहन नेगी, छात्रसंघ अध्यक्ष श्रीनगर।

50 प्रतिशत आरक्षण व पांच प्रतिशत वेटेज पर गठित की कमेटी

गढ़वाल विश्वविद्यालय में प्रदेश के छात्रों को प्रवेश में 50 प्रतिशत आरक्षण व विश्वविद्यालय के परिसरों से यूजी करने वाले छात्रों को स्नातकोत्तर कक्षाओं में पांच प्रतिशत चेटेज की मांग पर एक कमेटी का गठन किया गया है। विश्वविद्यालय के एससीआरटी परिसर बादशाहीथौल में लॉ विभाग के प्रोफेसर एके पांडे की अध्यक्षता में एक कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया है। कमेटी को विश्वविद्यालय प्रशासन को जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *