100 किमी ट्रेक्टर मार्च का 45 किमी दिल्ली में, गड़बड़ी को पाक में बने 308 ट्वीटर हैंडल

दिल्ली पुलिस के स्पेशल इंटेलिजेंस दीपेंद्र पाठक

किसानों की ट्रैक्टर रैली को इजाजत:दिल्ली पुलिस ने कहा- रैली के दौरान गड़बड़ी की आशंका, इसके लिए पाकिस्तान में 308 ट्विटर हैंडल बनाए गए
नई दिल्ली 24 जनवरी। दिल्ली पुलिस ने किसानों को दिल्ली में 26 जनवरी पर ट्रैक्टर रैली निकालने की इजाजत दे दी है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (इंटेलिजेंस) दीपेंद्र पाठक ने रविवार को कहा, ‘दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के लिए टीकरी, सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर से तीन रूट तय किए गए हैं।’ दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टर रैली के लिए कुछ शर्तें भी तय की हैं। उनके बारे में आगे चर्चा करेंगे, लेकिन पहले बात उस चेतावनी की, जो दिल्ली पुलिस ने किसान आंदोलन के पीछे पाकिस्तानी साजिश को लेकर दी है।

चेतावनी ये है कि सीमा पार से किसान आंदोलन में हिंसा की साजिश रची जा रही है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने कहा,’किसानों की रैली में हिंसा के लिए कई इनपुट मिल रहे हैं। 13 जनवरी से 18 जनवरी के बीच की गई छानबीन के दौरान हमें पता चला कि रैली में गड़बड़ी फैलाने के लिए 308 ट्विटर हैंडल पाकिस्तान में जेनरेट हुए हैं।’

पुलिस ने कहा- किसानों के साथ मिलकर गड़बड़ी रोकेंगें

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय समारोह के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा और दूसरे ग्रुप्स के साथ बातचीत की गई है। 26 जनवरी के सिक्योरिटी अरेंजमेंट और रैली की सुरक्षा पर हमारा फोकस है। दिल्ली में आने के बाद किसानों के काफिले को रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन वाले दायरे से पहले दाएं-बाएं टर्न कराया जाएगा।

Tractor March: किसानों को मिली ट्रैक्टर रैली की अनुमति, दिल्ली पुलिस बोली- रैली में पाकिस्तान से गड़बड़ी फैलाने की साजिश

दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर किसानों को ट्रैक्टर रैली की इजाजत दी है। साथ ही दिल्ली पुलिस ने इस ट्रैक्टर मार्च में पाकिस्तान की ओर से गडबड़ी फैलाने की साजिश का भी खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर रैली में गड़बड़ी फैलाने के लिए पाकिस्तान में 308 ट्विटर हैंडल बनाए गए हैं।

हाइलाइट्स:
दिल्ली पुलिस ने दी किसानों को ट्रैक्टर रैली की अनुमति
रैली में गडबड़ी फैलान की पाकिस्तानी साजिश का खुलासा
गड़बड़ी फैलाने के लिए पाक में बनाए गए 308 ने ट्विटर हैंडल

गणतंत्र दिवस के दिन राजधानी दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर मार्च की अनुमति तो मिल गई है, लेकिन इसमें गड़बड़ी फैलाने की बड़ी साजिश का खुलासा दिल्ली पुलिस ने किया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार गड़बड़ी फैलाने की यह साजिश पाकिस्तान की ओर से हो रही है।

दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर- इंटेलिजेंस दीपेंद्र पाठक ने कहा, ‘ट्रैक्टर रैली को डिस्टर्ब करने के बहुत सारे इनपुट्स बार-बार आ रहे हैं। इंटेलिजेंस और अन्य एजेंसियों से हमें पता चला है कि गणतंत्र दिवस पर किसानों के ट्रैक्टर मार्च में गड़बड़ी का खतरा है। गड़बड़ी और कन्फ्यूजन फैलाने के उद्देश्य से पाकिस्तान में 308 नए ट्विटर हैंडल बनाए गए हैं।’ दिल्ली पुलिस की ओर से पाकिस्तान में बनाए गए ट्विटर हैंडल्स की लिस्ट भी जारी की गई है।
पाठक ने आगे कहा, ’13 जनवरी से 18 जनवरी के बीच सोशल मीडिया ऐनालिसिस से पता चलता है कि ट्रैक्टर रैली को डिस्टर्ब करने लिए, भ्रम पैदा करने के लिए 308 ट्विटर हैंडल पाकिस्तान से जेनरेट हुए हैं। वे इसपर लगातार काम कर रहे हैं। देश के कई जगहों से इनपुट्स हैं कि रैली के वक्त गड़बड़ी और कानून व्यवस्था को लेकर चुनौतियां पैदा की जाने की साजिश है।’

हम किसानों की ट्रैक्टर रैली को सुरक्षित तरीके से संपन्न करा पाएं, इसको लेकर चर्चा हुई है। हरियाणा और यूपी के अधिकारियों के साथ भी सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई है। एक खास समय पर, एक खास तरीके से, पेशेवर तरीके से रैली को आयोजित करने कोशिश की जाएं। सुरक्षा के सभी जरूरी प्रबंध किए जाएंगे।

इससे पहले स्पेशल कमिश्नर ने किसानों को ट्रैक्टर मार्च की अनुमति देने की जानकारी देते हुए कहा, ‘गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली निकालने की मांग का सम्मान करते हुए दिल्ली के 3 जगह से- सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेड्स को हटाकर दिल्ली के अंदर मेन रोड पर कुछ किलोमीटर तक अंदर आने पर सहमति हुई है।’
पाठक ने रैली की जानकारी देते हुए कहा, ‘टिकरी बॉर्डर से प्रवेश करने पर 63-64 किलोमीटर के स्ट्रेच, सिंघु बॉर्डर से 62-63 किलोमीटर के स्ट्रेच और गाजीपुर बॉर्डर से 46 किलोमीटर के स्ट्रेच की अनुमति है। ट्रैक्टरों को इस तरह से लाया जाए कि मार्च शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से है।

किसान केवल ट्रैक्टर लाएं, ट्रॉलियां साथ न लाने को कहा

किसान आंदोलन से जुड़े स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने किसानों से अपील की है कि 26 जनवरी की रैली के लिए वे दिल्ली के अंदर सिर्फ ट्रैक्टर ही लाएं,अपनी ट्रॉलियां न लेकर आएं।

100 किमी के मार्च का 45 किमी हिस्सा दिल्ली में

किसानों ने 26 जनवरी की ट्रैक्टर रैली को किसान गणतंत्र परेड का नाम दिया है। किसान अपने मार्च के दौरान सिंघु बॉर्डर से दिल्ली में 10 किलोमीटर भीतर दाखिल होंगे। इसके बाद संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, बवाना, कंझावाला, कुतुबगढ़ होते हुए चंडी बॉर्डर पहुंचेंगे। फिर हरियाणा में दाखिल होकर वापस सिंघु आ जाएंगे। करीब 100 किलोमीटर के इस मार्च का 45 किलोमीटर हिस्सा दिल्ली में होगा।

किसानों की तरफ से पुलिस को सौंपा गया ट्रैक्टर मार्च का रूट मैप।

ट्रैक्टर परेड की तैयारियां तेज

किसान करीब एक महीने से ट्रैक्टर परेड की तैयारियां कर रहे हैं। पंजाब के कई शहरों और गांवों में इसकी रिहर्सल की जा रही है। पंजाब के कई जिलों से किसान ट्रैक्टर लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं।

पंजाब के पटियाला में किसानों ने गणतंत्र दिवस पर होने वाले ट्रैक्टर मार्च की रिहर्सल की।

किसान आंदोलन से पकड़ाया युवक हरियाणा का, मां घरों में झाड़ू-पोंछा करती है

किसान द्वारा पुलिस को सौंपा गया युवक योगेश हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है। युवक के ताऊ आनंद ने बताया कि 20 जनवरी के बाद भतीजा घर नहीं आया। उसकी गुमशुदगी की शिकायत देने के लिए पिता और भाई शुक्रवार को सिविल लाइन थाने में गए थे। पुलिस ने उन्हें कहा कि शनिवार को लड़के का फोटो लेकर आना। हो सकता है कि शनिवार तक वह घर भी आ जाए। रात को पुलिस घर पहुंची और योगी के पिता-भाई को साथ ले गई।

आनंद ने बताया कि योगी का कभी किसी शरारत में नाम नहीं आया। वह कुंडली में काम करता था, लेकिन लॉकडाउन में काम छूट गया। बड़ा भाई कुंडली में ही काम करता है, मां घरों में झाड़ू- पोंछा कर गुजर-बसर करती है। योगी का पिता होटल में खाना बनाने का काम करता था, लेकिन लॉकडाउन के बाद से स्थाई काम नहीं है। छोटी बहन दिल्ली में काम करती है। बड़े भाई और मां की कमाई से घर चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *