फैंक्ट चैक: निर्माणाधीन राम मंदिर के गिरे 12 खंभे? सफेद झूठ

Fact Check: राम मंदिर को लेकर फर्जी पोस्‍ट वायरल, 12 खंबे गिरने की बात बेबुनियाद
नई दिल्‍ली 01 जनवरी। सोशल मीडिया में अयोध्‍या में बन रहे राम मंदिर को लेकर एक झूठ वायरल हो रहा है। कुछ लोग सोशल मीडिया में यह फैला रहे हैं कि राम मंदिर के 12 खंबे गिर गए हैं।

हमने वायरल पोस्‍ट की जांच की। पड़ताल में वायरल पोस्‍ट फर्जी निकली।

क्‍या हो रहा वायरल

फेसबुक यूजर अशोक कुमार सिंह ने 27 दिसंबर को एक पोस्‍ट लिखते हुए दावा किया : ‘अयोध्‍या : श्रीराम मंदिर के 12 खम्‍बे गिर गए। भगतों पता तो करो नींव किस मनहूस ने रखी थी।’

पोस्‍ट को सच मानकर दूसरे यूजर्स भी शेयर कर रहे हैं। पोस्‍ट का आर्काइव्‍ड वर्जन यहां देखें।

पड़ताल

हमने अपनी जांच की शुरुआत गूगल सर्च से की। गूगल में हमने संबंधित कीवर्ड से वायरल पोस्‍ट के दावे के जुड़ी खबरों को ढूंढना शुरू किया। हमें एक भी ऐसी खबर नहीं मिली, जो वायरल दावों की पुष्टि करती हो।

साधारण कीवर्ड सर्च से हमें दैनिक जागरण की वेबसाइट पर एक खबर मिली। 30 दिसंबर को पब्लिश इस खबर में बताया गया कि राम मंदिर की नींव कंटीन्यूअस राफ्ट स्टोन प्रणाली से तैयार होगी। मतलब साफ है कि जिस मंदिर की अभी तक नींव नहीं बनी है, उसके खंबे गिरने की बात झूठ ही होगी। खबर को विस्‍तार से आप यहां पढ़ सकते हैं।

पड़ताल के अगले चरण में हमने श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य बिमलेंद्र मोहन मिश्र से संपर्क किया। उन्‍होंने हमें बताया कि अभी तो राम मंदिर की नींव ही नहीं खुदी। उसके खंबे गिरने वाली बात फर्जी है।

अब बारी थी कि उस फेसबुक यूजर के अकाउंट की जांच करने की, जिसने फर्जी पोस्‍ट अपलोड की। हमें पता चला कि यूजर यूपी के सलेमपुर का रहने वाला है।


निष्कर्ष: पड़ताल में अयोध्‍या में राम मंदिर के खंबे गिरने की बात झूठी निकली।

CLAIM REVIEW : राम मंदिर के खंबे गिरे।CLAIMED BY : फेसबुक यूजर अशोक कुमारFACT CHECK : झूठ

Fact Check By
Ashish Maharishi
ashishmaharishi

Re-Checked By
ameesh rai
ameesh143

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *