DS GROUP ने THE GOOD STUFF PRIVATE LIMITED का किया अधिग्रहण

डीएस ग्रुप ने द गुड स्टफ प्रा. लिमिटेड का अधिग्रहण किया

कन्फेक्शनरी पोर्टफोलियो को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

देहरादून, 9 जून, 2023ः मल्टी बिज़नेस काॅर्पोरेशन और अग्रणी एफएमसीजी सदन धरमपाल सत्यपाल ग्रुप (डीएस ग्रुप) ने लवइट चाॅकलेट एण्ड कन्फेक्शनरी ब्राण्ड के मालिक द गुड स्टफ प्रा. लिमिटेड का अधिग्रहण किया है। यह अधिग्रहण ग्रुप के कन्फेक्शनरी पोर्टफोलियो को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, जिससे ग्राॅसरी एवं अन्य रीटेल आउटलेट्स में कंपनी की पहुंच बढ़ेगी।

डीएस ग्रुप ने साल 2012 में कन्फेक्शनरी के कारोबार में प्रवेश किया, ब्राण्ड के पोर्टफोलियो में कई लोकप्रिय नाॅन-चाॅकलेट ब्राण्ड जैसे पास पास, पल्स, चिंगल्स, रजनीगंधा सिल्वर पल्र्स, मेज़ शामिल हैं। इसके अलावा हाल ही में ब्राण्ड ने भारत में पहले लाॅन्च के लिए लक्ज़री स्विस चाॅकलेट ब्राण्ड लैडेराच के साथ भी साझेदारी की है। पल्स पिछले 7 सालों से हार्ड बोइल्ड कैंडी सेगमेन्ट में अपने आप को मजबूती से स्थापित किए हुए है। वहीं ब्राण्ड लवइट की बात करें तो यह डेकेडेन्ट चाकलेट एवं कन्फेक्शनरी प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज लेकर आता है, जो रिच मिल्की चाॅकलेट, स्वादिष्ट चाॅकलेट में लिपटे क्रंची वेफर्स, फ्रूट/ चाॅकलेट फ्लेवर की लाॅलीपाॅप, एक्लेयर्स, शुगर पैन्ड चाॅकलेट्स और चोको स्नैक्स के साथ कन्फेक्शनरी पोर्टफोलियो को मजबूत बनाता है।

इस अवसर पर राजीव कुमार, वाईस चेयरमैन, डीएस ग्रुप ने कहा, ‘‘डीएस ग्रुप पिछले कई सालों से कन्फेक्शनरी सेगमेन्ट में अपनी मौजूदगी को सशक्त बनाने पर ध्यान केन्द्रित कर रहा है। लवइट का अधिग्रहण हमारे कन्फेक्शनरी बास्केट को मजबूत बनाने और बेहतरीन फुटप्रिन्ट के साथ चाॅकलेट सेगमेन्ट में प्रवेश करने का सामरिक फैसला था। इस कदम के साथ हम अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार कर सकेंगे और नए उपभोक्ताओं एवं बाज़ारों तक अपनी पहुंच बढ़ा सकेंगे। एक ब्राण्ड के रूप में लवइट हमारे पोर्टफोलियो का पूरक है और इनोवेशन एवं प्रीमियम गुणवत्ता के हमारे कारोबार मूल्यों के अनुरूप है।’’

यह अधिग्रहण दक्षिणी भारत में हमारे फुटप्रिन्ट को बढ़ाने में मददगार होगा। इससे डीएस ग्रुप की मौजूदा प्रोडक्ट पेशकश का विस्तार होगा, जो पहले से नाॅन-चाॅकलेट कन्फेक्शनरी सेगमेन्ट में अग्रणी प्लेयर है। वहीं ब्राण्ड लवइट को देश भर में डीएस ग्रुप के सशक्त वितरण नेटवर्क का लाभ भी मिलेगा।

उपभोक्ताओं को आधुनिक एवं विशिष्ट प्रोडक्ट्स का अनुभव प्रदान करने के लिए द गुड स्टफ प्रा. लिमिटेड की स्थापना साल 2014 में की गई। कंपनी का टर्नओवर वित्तीय वर्ष 21-22 में तकरीबन रु 100 करोड़ था, जिसमें 90 फीसदी योगदान ब्राण्ड लवइट का था। डीएस ग्रुप उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए विभिन्न श्रेणियों में सफल ब्राण्ड्स का निर्माण जारी रखे हुए है, तथा ‘गुणवत्ता एवं इनोवेशन’ के दृष्टिकोण के साथ उनका भरोसा जीतने के लिए तत्पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *