हल्द्वानी हिंसा:16 दिन में 6 राज्यों में 5798 किमी दौड़ा अब्दुल मलिक, शरणदाताओं को नहीं छोड़ेगी UK पुलिस

16 दिन में बदले 4 राज्यों में आधा दर्जन ठिकाने, हल्द्वानी हिंसा के बाद ये था अब्दुल मलिक का ‘भागमभाग’ रूट, मददगारों पर होगा एक्शन

Abdul Malik revelations,Haldwani violence हल्द्वानी हिंसा मामले में मोस्ट वांटेड आरोपित अब्दुल मलिक 10 दिन की पुलिस रिमांड पर है. पुलिस रिमांड में अब्दुल मलिक से पूछताछ हो रही है. जिसमें अब्दुल मलिक ने गई अनावरण किये हैं.अब्दुल मलिक हिंसा के बाद कई राज्यों में रुका. इस दौरान कई लोगों ने उसे शरण दी. साथ ही भागने को गाड़ी भी उपलब्ध करवाई. पुलिस सब पर कार्रवाई की तैयारी में है.
हल्द्वानी(उत्तराखंड) 25 फरवरी 2024। : बनभूलपुरा हिंसा का मुख्य आरोपित अब्दुल मलिक को नैनीताल पुलिस शनिवार को पकड चुकी है. गिरफ्तारी के बाद कई अनावरण भी हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि अब्दुल मलिक ने घटना के बाद दिल्ली के अलावा गुजरात,मुंबई,चंडीगढ़ और भोपाल में शरण ली. ऐसे में अब नैनीताल पुलिस अब्दुल मलिक को शरण देने वाले लोगों की सूची तैयार कर रही है.

बताया जा रहा है कि पुलिस के पास अभी तक दो लोगों की पुष्ट सूचना मिली है जिन्होंने दो-दो दिन अब्दुल मलिक को अपने घर में रखा. उसे भागने को गाड़ी भी उपलब्ध कराई. पुलिस ने अब्दुल मलिक को 10 दिन की रिमांड पर लिया है. अब्दुल मलिक से पूछताछ हो रही है.

8 फरवरी को हुई हिंसा के बाद से अब्दुल मलिक भागा हुआ था. 16 दिन बाद पुलिस ने अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया. 16 दिन वह अलग-अलग जगह पर रहा. इन दिनों अब्दुल मलिक को जिसने शरण दी उसे मालूम था कि अब्दुल मलिक मोस्ट वांटेड है. उसके जगह-जगह पोस्टर लगे थे. उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी हो चुका था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. उसके बावजूद भी कुछ लोगों ने उसे शरण दी.

बताया जा रहा है कि हिंसा के दिन ही अब्दुल मलिक देहरादून पहुंच चुका था. दंगा भड़का वह भाग गया. अब्दुल मलिक से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि वह कहां-कहां रुका. उसे भागने को गाड़ी किसने उपलब्ध कराई. पूछताछ में अभी तक दो नाम सामने आए हैं. पुलिस जल्द ही इन लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले सकती है.

नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया मामले में अब्दुल मलिक से पूछताछ चल रही है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी कार्रवाई की जाएगी. अब्दुल मलिक को शरण देने और भागने में जिसने भी मदद की है उसे खिलाफ भी कार्रवाई होगी.बताया जा रहा है कि ऊंची पहुंच रखने वाले अब्दुल मलिक के कई राज्यों में उसके करीबी हैं.

16 दिन में 5798 किलोमीटर भागा अब्दुल मलिक, छह फरवरी को देहरादून में था…फिर गया दिल्ली

Haldwani Violence Mastermind: अब्दुल मलिक ने गिरफ्त में आने से पहले पुलिस को जमकर छकाया। पुलिस से बचने के लिए अब्दुल मलिक करीब 5798 किलोमीटर भागा। वह 16 दिन में छह राज्यों में गया।

मोस्टवांटेड अब्दुल मलिक ने गिरफ्त में आने से पहले पुलिस को जमकर छकाया। पुलिस से बचने के लिए अब्दुल मलिक करीब 5798 किलोमीटर भागा। वह 16 दिन में छह राज्यों में गया। देहरादून (उत्तराखंड) से दिल्ली, गुजरात, मुंबई (महाराष्ट्र), चंडीगढ़ (हरियाणा), भोपाल (मध्यप्रदेश) और फिर दिल्ली पहुंच गया। पुलिस ने शनिवार को उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।

अब्दुल मलिक को पकड़ने को पुलिस ने शुरू में छह टीम लगाई थीं, जो दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ही मलिक को ढूंढ़ती रहीं। मलिक जब पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा तो पुलिस ने अपने दायरे को अन्य राज्यों में फैलाया।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने टीमों की संख्या घटाकर तीन कर दी। इनमें एक टीम को दिल्ली से चंडीगढ़, दूसरी टीम को गुजरात से मुंबई और तीसरी टीम को दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों की निगरानी में लगाया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जैसे ही टीम अब्दुल मलिक के ठिकानों पर पहुंचती तो वह उससे पहले ही भाग निकलता।

वह एक जगह एक रात से अधिक नहीं रुक रहा था। वह हर रात अपना ठिकाना बदलता रहा। किसी भी दिन वह होटल में नहीं रुका। वह लगातार अपने करीबियों या अपनी प्रापर्टी में ही रुकता था। गुजरात में वह पुलिस के हाथ आने से आधा घंटा पहले ही निकल गया था। बताया जा रहा है कि अब्दुल मलिक छह फरवरी को देहरादून में था। इसके बाद दिल्ली था। पुलिस के हिसाब से वह करीब 5798 किलोमीटर भागा। वहीं पुलिस उसके पीछे करीब 12 हजार किलोमीटर दौड़ी। इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे दिल्ली से पकड़ लिया।
जमानत अर्जी पर लिखे पते से पुलिस के दिल्ली पहुंचने की चर्चा
शनिवार को अब्दुल मलिक ने तीन वकीलों के माध्यम से हल्द्वानी सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। सूत्र बताते हैं कि इस याचिका में अब्दुल मलिक का वर्तमान पता और एक दिल्ली का पता लिखा था। इस पते से ही पुलिस दिल्ली पहुंची और मलिक को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस ने अब्दुल मलिक को दिल्ली कहां से गिरफ्तार किया है अभी तक इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

शनिवार को तीन अधिवक्ताओं की ओर से हल्द्वानी सेशन कोर्ट में मलिक की अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की गई। इसमें पांच पेज की बेल एप्लीकेशन, छह बेल शपथपत्र, तीन पेज की स्टे एप्लीकेशन, स्टे एप्लीकेशन के 10 शपथ पत्र और 11 पेज का वकालतनामा कोर्ट में पेश किया गया था। 27 फरवरी को कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई की तारीख दी थी। यह सुनवाई एडीजे कोर्ट प्रथम में होनी थी। शनिवार की दोपहर जमानत अर्जी दाखिल हुई और शाम तक अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी की बात सामने आ गई।

अग्रिम जमानत याचिका में मलिक के स्थायी पते के साथ-साथ उसका वर्तमान पता भी डाला गया था। सूत्र बताते हैं कि इस पते से ही दिल्ली में मौजूद टीम ने उस पते से अब्दुल मलिक को धर दबोचा। अब्दुल मलिक के पकड़े जाने की सूचना भी सबसे पहले अब्दुल मलिक के वकीलों की तरफ से आई। शाम को पुलिस ने भी इसकी पुष्टि कर दी।

TAGGED:पुलिस रिमांड पर अब्दुल मलिक,हल्द्वानी हिंसा अपडेट न्यूज,अब्दुल मलिक के अनावरण
Abdul Malik On Police Remand
Haldwani Violence Update News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *