कांग्रेस के स्टार प्रचारक , राहुल ब्रिगेड के आरपीएन सिंह भी भाजपा में

RPN Singh: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को तगड़ा झटका, स्टार प्रचारक घोषित हो चुके आरपीएन सिंह भाजपा में हुए शामिल
एक दिन पहले ही उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारक घोषित किए गए आरपीएन सिंह भाजपा में शामिल हो गए।
नई दिल्ली 25 जनवरी। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए। एक दिन पहले ही वह उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस की तरफ से स्टार प्रचारक घोषित किए गए थे। उन्होंने दिल्ली में भाजपा कार्यालय में उत्तर प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली।
इस मौके पर आरपीएन सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का दिल है। जब उत्तर प्रदेश तरक्की करेगा तो देश भी तरक्की करेगा और पिछले सात साल में जिस तरह से केंद्र की योजनाओं को राज्य में लागू किया गया वो प्रशंसनीय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस बार भी एक बार पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बन रही है। सिंह के भाजपा में शामिल होने पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कांग्रेस बहुत मुश्किल लड़ाई लड़ रही है। इसके लिए दम, आत्मविश्वास और बहादुरी चाहिए। इसे कायरता से नहीं लड़ा जा सकता है। वो जहां भी जा रहे हैं उन्हें शुभकामनाएं।

आरपीएन सिंह को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का करीबी माना जाता है। आरपीएन सिंह पडरौना राजघराने से आते हैं जिनका इलाके में काफी प्रभाव है। वह 2009 में तत्कालीन पडरौना सीट से लोकसभा सांसद चुने जा चुके हैं और यूपीए- 2 सरकार में सड़क परिवहन, पेट्रोलियम और गृह राज्यमंत्री भी रह चुके हैं।

उधर, एक के बाद एक नेताओं के भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस लगातार कमजोर होती जा रही है। हाल ये है कि इसके पहले लड़की हूं लड़ सकती हूं कि पोस्टर गर्ल प्रियंका मौर्य भी भाजपा में शामिल हो गईं।

कांग्रेस की सोच पर उठाए सवाल, मोदी-योगी की तारीफ

आरपीएन सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर आज बीजेपी ज्वाइन कर ली. यहां आरपीएन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी की जमकर तारीफ की है

+RPN सिंह ने सुबह ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया था
+कांग्रेस ने कल ही RPN सिंह को उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए स्टार कैंपेनर बनाया था

आरपीएन सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर आज बीजेपी ज्वाइन कर ली. इस मौके पर आरपीएन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी-मुख्यमंत्री योगी की तारीफ की. वहीं उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर सवाल खड़े किए. दिल्ली स्थित बीजेपी के मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आरपीएन सिंह को बीजेपी की सदस्यता दिलाई.

बीजेपी ज्वाइन करने के बाद आरपीएन सिंह ने जेपी नड्डा के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,अमित शाह का धन्यवाद किया.वह बोले कि प्रधानमंत्री मोदी ने काफी कम समय में राष्ट्रनिर्माण का कार्य किया है.सिंह ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी ने कानून व्यवस्था में सुधार किया है. वह आगे बोले कि मैं पूर्वांचल से आता हूं जिसका मुझे गर्व है.यहां डबल इंजन की सरकार ने काफी विकास कार्य किए हैं.

आरपीएन सिंह ने कांग्रेस की सोच पर सवाल उठाए. वह बोले कि काफी लोग उनको पहले से कहते थे कि उनको बीजेपी में जाना चाहिए. वह बोले कि इस पर मैं यह कहना चाहूंगा कि देर आए दुरुस्त आए.
32 सालों तक मैं एक पार्टी में रहा ईमानदारी से, लगन से मेहनत की। परन्तु जिस पार्टी में इतने साल रहा अब वो पार्टी रह नहीं गई ना वो सोच रह गई जहां मैंने शुरूआत की थी।

भाजपा में शामिल होने के बाद बोले आरपीएन सिंह

इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अनुराग ठाकुर इस मौके पर मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी आरपीएन सिंह को स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कुशीनगर की पडरौना विधानसभा सीट से उतारने की तैयारी में है।
आरपीएन सिंह के साथ-साथ शशि वालिया (यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता, राजेंद्र अवाना (यूपी प्रदेश सचिव, कांग्रेस) ने भी बीजेपी ज्वाइन की.

आरपीएन सिंह के बीजेपी में जाने पर कांग्रेस नेताओं ने उन पर जमकर निशाना साधा है और कई तरह के आरोप भी लगाए. किसी ने कहा कि वह झारखंड में कांग्रेस को कमजोर कर रहे थे. वहीं किसी ने उनको डरपोक तक कहा.

कांग्रेस नेता अंबा प्रसाद ने आरपीएन सिंह पर तंज कसा और बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पिछल एक साल से ज्यादा से बीजेपी के साथ सांठ-गांठ कर आरपीएन सिंह झारखंड की कांग्रेस-जेएमएम सरकार को अपदस्थ कराने की कोशिश कर रहे थे. पार्टी नेतृत्व को लगातार इस बारे में आगाह भी किया गया था. इनके बीजेपी जाने से झारखंड का हर सच्चा कांग्रेसी खुश है.

आरपीएन सिंह के पार्टी छोड़ने पर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि जिन्हें बगैर परिश्रम राजनीति विरासत में मिली है, जो पारिवारिक पृष्ठभूमि के कारण राजनीति में हैं, वे भी जिनकी नजर में राजनीति “प्रोफेशनलिज्म” है. उनके दलबदल की चिंता बिल्कुल नहीं करनी चाहिए. क्योंकि, उनकी वैचारिक प्रतिबद्धताएं अवसर के साथ चलती हैं, बदलती रहती हैं.

सपा का कोई भी कार्यकर्ता आरपीएन सिंह को हरा देगा – मौर्य

स्वामी प्रसाद मौर्य से RPN सिंह के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद पडरौना से चुनाव लड़ने की चर्चा पर बात की गई. वह बोले कि समाजवादी पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता आरपीएन को पडरौना से हरा देगा. वह बोले कि आरपीएन के बीजेपी में आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

आरपीएन सिंह झारखंड कांग्रेस के इंचार्ज थे. क्या उनके जाने से कोई असर पड़ेगा? इसपर झारखंड कांग्रेस के प्रमुख राजेश ठाकुर ने कहा कि उनका जाना निराशाजनक है. इंचार्ज आते-जाते रहते हैं, कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने काफी सोचने के बाद ही फैसला लिया होगा. हम कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं, हम मरते दम तक यहीं रहेंगे. हमें लगता है उनका फैसला गलत है.

तृणमूल कांग्रेस से सांसद महुआ मोइत्रा ने RPN के बीजेपी में जाने पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा, ‘हेवीवेट’ या फिर ‘डेडवेट’? जिन्होंने दशकों से कोई सीट नहीं जीती है वह चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.

RPN सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया

आरपीएन सिंह के कांग्रेस छोड़ने पर पी चिंदबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने लिखा कि आरपीएन सिंह उस लज्जाजनक लिस्ट में शामिल हो गए जिसमें जितिन प्रसाद और ज्योतिरादित्य सिंधिया थे. दोनों ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की थी.

आरपीएन सिंह ने सुबह अपने ट्विटर हैंडल का बायो बदल दिया था. उन्होंने यहां से कोंग्रेस पार्टी से जुड़े पद की जानकारी हटाई थी. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भी भेज दिया था. सिंह ने ट्वीट किया कि आज, जब पूरा राष्ट्र गणतन्त्र दिवस का उत्सव मना रहा है, मैं अपने राजनैतिक जीवन में नया अध्याय आरंभ कर रहा हूं. जय हिंद.

बड़ी बात यह है कि कांग्रेस ने कल ही अपनी जो स्टार कैंपेनर वाली लिस्ट जारी की है. उसमें आरपीएन सिंह को भी शामिल किया गया है.

स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ लड़ेंगे आरपीएन सिंह?

RPN सिंह के बीजेपी में आने की चर्चा काफी समय से चल रही थी. RPN सिंहको बीजेपी स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कुशीनगर की पडरौना विधानसभा सीट से चुनाव लड़वा सकती है. बता दें कि आरपीएन सिंह पिछड़ी जाति सैंथवार-कुर्मी से हैं. पूर्वांचल में सैंथवार जाति के लोग अच्छी संख्या में है. कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया इसमें खास इलाके हैं. पूर्वांचल में आरपीएन सिंह का अपना भी मजबूत होल्ड है.

उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस ने सोमवार को ही पहले चरण के स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट जारी की है.10 फरवरी को होने वाले इस चुनाव के लिए कुल 30 नेताओं को स्टार कैंपेनर्स बनाया गया था.इसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गुलाम नबी आजाद,राज बब्बर,सचिन पायलट,कन्हैया कुमार का भी नाम शामिल है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 403 सीटों पर कुल सात चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा और इसकी शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से होगी. वहीं, दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी, चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी, 5वें चरण का मतदान 27 फ़रवरी, छठे चरण का मतदान 3 मार्च और 7 वें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *